सोमवार, अक्टूबर 2, 2023

ई श्रमिक कार्ड क्या है ? फायदे और सभी जानकारी

- Advertisement -

श्रमिक कार्ड आने पर मजदूरों को बहुत अधिक फायदा पहुंचा है। हजारों लाखों लोगों ने ही श्रमिक कार्ड से फायदा लिया है और यह फायदा सरकार से सीधा गरीब लोगों जैसे मजदूरों इत्यादि तक पहुंचता है।

यदि आप जानना चाहते हैं कि श्रमिक कार्ड क्या है? श्रमिक कार्ड के फायदे और इससे जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप यहां पर इसे विस्तार से पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि श्रमिक कार्ड क्या है और इसके फायदे क्या क्या है।

ई श्रमिक कार्ड क्या है?

ई श्रमिक कार्ड

भारत सरकार द्वारा अगस्त 2021 में ई श्रम पोर्टल (e-SHRAM Portal) की शुरुआत की गई थी। इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है असंगठित कामगारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुँचाना। इस पोर्टल पर जाकर कोई भी असंगठित कामगार (जो ईपीएफओ या ईएसआईसी का सदस्य ना हो) अपना पंजीकरण कर सकता है।

इस पोर्टल पर पंजीकरण करने पर एक 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया जाता है और एक card मिलता है जिसे हम ई श्रमिक कार्ड कहते हैं। यह कार्ड पुरे भारत में मान्य है। यह कार्ड ही असंगठित कामगार की पहचान मानी जायेगी। इस योजना द्वारा असंगठित कामगारों को सरकार द्वारा दी गई वित्तीय सुविधाएं प्राप्त होंगी।

- Advertisement -

ई श्रमिक कार्ड के फायदे

श्रम पोर्टल पर श्रमिकों के पंजीकरण करने से उनको बहुत फायदा मिलेगा। उनको देश में कहीं भी काम आसानी से मिल जाएगा और ई श्रम पोर्टल से जुड़ने के कारण उन्हें कोई भी रोजगार प्राप्त करने में प्राथमिकता मिल सकती है। इस पोर्टल को शुरू करने का मकसद ही असंगठित श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाना है।

ई श्रमिक कार्ड बन जाने से बुनकरों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वास्थ्य योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा। असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, स्वरोजगार वाले काम करो को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, आयुष्यमान भारत और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना जैसी योजनाओं का फायदा मिलेगा।

इस पोर्टल पर पंजीकृत कामगार को ₹200000 तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। अगर पंजीकृत श्रमिक पूर्ण रूप से विकलांग हो जाता है या फिर किसी दुर्घटना बस उसकी मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उसको ₹200000 तक की धनराशि दी जाएगी। अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसको ₹100000 तक की धनराशि मिलने का हक मिलेगा।

ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

- Advertisement -
  • ई श्रमिक कार्ड बनवाने से ₹200000 तक का बीमा कवर का लाभ मिलता है।
  • भारत सरकार की सभी सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
  • इस कार्ड के धारकों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फायदा मिलेगा और इसके साथ साथ भारत सरकार की तरफ से 1 साल तक इसका प्रीमियम
  • कार्ड धारक को पूरे देश में कहीं भी रोजगार मिलने का अवसर मिलेगा
  • अगर कोई ई श्रमिक कार्ड धारक है तो वह प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन करने के योग्य होगा। जिससे उसको इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • भविष्य में अगर कोई भी आपदा के आने की स्थिति में अगर सरकार कोई आर्थिक लाभ असंगठित श्रमिकों को देना चाहेगी तो, इस कारण के होने से उन श्रमिकों को वह लाभ मिलेगा।

संभावित लाभ:

  • कुछ असंगठित श्रमिकों के पास रहने को घर भी नहीं होता। इसलिए शायद हो सकता है की सरकार प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत इस कार्ड धारकों को कोई लाभ दे सकती है।
  • आने वाले समय में ई श्रमिक कार्ड को राशन कार्ड से भी जोड़ा जा सकता है जिससे कार्ड धारकों को राशन मिलेगा।
  • भविष्य में कार्ड धारकों को किसी प्रकार की कोई पेंशन मिलने जैसा लाभ भी हो सकता है।
  • सरकार इस कार्ड के धारकों को कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा भी प्रदान कर सकती है।
  • सरकार इस कार्ड के धारकों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए भी कदम उठा सकती है और इनके बच्चों को छात्रवृति की योजना भी ला सकती है।

ई श्रमिक कार्ड का उद्देश्य

ई- श्रम पोर्टल लांच करने से पहले सरकार के पास ऐसे कामगारों या श्रमिकों का कोई आंकड़ा नहीं था, जिन्हें सरकार की सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ ना मिलता हो। भारत सरकार के पास सिर्फ संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों या कामगारों का ही डाटा उपलब्ध था।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे बुनकर, मकान निर्माण कार्य मजदूर या श्रमिक, खेतिहर मजदूर, सिलाई मशीन का काम करने वाली महिलाएं आदि को श्रमिकों से संबंधित सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिलता था। इन असंगठित श्रमिकों को भारत सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इस उद्देश्य से ई – श्रम पोर्टल को लांच किया गया है। 

असंगठित श्रमिक इन योजनाओं से आर्थिक लाभ ले सके और अपना जीवन यापन बिना कठिनाई के कर सकें यही इस पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य है। इसके अलावा असंगठित श्रमिकों का एक केंद्रीयकृत संपूर्ण डाटा सरकार के पास उपलब्ध रहे ताकि इन श्रमिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जा सके, यह भी इस पोर्टल का उद्देश्य है।

ई श्रमिक कार्ड पंजीकरण (Registeration) के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पेन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
  • मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
  • पासपोर्ट साइज़ एक फोटोग्राफ

ई श्रमिक कार्ड पंजीकरण के लिए योग्यता

बिजली वाला, प्लंबर, पेंटर, ट्यूशन देने वाला, नर्स, अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय, पशु पालक, किसी भी दुकान का नौकर या सेल्समैन, पंचर लगाने वाला, ड्राइवर, पत्थर तोड़ने वाले मजदूर, खदान मजदूर, नरेगा मजदूर, वेल्डिंग करने वाला, घर का नौकर या नौकरानी, ऑटो चालक, कोरियर बॉय, पेपर का होकर, बढ़ई, ईट भट्टे के मजदूर, मछुआरे, चायवाला, भेलवाला, कुली, फॉल सीलिंग वाला, मोची, नाई, दर्जी, खाना बनाने वाला, चाट के ठेले वाला, मंदिर का पुजारी, सिलाई मशीन चलाने वाली महिला, मूर्ति बनाने वाला, इत्यादि।

दरअसल आपके आसपास दिखने वाले दैनिक वेतन भोगी या स्वयं का कोई छोटा मोटा कार्य करके आय कमाने वाले प्रत्येक श्रमिक इस कार्ड को बनवाने के लिए योग्य हैं।

लेकिन ई श्रमिक कार्ड को बनवाने के लिए निम्नलिखित शर्तें पूरी होनी चाहिए:

  • ई श्रमिक कार्ड के लिए आवेदक को ईएसआईसी और ईपीएफओ का मेंबर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक आयकर नहीं देता हो।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 16 वर्ष अवश्य होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम उम्र 60 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए।

ई श्रमिक कार्ड के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

  • प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • कौशल विकास योजना
  • खुद का रोजगार करने वालों को राष्ट्रिय पेंशन योजना
  • प्रधान मंत्री आवास योजना
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना
  • आयुष्यमान भारत योजना
  • राष्ट्रिय सामाजिक सहायता योजना
  • प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना

उपरोक्त वर्णित योजनाओं के अतिरिक्त अपने राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।

12 अंकों वाला यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) क्या है?

भारत सरकार द्वारा लांच किए गए ई – श्रम पोर्टल पर किसी श्रमिक द्वारा पंजीकरण करने के बाद एक कार्ड बनता है जिस पर उस श्रमिक की कुछ जानकारियां और यूएएन (UAN) नंबर लिखा रहता है।

दरअसल यह 12 अंकों का एक नंबर होता है, इसका पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) है, जोकि उस कार्डधारक की पहचान होता है। यह कार्ड बनने के बाद कार्ड धारक के वर्तमान पते, मोबाइल नंबर या रोजगार संबंधी किसी जानकारी में बदलाव किया जा सकता है लेकिन यूएएन नंबर लाइफ टाइम के लिए एक ही रहेगा इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता।

श्रम पोर्टल द्वारा बने इस कार्ड को हम ई श्रमिक कार्ड या यूएएन कार्ड (UAN Card) भी कह सकते हैं। यूएएन नंबर के द्वारा ही कार्ड धारक को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जा सकता है। श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने के पश्चात बने इस यूएएन कार्ड में लिखित यूएएन नंबर के माध्यम से ही कार्ड धारकों का डाटा सरकार के पास उपलब्ध रहता है, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए स्पष्ट और संपूर्ण आंकड़े उपलब्ध रहें।

असंगठित श्रमिक कौन हैं?

असंगठित श्रमिक वो श्रमिक हैं जो ईएसआईसी और ईपीएफओ के मेंबर नहीं है या फिर वो श्रमिक जिनका किसी भी प्रकार का कोई डाटा सरकार के पास उपलब्ध नहीं है। इन श्रमिकों की इनकम भी इतनी नहीं होती की ये आयकर का भुगतान करें। असंगठित श्रमिक मुख्यतः दैनिक वेतन भोगी या फिर स्वयं का कोई छोटा मोटा रोजगार करके जीवन यापन करने वाले श्रमिक होते हैं।

उदाहरण के लिए दर्जी, मोची, सब्जी का ठेला लगाने वाला, भेलवाला, डिलीवरी ब्वॉय, कोरियर बॉय, पंचर लगाने वाला, खेतिहर मजदूर, खदान के मजदूर, सिलाई मशीन चलाने वाली महिला, ईट भट्ठा में काम करने वाला मजदूर, नाई, बढ़ई, बिजली का काम करने वाला आदि श्रमिकों को हम असंगठित श्रमिक कह सकते हैं।


पढ़ें: अग्निपथ स्कीम क्या है? सभी जानकारी

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम