रविवार, सितम्बर 24, 2023

5 मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला App

- Advertisement -

अगर आपके मोबाइल की आवाज़ भी कम है तो आज इस पोस्ट (मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला App) में दी गई चार Apps आप को मदद कर सकती है और आपके मोबाइल की आवाज़ बढ़ा सकती है।

अक्सर ऐसा देखा जाता है की जब एंड्रॉयड मोबाइल पुराना होता है तो उसके साथ मोबाइल का प्रदर्शन (Performance) भी घटना शुरू हो जाती है जिसमें मोबाइल की स्पीड के साथ साथ मोबाइल की आवाज़ भी घट जाती है और फ़ोन के स्पीकर से पहले के मुक़ाबले कम सुनाई देता है।

इन सभी समस्याओं के साथ साथ ही मोबाइल की स्पीड कम होना और बैटरी का कम चलना एक आम बात है। लेकिन इस पोस्ट में हम मोबाइल की अवधि बढ़ाने वाले ऐप के बारे में बात करेंगे और इन एप्स की मदद से आप ऐसे मोबाइल की भी आवाज़ बढ़ा सकते हैं जिनसे म्यूज़िक सुनने के लिए हेड फ़ोन की ज़रूरत पड़ती है।

ज़रूर देखें: 21 फोटो बनाने वाली Apps

- Advertisement -

मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाला App

मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला App

गूगल प्ले स्टोर पर अनेकों मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाले app मिल जाएँगे, इनमें से कुछ ऐसी app हैं जिनको उपयोग करके आप मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने के साथ साथ बेस (Bass) को भी बढ़ा सकते हैं, और equalizer का विकल्प भी मिलता है।

1. Bass Booster & Equalizer

Bass Booster & Equalizer बेहतरीन ऐप जो आपके मोबाइल बढ़ाने वाला एक बेहतर ऐप है ये हैं आपके म्यूज़िक सुनने के भावों को और अधिक बढ़ावा देगा। इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल और बढ़ाने के साथ बेस (Bass) को भी बढ़ा सकते हैं।

Bass Booster & Equalizer app में आपको stereo surround sound effect, five band equalizer और Bass Booster & Equalizer मिलता है, जिसकी मदद से आप मोबाइल की आवाज़ बढ़ने के साथ-साथ अपना म्यूज़िक सुनने के अनुभव को और अच्छा और अपने मुताबिक़ कर सकते हैं।

2. Extra Volume Booster – loud sound speaker

अगर आप म्यूज़िक speaker की कम आवाज़ के साथ साथ फ़ोन कॉल स्पीकर की कम आवाज़ बढ़ाना चाहते हैं, तो ये app आपकी मदद करेगा।

- Advertisement -

इस aap में आपको आवाज़ को बढ़ाने के विकल्प मौजूद हैं, और आप speaker की आवाज़ को बढ़ाने के अलावा bass, virtualizer और Equalizer का उपयोग करके बढ़िया और तेज म्यूज़िक का आनंद उठा सकते हैं। जिसमें आपको कॉल स्पीकर की आवाज़ बढ़ने का भी विकल्प है, जो आपके फ़ोन सुनने के अनुभव को और बढ़ा देगा।

3. Volume Booster GOODEV

GOODEV App में आपको सिर्फ़ मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है, इस आप के साथ आप bass, virtualizer और Equalizer जैसे feature का उपयोग नहीं कर सकते।

लेकिन ये एक बहुत ही lightweight Volume Booster app है जो आपके मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने में मदद करेगी।

4. Bass Volume Booster-Equalizer

यह एक कमाल की आप है जिसमें आप अपने मोबाइल की आवाज़ को बढ़ने के साथ music effects भी चुन सकते हैं। इस app  में आपको Music Equalizer and bass booster & Virtualizer भी मिलता है जो आपके music सुनने के अनुभव को बाधा डेटा है।

आपके experience को बढ़ने के लिए इसमें 3D Virtualizer effects भी दिया गया है।

5. VLC Media Player – For Videos

आपने VLC Media Player का नाम तो सुना ही होगा। ये Video play करने के लिए सबसे अच्छे apps में से एक है। अगर आप अपने मोबाइल में Video, या Movies आदि download करके देखते हैं, तो ये app उस विडीओ की आवाज़ को बढ़ने में बहुत कारगर साबित होगी।

VLC media प्लेअर के साथ Video देखने पर आपको आवाज़ को boost करने का ऑप्शन मिलेगा। आम तौर पर हमारे मोबाइल या किसी भी device में 100% volume का option होता है, और हम 100% से ज़्यादा आवाज़ नहीं बढ़ा सकते, लेकिन VLC media प्लेअर के साथ आप अपनी Video की Volume की 200% तक बढ़ा सकते हैं।

मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला App के नुक़सान

  • स्पीकर का ख़राब होना – मोबाइल निर्माता कम्पनी अपने मोबाइल के सभी भागों को उनकी क्षमता जाँच कर मोबाइल में उपयोग करती है। अगर किसी प्रकार की app मोबाइल में इंस्टॉल करके उनकी क्षमता से ज़्यादा उपयोग में लाया जाता है तो वह ख़राब हो सकते हैं। इसी प्रकार से इन app के उपयोग से आपके मोबाइल से speaker फट सकते हैं, इसीलिए मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाले apps का ध्यान से उपयोग करना चाहिए।
  • कानों पर बुरा असर – इन मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला App का उपयोग आप आवाज़ को ज़्यादा करने के लिए कर सकते हैं, लेकिन कभी भी लगातार ज़्यादा आवाज़ नहीं सुननी चाहिए, क्योंकि इससे हमारी सुनने की क्षमता पर बुरा प्रभाव पद सकता है।
  • बैटरी का ज़्यादा उपयोग – मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला App के उपयोग से speaker अपनी क्षमता से ज़्यादा काम करते हैं, जिस वजह से आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ़ पर बुरा असर पद सकता है और बैटरी जल्दी खतम हो सकती है। वैसे इतना ज़्यादा असर नहीं होता लेकिन तेज आवाज़ और कम आवाज़ की तुलना में ज़्यादा आवाज़ होने पर मोबाइल की बैटरी जल्दी खतम होती है।

मोबाइल की आवाज बढ़ाने के लिए कुछ और उपाय

जब हमारा मोबाइल फ़ोन पुराना हो जाता है तो स्पीकर से कम आवाज़ आना शुरू हो जाता है इसके कई अलग अलग कारण हो सकते हैं जिनमें से स्पीकर का ख़राब होना या स्पीकर पर धूल का जमना आम है इसीलिए इनके लिए आप ये उपाय कर सकते हैं।

स्पीकर से धूल हटाना

प्रतिदिन मोबाइल का उपयोग करने से मोबाइल के स्पीकर पर धूल की एक परत चढ़ जाती है, जो स्पीकर की आवाज़ को अवरोधित कर देते हैं।

समय समय पर हवा के प्रेशर से, मोबाइल cleaner brush से, या पेट्रोल से स्पीकर को साफ़ करना चाहिए, जिस से स्पीकर पर धूल नहीं जमती, और पुराने फ़ोन के स्पीकर की आवाज़ नए जैसे रहती है।

स्पीकर बदलना

स्पीकर का ख़राब होना भी स्पीकर की कम आवाज़ का कारण हो सकता है, अगर बताए गए मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला App से स्पीकर की आवाज़ नहीं बढ़ती है तो आप अपने फ़ोन की जाँच सर्विस सेंटर पर करवाएँ। ज़रूरत होने पर मोबाइल के स्पीकर को बदलवा लें। कभी भी सस्ते के चक्कर में बेकार स्पीकर ना लगवाए और हमेशा असली स्पीकर अपने फ़ोन में लगवाएँ।

मोबाइल के स्पीकर ख़राब होने से कैसे बचाएँ ?

  • समय समय पर स्पीकर पर जमी धूल को साफ़ करें।
  • हमेशा तेज आवाज़ में म्यूज़िक ना बजाएँ, जिससे स्पीकर ख़राब हो सकते हैं।
  • स्पीकर के बेस (Bass) को ज़्यादा ना रखें।
  • धूल भारी जगह से फ़ोन को दूर रखें।
  • मोबाइल के स्पीकर को पानी के सम्पर्क से दूर रखें।
  • स्पीकर को पिन या नुकीली चीज़ से साफ़ ना करें।

आपने जाना

मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला App के बारे में आपने आज जाना और ये भी जाना की अपने मोबाइल के स्पीकर को ख़राब होने से कैसे बचाएँ। आपको ये पोस्ट कैसी लगी ये हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएँ और अगर कोई ओर मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला App इस लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं तो भी आप हमें बता सकते हैं।

हिंदी डेटा पर आने के लिए आपका धन्यवाद!

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम