शनिवार, सितम्बर 23, 2023

Bilacad m tablet uses in hindi – लाभ, नुकसान, उपयोग

- Advertisement -

Bilacad M टेबलेट को बाईल्सटीन 20 एमजी (Bilastine 20 mg) और मोंटेलुकास्ट 10 एमजी (Montelukast 10mg) दवाओं को मिलाकरम, कैडिला फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कंपनी (Cadila Pharmaceuticals Ltd.) द्वारा बनाया गया है। यह दवा मुख्य रूप से एलर्जी की समस्या के निदान के लिए उपयोग की जाती है।

बिलाकैड एम टेबलेट के उपयोग (Bilacad M tablet uses in Hindi)

Bilacad m tablet uses in hindi

Bilacad M दवा को नाक बहने, नाक रुकने, अधिक छींक आना, आंखों में जलन, आंखों से पानी आने, मौसमी एलर्जी, खुजली और सूजन होने जैसी समस्याओं में उपयोग कर सकते हैं। इस दवा को मौसमी बुखार और एलर्जी राइनाइटिस में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह दवा हमारी देह में मौजूद एलर्जी के लक्षणों को पैदा करने वाले पदार्थों की मात्रा को कम करके हमारे शरीर को राहत पहुंचाने का कार्य करती है। यह दवा अस्थमा की समस्या में भी इस्तेमाल की जाती है।

हमें यह दवा लक्षणों के दिखने पर या डॉक्टर के निर्देशानुसार ही इस्तेमाल करनी चाहिए। इस दवा की खुराक रोग की गंभीरता, रोगी की उम्र और रोग के प्रकार के आधार पर निर्धारित की जाती है। इसलिए बिना डॉक्टर के परामर्श के किसी भी व्यक्ति की सलाह पर दवा नहीं लेनी चाहिए।

- Advertisement -

Bilacad M टेबलेट की सामग्री

मोंटेलुकास्ट 10 एमजी (Montelukast 10 mg)
बाईल्सटीन 20 एमजी (Bilastine 20 mg)

Bilacad M टेबलेट के विकल्प के रूप में ली जाने वाली दवाएँ

  • Billargic M
  • Montair 10
  • Aeromont B
  • Bilagra M
  • Bilamont
  • Mastowell M
  • Ata Mont
  • Mlife
  • Monteluke LC
  • Romilast 10mg
  • Maxtine M 20mg
  • Belatin M
  • Bilavel
  • Bilkro M
  • Wodolast M 20mg
  • Drownil M
  • Bilafav
  • Montek 5
  • Telekast 5 Chewable
  • Montina 5

Bilacad M टेबलेट कैसे काम करती है?

जैसा कि इस दवा के बारे में उपरोक्त वर्णित है, यह दवा 2 दवाओं के मिश्रण से बनी है, जिनका नाम है बाईल्सटीन और मोंटेलुकास्ट। इस दवा में मौजूद मोंटेलुकास्ट, ल्यूकोट्रीयन नामक एक रासायनिक संदेशवाहक के कार्य में बाधा उत्पन्न करके एलर्जी के लक्षणों को दूर करने और अस्थमा से राहत पाने के लिए शरीर के वायुमार्गों में सूजन को कम करने में मदद करती है। इसके अलावा इस दवा में मौजूद बाईल्सटीन जो कि एक एंटीहिस्टामाइन दवा है यह हमारे शरीर में मौजूद केमिकल मैसेंजर, जिसको हम हिस्टामाइन कहते हैं के प्रभाव को कम करके हमें एलर्जी के लक्षण से राहत प्रदान करती है।

Bilacad M टेबलेट किन रोगों में उपयोग होती है?

  • परागज ज्वर
  • नाक बहना
  • सुजन
  • मौसमी एलर्जी
  • खुजली
  • आँखों में जलन
  • नाक रुकना
  • अस्थमा
  • राइनाईटीस
  • आँखों से पानी आना

Bilacad M टेबलेट के दुष्प्रभाव

हर दवा के कुछ न कुछ सामान्य दुष्प्रभाव होते ही हैं। इसी प्रकार इस दवा के भी कुछ सामान्य दुष्प्रभाव हैं। दुष्प्रभाव अगर सामान्य रहे तो डरने की आवश्यकता नहीं है, अगर हम नियमित रूप से डॉक्टर के निर्देशानुसार दवा लेते रहेंगे तो इस दवा के जो भी सामान्य दुष्प्रभाव होंगे, अपने आप ही कम होकर खत्म हो जाएंगे। लेकिन अगर दुष्प्रभाव असामान्य हुए अर्थात लंबे समय तक दुष्प्रभाव कम ना हों या ज्यादा होने लगें तो हमें स्थिति बिगड़ने से पहले ही डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए। Bilacad M के निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते हैं:

  • चक्कर आना
  • सिर दर्द
  • थकावट महसूस होना
  • मितली आना
  • तन्द्रा

इस दवा को इस्तेमाल करने के दौरान अगर दुष्प्रभावों के लक्षण असामान्य लगे तो जितना जल्दी हो सके डॉक्टर से परामर्श करें।

- Advertisement -

Bilacad M का सेवन कैसे करें?

किसी भी दवा की खुराक (Dose) रोग की गंभीरता, रोगी का स्वास्थ्य और चिकित्सा इतिहास, रोगी की आयु जैसे अन्य कारकों को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती है। इसलिए इस दवा की खुराक भी डॉक्टर से सलाह करके डॉक्टर के निर्देशानुसार ही नियमित रूप से लेनी चाहिए। हमें इस दवा की खुराक डॉक्टर के द्वारा बताई गई मात्रा से कम या ज्यादा नहीं लेनी चाहिए। हमें बिना डॉक्टर से परामर्श करें किसी अन्य व्यक्ति की सलाह पर या फिर अपनी इच्छा से दवा खरीद कर उसका सेवन नहीं करनी चाहिए।

सामान्यतः इस दवा को हम बिना कुचले, तोड़े या चबाए हम इसको निंगल कर सेवन कर सकते हैं। एक व्यस्त के लिए दिन में एक बार, एक टेबलेट को, खाने के बाद में या पहले लिया जा सकता है। लेकिन बेहतर रहेगा की दवा को हम दैनिक रूप से तय समय पर ही सेवन करें।

Bilacad M के अन्य दवाओं के साथ दुष्प्रभाव

अगर हम यह दवा सेवन करने से पहले किसी रोग से ग्रस्त हैं और यदि कोई और दवा भी पहले से सेवन कर रहे हैं तो इसकी जानकारी हमें डॉक्टर को इस दवा के सेवन करने से पहले देनी चाहिए।

इस दवा के सेवन करने के दौरान भी अगर आपको कोई और रोग हो जाता है और आपको इस दवा के साथ कोई और दवा भी इस्तेमाल करनी है तो उस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें। क्योंकि इस दवा के अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं। हमारे शरीर को बाद में किसी और समस्या को ना झेलना पड़े इसलिए हमें इस दवा के साथ किसी भी अन्य दवा के इस्तेमाल करने के बारे में डॉक्टर से सलाह अवश्य करनी चाहिए। क्योंकि कुछ दवाएं ऐसी है जिनके साथ इस दवा का इस्तेमाल करने से इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

निम्नलिखित दवाओं के साथ बिलाकैड एम (Bilacad M) टेबलेट के दुष्प्रभाव हो सकते हैं:

  • Voritek 200mg injection
  • Amlip 5 tablet
  • Synthivan tablet
  • Sectral 200mg tablet
  • Calaptin 40 tablet
  • Erythromycin
  • Forecox tablet
  • Gardental syrup 100ml
  • Acebutolol 200mg capsule
  • Tegrital 400
  • Voritrol tablet
  • Angizem CD 90mg
  • Pirfetab tablet
  • Akurit 3
  • Eptoin 300 ER
  • Epsolin ER 300
  • Pirfenidone
  • Zeptol CR 300
  • Danclear cream 
  • KZ Soap

किन स्थितियों में बिलाकैड एम (Bilacad M) इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए

  • कुछ बिमारियाँ और कुछ स्थितियां ऐसी हैं जिनमें हमें यह दवा इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। इससे हमें इस दवा के दुश्प्रभावों को झेलना पड़ सकता है। अगर आपको यह दवा इस्तेमाल करने से पहले या इस दवा के इस्तेमाल करने के बाद कोई और बिमारी हो जाती है तो, इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।
  • अगर किसी का शरीर अतिसंवेदनशील है, तो उसे यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
  • ड्राइविंग करते समय इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके दुष्प्रभाव के लक्षण होने से कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।
  • गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिला को इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करनी चाहिए।
    यह दवा उपयोग करने से पहले या बाद में शराब नहीं पीनी चाहिए।
  • अगर किसी को यकृत, हृदय या गुर्दे से सम्बंधित कोई रोग है तो उसे यह दवा सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करनी चाहिए।

बिलाकैड एम (Bilacad M) से सम्बंधित कुछ ख़ास तथ्य

  • बिलाकैड एम खरीदते समय इसके लेबल पर एक्सपायरी तिथि अवश्य देख लें।
  • इस दवा को लेबल पर दिए गए निर्देशों के आधार पर ही स्टोर करें।
  • अगर बिलाकैड एम दवा की कोई खुराक लेने से भूल जाते हैं तो, इसके ध्यान आते ही खुराक का सेवन कर लेना चाहिए। अगर दूसरी खुराक लेने का समय नजदीक होने पर भूली हुई खुराक की याद आती है तो, वह खुराक ना लें।
  • अगर बिलाकैड एम दवा की ओवरडोज हो जाती है तो, स्वयं उल्टी करने की कोशिश करें या फिर जितना जल्दी हो सके किसी डॉक्टर से संपर्क करें।
  • यह दवा बाथरूम या किसी नमी वाली जगह पर ना रखें।
  • बिलाकैड एम दवा को बच्चों और पशुओं की पहुंच से दूर रखें।
  • इस दवा को धुप से दूर, कोई सुखी और ठंडी जगह पर ही रखें।
  • बिलाकैड एम दवा के इस्तेमाल करने के बाद भी अगर यह दवा बच जाती है तो या फिर इस दवा के एक्सपायर हो जाने की स्थिति में किसी मेडिकल स्टोर या डॉक्टर की सलाह से नष्ट करें। इस दवा को नालियों में ना फेंके। इससे हमारे पर्यावरण को नुकसान होता है।
Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम