शनिवार, सितम्बर 23, 2023

Dulcoflex tablet uses in hindi – डल्कोफ्लेक्स के उपयोग

- Advertisement -

डल्कोफ्लेक्स (Dulcoflex) के उपयोग

Dulcoflex tablet uses in hindi: मुख्य तौर पर इस टेबलेट का इस्तेमाल हम कब्ज की समस्या में करते हैं। इसके अलावा यह टेबलेट गर्भावस्था के दौरान कब्ज, सर्जिकल ऑपरेशन करने से पहले पेट को साफ़ करने के लिए, आंत के सिंड्रोम के लिए, सूखे मल की समस्या और मल को त्यागने की समस्या में भी इस टेबलेट का इस्तेमाल हम करते हैं।

Dulcoflex tablet uses in Hindi, Dulcoflex

डल्कोफ्लेक्स दवा की जानकारी

डल्कोफ्लेक्स (Dulcoflex) एक Laxative (चेचक) वर्ग की दवाओं में से एक है। यह टेबलेट कब्ज, गैस, पेट दर्द और मल का जमना या सख्त होना जैसी बीमारियों के उपचार के लिए इस्तेमाल होती है। यह बिना डॉक्टर की पर्ची के भी मेडिकल स्टोर से मिल सकती है। लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लें। निर्जलीकरण की स्थिति में इसका सेवन करने से बचना चाहिए।

डल्कोफ्लेक्स कैसे काम करती है

इस दवा का प्रमुख सक्रिय तत्त्व बिसाकोडायल (Bisacodyl) है जो आंत की मांसपेशियों के लिए जल की मात्रा को बढ़ा देता है जिससे आंत की मांसपेशियों को आराम मिलता है। जल की अधिकता से मल नर्म हो जाता है जिससे मल को आसानी से बिना दर्द और तकलीफ के त्यागने में आसानी होती है।

डल्कोफ्लेक्स (Dulcoflex) की खुराक

किसी भी दवा की खुराक बीमारी की गंभीरता, बीमारी की अवधि, बीमार मनुष्य की उम्र और बीमार मनुष्य के पहले से चल रहे किसी उपचार को ध्यान में रख कर तय की जाती है। सब परिस्थितियाँ सामान्य रहने की स्थिति में निम्नलिखित खुराक की जा सकती है, लेकिन फिर भी इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से विचार विमर्श अवश्य करें:

- Advertisement -
  • 2 से 12 वर्ष की आयु वर्ग के लिए: खाने से पहले, एक बार, अधिकतम मात्रा 5mg की टेबलेट मुंह के माध्यम से चिकित्सक द्वारा बताई गई अवधि तक लें।
  • 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए: खाने से पहले, दिन में एक बार, अधिकतम मात्रा 15mg की टेबलेट मुंह के माध्यम से चिकित्सक की बताई गई अवधि तक लेते रहें।

डल्कोफ्लेक्स (Dulcoflex) के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव

हर टेबलेट के कुछ दुष्प्रभाव होते हैं वैसे भी इस दवा के भी कुछ दुष्प्रभाव हैं। नीचे इस दवा से होने वाले कुछ दुष्प्रभाव दिए गए हैं। इनके लक्षण अगर आपको नजर आयें तो उसी समय इस दवा का सेवन रोक देन और तुरंत किसी नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें:

  • थकान (Tiredness)
  • ज्यादा नींद आना (Hypersomnia)
  • नींद ना आना (Sleeping Sickness)
  • उल्टी आना (Vommitting)
  • चक्कर आना (Dizziness)
  • दिल की धड़कन तीव्र हो जाना (Rapid Heartbeat)
  • सूजन (Swelling)
  • मतली आना (Nausea)
  • दस्त होना (Loose Motion)
  • डीहाइड्रेशन

किन दवाओं के साथ डल्कोफ्लेक्स टेबलेट का सेवन ना करें

डल्कोफ्लेक्स (Dulcoflex) टेबलेट का सेवन कर रहे हैं और आपको कोई और बिमारी भी हो जाये और आपको उसके उपचार के लिए दवाई लेनी हैं तो पहले अपने चिकित्सक से सलाह करें क्योंकि डल्कोफ्लेक्स के साथ कुछ दवाइयों का सेवन सेवन करने से उसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं। निम्नलिखित टेबलेट के साथ डल्कोफ्लेक्स का इस्तेमाल ना करें:

  • Gemsoline soft gelatin capsule
  • Keralin ointment
  • Gemcal 500 capsule
  • Cutisoft cream 10gm
  • Welenuf teblet
  • Asenaft
  • Aspirin
  • Ruticool cream
  • Shelcal hd 12 teblet
  • Azithromycin

उपरोक्त वर्णित दवाओं के अतिरिक्त भी किसी दवाई के डल्कोफ्लेक्स के साथ इस्तेमाल करने से दुष्प्रभाव हो सकते हैं इसलिए इसके साथ किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले चिकित्सक से सलाह ज़रूर लें।

डल्कोफ्लेक्स (Dulcoflex) टेबलेट का सेवन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

  • बच्चों को यह टेबलेट देने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर करें
  • स्तनपान कराने वाली महिलाएँ इस टेबलेट का इस्तेमाल ना करें
  • गर्भवती महिला या फिर बच्चे की योजना बनाने वाली महिला इस टेबलेट के इस्तेमाल के लिए चिकित्सक से सलाह ज़रूर करें
  • बिना डॉक्टर की सलाह के अपने किसी भी करीबी को इस टेबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह ना दें
  • टेबलेट के पैकेज पर लिखे लीफलेट और टेबलेट की एक्सपायरी की तिथि अवश्य देख लेना चाहिए
  • इससे होने वाले किसी दुष्प्रभाव के लक्षण महसूस होने लगे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ
  • अगर इस दवा का ओवरडोज़ हो जाए तो जल्दी से अपने नजदीकी हस्पताल में जाएं या उल्टी करने का प्रयास करें
  • अगर एक समय की खुराक लेना भूल जाएं तो याद आते ही तुरंत अपनी खुराक लेनी चाहिए अगर अगली खुराक का समय आ गया हो तो यह खुराक ना लें
  • इस दवा को किस भोजन के साथ लिया जा सकता है उसके लिए डॉक्टर से सलाह करें

उपरोक्त वर्णित सावधानियों के साथ साथ हमें कुछ बीमारियाँ हैं जिनमें इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए जैसे – आँतों में सुजन होने पर, जठरांत्र में रक्त स्त्राव होने पर, पेट दर्द में और दस्त होने की स्थिति में डल्कोफ्लेक्स का इस्तेमाल ना करें। चिकित्सक के पास जाएँ तो पहले से अगर आप इन बीमारियों से ग्रस्त हो तो इस बात से डॉक्टर को अवगत कराएँ। अपनी मौजूदा मेडिकल स्थिति डॉक्टर को ज़रूर बताएं। इस टेबलेट का सेवन करते समय कोई नशीला पदार्थ का सेवन ना करें और शराब को हाथ ना लगायें।

- Advertisement -

डल्कोफ्लेक्स (Dulcoflex) के विकल्प के रूप में निम्नलिखित टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • लुपिप्लेक्स (Lupiplex)
  • गेर्बिसा 5mg (Gebisa 5mg)
  • बिसोमेर 5mg (Bisomer 5mg)
  • डल्कोफ्लेक्स नैचुरल (Dulcoflex Natural)
  • जुलैक्स (Julax)
  • बिसाकैड (Bisacad)
  • लैक्सीडायल (Laxidyl)
  • स्विलैक्स 5mg (Swilax 5mg)
  • बायोलेक्स (Biolax)
  •  फ्रीलेक्स (Freelex)
  • कीलेक्स (Kilax)
  • लेक्स  5mg (Lax 5mg)
  • बिसाकोडायल (Bisacodyl)

किसी दवाई का इस्तेमाल डल्कोफ्लेक्स के साथ किया जा सकता है?

अगर हमें डल्कोफ्लेक्स का सेवन करने के दौरान या डल्कोफ्लेक्स का सेवन करने से पहले कोई और बीमारी भी हो जाती है या पहले से कोई बीमारी आपको है तो हम डॉक्टर से सलाह करके डल्कोफ्लेक्स के साथ और भी दवाओं का सेवन कर सकते हैं। लेकिन किसी भी दवा का इस्तेमाल डल्कोफ्लेक्स के साथ करने से इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए डल्कोफ्लेक्स के साथ किसी भी दवाई का सेवन करने के लिए चिकित्सक से अवश्य से सलाह लें।


दूसरी दवाइयों की जानकारी:

Disclaimer: यहाँ दी गयी जानकारी Internet पर उपलब्ध डेटा से ली गयी है, Hindi data website पर किसी भी दवा के बारे में दी गयी जानकारी को official या डॉक्टर द्वारा दी गयी जानकारी ना समझें।

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम