12वीं पास करने के बाद सभी छात्रों का वह समय आता है जब उनको आगे की राह चुननी होती है। उनको अपने भविष्य को दिशा देने के लिए सही राह चुननी पड़ती है। इसलिए यह फैसला बहुत सलाह मशवरा करके सोच समझ के लेना पड़ता है। सभी छात्र अपनी ही स्ट्रीम में कैरियर बनाने की सोचते हैं। सबके मन में ये सवाल होता है की “12th के बाद क्या करे?“
अगर हम कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो कॉमर्स के छात्रों के पास कैरियर के अवसरों की कमी नहीं है लेकिन उसके लिए जरूरी है कि सही कोर्स का चुनाव किया जाए। कौन सा कोर्स चुना जाए इस संबंध में अगर कोई अच्छी सलाह दे तो कोर्स के चुनाव करने में सहायता मिल जाती है।
अगर आप science के students हैं तो आप हमारे दूसरे लेख “Science students 12th के बाद क्या करें?” को पढ़ सकते हैं।
इस लेख में हम आपको कॉमर्स छात्रों के लिए कुछ चुनिंदा कोर्स की जानकारी दे रहे हैं जिससे कि आपका किसी कोर्स को चुनने मैं आसानी हो। आशा करते हैं की हमारे इस लेख में दी गई जानकारी कॉमर्स के छात्रों के लिए मददगार साबित हो।
12th के बाद क्या करे? – कॉमर्स Students
- CA (Chartered Accountant) चार्टर्ड अकाउंटेंट
- CS (Company Secretary)
- CWA (Cost & Works Accountant)
- BBA (Bachelor of Business Administration)
- BMS (Bachelor of Management Studies)
- B.Com (Bachelor of Commerce)
- M.Com (Master of Commerce) Integrated
- BCA (Bachelor of Computer Application)
12वीं कॉमर्स के बाद लोकप्रिय कोर्स की संक्षिप्त जानकारी
1. चार्टर्ड अकाउंटेंसी CA (Chartered Accountancy): यह एक ऐसा कोर्स है जिससे कॉमर्स के छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट बंद कर आगे बढ़ सकते हैं। भारत में वाणिज्य के छात्रों में इसको को लेकर बहुत उत्सुकता है। इस कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 50 प्रतिशत अंको से 12 वीं पास होना जरूरी है। लेकिन इस कोर्स में आवेदन हम 12वी करते हुए कर सकते हैं।
इस कोर्स को पास करने के लिए निम्नलिखित तीन स्तरीय परीक्षा पास करनी होती है:
-
- CPT:- यह एक प्रारंभिक परीक्षा के जैसा है। यह परीक्षा सीए बनने के लिए पहले कदम जैसी है। सीए बनने के लिए प्रारंभ में यह परीक्षा पास करनी आवश्यक होती है।
- IPCC:- CPT परीक्षा पास करने के बाद दूसरा स्तर IPCC का होता है। इस स्तर को पास करने के लिए एग्जाम के हर विषय में 40% और औसत 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं। इसमें दो ग्रुप होते हैं (IPCC GROUP I, IPCC GROUP II), इन दोनों ग्रुपों की परीक्षा एक साथ भी दी जा सकती है और अलग-अलग भी दी जा सकती है।
- FINAL: IPCC में उत्तीर्ण होने के पश्चात फाइनल परीक्षा होती है। इस परीक्षा में भी दो ग्रुप होते हैं। सीए करने वाले छात्र इन दोनों ग्रुपों की परीक्षा एक साथ भी दी जा सकती है और अलग-अलग भी दी जा सकती है। फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में 40% और औसत 50% अंक लाने जरूरी होते हैं।इस परीक्षा के दोनों ग्रुप की परीक्षा के साथ साथ 3.5 साल की इंटर्नशिप भी पूरी करनी पड़ती है। इसके अलावा CA कोर्स के दौरान ही 100 घंटे की ITT (Information Technology Training) और 35 घंटे का Orientation Programme पूरा करना होता है।
-
- भारत में प्रमुख CA संसथान निम्नलिखित है
1. अकेडमी ऑफ कॉमर्स
2. पियरल कॉलेज, कोची
3. नॉर्थ इंडिया रीजनल काउंसिल आफ आईसीएआई
4. चाणक्य अकैडमी फॉर मैनेजमेंट एंड प्रोफेशनल स्टडीज
5. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
6. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनेंस एंड अकाउंट्स, पुणे - सीए बनने के बाद निम्नलिखित प्रकार की जॉब मिल सकती है।
1. बैंकर
2. फाइनेंशियल कंसलटेंट
3. टैक्सेशन कंसलटेंट
4. अकाउंटेंट
5. फाइनेंशियल मैनेजर
6. ऑडिटर, आदिसीए बनने के बाद कोई नौकरी करने के अलावा आप खुद सीए की प्रैक्टिस कर सकते हो।
- भारत में प्रमुख CA संसथान निम्नलिखित है
-
2. BBA, BMS, BBS, BBM: बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (Bachelor of Business Studies), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Bachelor of Management Studies), बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration), बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (Bachelor of Business Management) यह चारों कोर्स मिलते जुलते प्रोफेशनल कोर्स है।
इन कोर्सेज को पूरा करने के बाद दूसरे कोर्सों की तुलना में जोब मिलना आसान हो जाता है। इन चारों कोर्सों में बीबीए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यह कोर्स 3 वर्ष की अवधि का होता है। यह एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है। इस कोर्स में छात्रों को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बिजनेस ऑपरेशंस की ढांचागत बातों की जानकारी प्रदान की जाती है।
इस कोर्स के आखरी साल में छात्र को एक इंटर्नशिप करनी होती है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए यह जरूरी नहीं कि आपने 12वीं कॉमर्स से ही की हो, कोई आर्ट और साइंस स्ट्रीम वाला छात्र भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है। BBA निम्नलिखित दो प्रकार से की जा सकती है:
- BBA General: इसमें बिजनेस लो, इकोनॉमिक्स, डेटाबेस मैनेजमेंट, एकाउंटिंग, मैनेजमेंट, कंप्यूटर फंडामेंटल्स और कम्युनिकेशन स्किल आदि विषयों की पढ़ाई करवाई जाती है।
- BBA Specialization: इस कोर्स में उस विषय पर सर्वाधिक जोर डाला जाता है इस विषय में आप स्पेशलाइजेशन करना चाह रहे हो।
कुछ महत्वपूर्ण बीबीए स्पेशलाइजेशन कोर्स निम्नलिखित है:
- बीबीए इन मार्केटिंग (BBA in Marketing)
- बीबीए इन अकाउंटिंग (BBA in Accounting)
- बीबीए इन एंटरप्रेन्योरशिप (BBA in Entrepreneurship)
- बीबीए इन ग्लोबल बिजनेस (BBA in Global Business)
- बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस (BBA in International Business), आदि
इस कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ कॉलेजों में मेरिट को आधार माना जाता है, जबकि कुछ बड़े और अच्छे कॉलेजों में इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। भारत में विभिन्न विश्वविद्यालयों में बीबीए के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं, जैसे: NPAT, FEAT, UGAT, BHU UET, IPMAT, AUMAT
विदेश में पढ़ाई करने के लिए इंग्लिश भाषा टेस्ट, जैसे – TOEFL और IELTS के अंक आवश्यक हैं।
बीबीए करने के बाद आपके पास चुनने के लिए बहुत सारे कैरियर के अवसर होते हैं। बीबीए करने के पश्चात आपको निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल मिल सकती हैं:
- फाइनेंशियल एनालिस्ट (Financial Analyst)
- फाइनेंस मैनेजर (Finance Manager)
- बिजनेस कंसलटेंट (Business Consultant)
- एचआर मैनेजर (HR Manager)
- रिसर्च एनालिस्ट (Research Analyst)
- मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager)
विदेश में बीबीए करने के लिए टॉप के विदेशी विश्वविद्यालय नीचे दिए गए हैं:
- लंदन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (London School of Business)
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University)
- बोक्कोनी यूनिवर्सिटी (Bocconi University)
- हावर्ड यूनिवर्सिटी (Howard University)
- कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University)
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University)
- पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी (Pennsylvania University)
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology)
- लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस (London School of Economics and Political Science)
- INSEAD
भारत में बी बी ए का कोर्स करने के लिए टॉप के विश्वविद्यालय निम्नलिखित हैं:
- IIM रोहतक
- आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, हैदराबाद (ICFAI Business School, Hyderabad)
- एलाइंस यूनिवर्सिटी बेंगलुरू (Alliance University, Bangalore)
- NMIMS Deemed to be University
- आईसीएफएआई फाऊंडेशन फॉर हायर एजुकेशन, हैदराबाद (ICFAI Foundation for Higher Education, Hyderabad)
- के एस ओ एम, भुवनेश्वर (KSOM, Bhuvneshwar)
- जैन यूनिवर्सिटी (Jain University)
- एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल, नोएडा (Amity Global Business School, Noida)
- जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (Jamia Milia University)
- निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद (Nirma University, Ahmedabad)
3. Com (Bachelor of Commerce): बारहवीं कक्षा कॉमर्स से करने के बाद बी कॉम भी सर्वाधिक लोकप्रिय कोर्सेज में से एक है। यह कोर्स एक अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है जिसकी अवधि 3 वर्ष की होती है। बीकॉम के अंतर्गत टैक्सेशन, बैंकिंग, इकोनॉमिक्स, एडमिनिस्ट्रेशन, कंपनी लो, कॉस्ट अकाउंटिंग, बिजनेस लो, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन और इनकम टैक्स आदि विषयों की पढ़ाई करवाई जाती है। बीकॉम का कोर्स निम्नलिखित तीन प्रकार से किया जा सकता है:
- B. Com General
- B. Com Hons.
- B. Com LLB
B.Com में एडमिशन के लिए कुछ कॉलेज मेरिट को आधार मानते हैं तो, कुछ बड़े लोकप्रिय कॉलेजों में इस कोर्स के लिए एंट्रेंस परीक्षा होती है। विदेश में यह कोर्स करने के लिए IELTS, TOEFL में अंक लाने आवश्यक होते हैं। B.Com करने के बाद आपको निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल ऑफर की जा सकती है:
- Auditor
- Finance Planner
- Accountant
- Investment Analyst
- Economist
- Accountant Executive
- Portfolio Manager
- Finance Manager
- Finance Controller
- Statistician
- Tax Consultant
- Finance Consultant
- Tax Auditor
- Stock Broker, etc.
B.Com करने के लिए कुछ लोकप्रिय भारतीय विश्वविद्यालयों के नाम निम्नलिखित हैं:
- Chandigarh University
- Shri Ram College Of Commerce, Delhi University
- Hansraj College, New Delhi
- Woman Shri Ram College, Delhi University
- Jain University, Bangalore
- Loyola College, Chennai
- Madras Christian College, Chennai
- Saint Xavier’s College, Mumbai
- Hindu College, New Delhi
B.Com करने के लिए कुछ विदेशी यूनिवर्सिटी के नाम निम्नलिखित हैं:
- Texas University, Ostin
- Washington University, Saint Luis
- Michigan University
- Notre Dem University
- Pennsylvania University
- Massachusetts University
4. B.Com LLB: यह कोर्स एक इंटीग्रेटेड कोर्स है। इस कोर्स में दो कोर्स सम्मिलित है। जैसा कि इस कोर्स के नाम से ही पता चल रहा है कि इस कोर्स में बीकॉम और एलएलबी दोनों कोर्स शामिल है। इस कोर्स की अवधि 5 वर्ष है। अगर किसी भी छात्र की रूचि कानून की पढ़ाई में है तो यह कोर्स एक अच्छा विकल्प है।
इस कोर्स में एडमिशन के लिए CLAT या फिर राज्य स्तर का लॉ एंट्रेंस टेस्ट आधार होता है। अगर हम सिर्फ एलएलबी के कोर्स के चर्चा करें तो यह एक स्नातक स्तर का लॉ कोर्स है, जिसमें ग्रेजुएशन के पश्चात CLAT या इसके जैसे अन्य कोई टेस्ट देकर एडमिशन ले सकते हैं।
B.Com LLB कोर्स के लिए कुछ भारतीय कॉलेज निम्नलिखित हैं:
- बीएमएस कॉलेज ऑफ लॉ, बेंगलुरु (BMS College of Law, Bangalore)
- यूपीईएस, देहरादून (UPES, Dehradun)
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर (Lovely Professional University, Jalandhar)
- सेंट जोसेफ लॉ कॉलेज, बेंगलुरु (Saint Joseph Law College, Bangalore)
- एमआईटी डब्ल्यूपीयू स्कुल ऑफ लॉ, पुणे (MIT WPU School of Law, Pune)
- स्कूल ऑफ लो – गीतम यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम (School of Law – Gitam University, Vishakhapatnam)
- एमिटी लॉ स्कूल, नोएडा (Amity Law School, Noida)
- क्रिस्तु जयंती कॉलेज ऑफ लॉ, बेंगलुरु (Kristu Jayanti College of Law, Bangalore)
B.Com LLB वाला कोर्स करने के पश्चात आपको निम्नलिखित जॉब प्रोफाइल मिल सकती है:
- सब मजिस्ट्रेट (Sub Magistrate)
- एडवोकेट (Advocate)
- लीगल मैनेजर (Legal Manager)
- एचआर मैनेजर (HR Manager)
- लीगल एडवाइजर (Legal Advisor)
12वीं कॉमर्स (गणित के बिना) के बाद क्या कोर्स कर सकते हैं?
- B. Com (Bachelors of Commerce)
- BMS (Bachelors of Management Studies)
- Bachelors in Travel and Tourism
- Bachelors in Hotel Management
- BBA (Bachelors of Business Administration)
- Bachelors in Hospitality
- C.S. (Company Secretary)
- C.A. (Chartered Accountancy)
- C.W.A. (Cost and Works Accountant)
- Bachelors in Event Management
- Bachelor of Journalism
- Bachelor of Foreign Trade
- B. Sc. Animation and Media
- BBA LLB
- BA LLB
- Bachelor of Arts
- BBS (Bachelor of Business Studies)
- Bachelor of Vocational Studies
- B. A. Hons.
- Bachelor of Social Work
- B. Ed (Bachelor of Education)
- Bachelor of Interior Designing
12वीं कॉमर्स (गणित के साथ) के बाद क्या कोर्स कर सकते हैं?
- B. Com
- B. Com Hons.
- B. Sc. (Applied Mathematics)
- B. Sc. (Statistics)
- B. Sc. Hons.
- B. E. (Bachelor of Economics)
- B. C. A. (Bachelor of Computer Applications)
- BIBF (Bachelor of International Business and Finance)
- B. F. A. (Bachelor of Finance and Accounting)
- BJMC (Bachelor of Journalism and Mass Communication)
- C. A. (Chartered Accountancy)
- C.S. (Company Secretary)
- C.W.A. (Cost and Works Accountant)
12वीं कॉमर्स के बाद कोनसे क्रिएटिव कोर्स कर सकते हैं?
- Bachelor of Fine Arts
- Bachelor of Elementary Education
- Air Hostess Training Courses
- B.Des Fashion Designing
- B.Des Interior Designing
- Bachelor of Journalism and Mass Communication
- B.Des Game Design
- Jewellery Designing Courses
- Performing Arts Courses
- Animation and Multimedia Courses
- Bachelor of Event Management
- Culinary Arts Courses
- Bakery and Confectionery Courses
- Performing Arts Courses
12वीं कॉमर्स के बाद कोनसे डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं?
- Diploma in Industrial Safety
- Diploma in Yoga
- Diploma in Fashion Designing
- Diploma in Retail Management
- Diploma in Accounting & Finance
- Diploma in Financial Accounting
- Diploma in Advanced Accounting
- Diploma in Physical Education
- Diploma in Banking & Finance
- Certified Management Accountant
- Diploma in Management
- Diploma in Digital Marketing
- Diploma in Fashion Designing
12वीं कॉमर्स के बाद कोनसे प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं?
- GST Course
- Income Tax Course
- C.A. (Chartered Accountancy)
- C.S. (Company Secretary)
- SAP Fico Course
- Tally Course
- Accounting & Taxation Course
- BA LLB
- Bachelor of Commerce (B.Com)
- Bachelor of Business Administration (BBA)
- Master of Commerce (M.Com) Integrated
- Master of Business Administration (MBA) Integrated
- Bachelor of Business Management
- Cost & Works Accountant (C.W.A.)
- Content Marketing
- Journalism and Mass Media
- Photography Courses
- Animation Courses
- Bachelor of Hospitality Management
- Bachelor of Computer Application
- Performing Arts Courses
- Digital Marketing
- BBA LLB Integrated Course