शनिवार, सितम्बर 23, 2023

Facebook Account kaise Banaye? मोबाइल और कम्प्यूटर

- Advertisement -

Facebook Account kaise Banaye?” आज के समय में Social Media Platforms एक ऐसा माध्यम है जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों, फैमिली, किसी के साथ भी जुड़ सकते हैं उनसे बातें कर सकते हैं। और आज के Social Media Platforms सिर्फ इस लिमिट तक सीमित नहीं है बल्कि आप इन प्लेटफार्म पर अपने photos, Videos और दिनचर्या की बातों को भी अपने दोस्तों और लोगों के साथ share कर सकते हैं।

Facebook Account kaise Banaye
Facebook Account kaise Banaye

Facebook एक बहुत ही फेमस social media platform है जिस पर आप अपना Facebook account बनाकर अपने दोस्तों रिश्तेदारों और family members के साथ-साथ नए लोगों से भी जुड़ सकते हैं। और यदि आपके मन में यह दुविधा है कि “Facebook account kaise banate hain?” तो आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप Facebook account बनाने की विधि को पढ़ सकते हैं।

ज़रूर पढ़ें: Whatsapp से पैसे कैसे कमाए? Top 10 तरीके

Facebook Account kaise Banaye?

  1. Facebook account signup in hindiसबसे पहले Facebook website को अपने मोबाइल या लैपटॉप इत्यादि में ओपन करें। यदि आप मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं तो Facebook App को भी download करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. आप जैसे ही Facebook की website पर जाएंगे तो आपको create new account का option मिलेगा। यदि आप Facebook App का उपयोग कर रहे हैं तो भी आप create new Facebook account के option को देख सकते हैं। आपको create new Facebook account या create new account के बटन पर क्लिक करना है।
  3. Facebook Signup formFacebook का नया account बनाने के लिए बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपसे आपका नाम email address या Phone number और password के बारे में पूछेगा। दिए गए फार्म को आपको भरना है और signup बटन पर क्लिक कर देना है।
  4. Facebook Account create OTPआपसे पूछे गए आपके email address या Phone number जो भी आपने उस फॉर्म में भरा है उस पर एक OTP आएगा। आपको वह OTP enter करना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है।
  5. Continue बटन पर क्लिक करने के पश्चात वह आपके द्वारा enter किए गए OTP को वेरीफाई करेगा और आपका account बंद कर तैयार हो जाएगा।
  6. Facebook Home pageअब आप अपने Facebook account में लॉगिन हो जाएंगे जहां पर आपको अपनी प्रोफाइल, फ्रेंड्स, Facebook पेज, स्टोरी डालने और रील बनाने के साथ-साथ अन्य कई तरह के option मिलेंगे। यहां पर आप अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं और दूसरी इंफॉर्मेशन डाल सकते हैं और आसानी से अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं।

ज़रूर पढ़ें:

- Advertisement -

Mobile me facebook id kaise banaye?

मोबाइल में Facebook ID बनाने के लिए आपको ऊपर दिए गए steps को follow करना है। यदि आप मोबाइल में browser का उपयोग कर रहे हैं तो आप ऊपर दिए गए फोटो से सभी steps को पहचान सकते हैं और उन्हें follow करके Mobile me facebook id आसानी से बना सकते हैं।

यदि आप Facebook App का उपयोग करके मोबाइल में Facebook ID बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Facebook App मोबाइल में download करके इंस्टॉल करनी होगी। जिसके पश्चात ‘Facebook Account kaise Banaye‘ के जवाब के लिए नीचे दिए गए steps को follow करके आप मोबाइल में Facebook ID बना सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको Facebook App को मोबाइल में download कर इंस्टॉल कर लेना है।
  2. जब आप Facebook App को खोलेंगे तो आपको create new Facebook account का option मिलेगा। आपको create new Facebook account पर क्लिक कर देना है।
  3. create facebook id जब आप create new Facebook account पर क्लिक करेंगे तो आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको ऑडियो द्वारा भी Facebook का नया account बनाने के बारे में बताएगा। और आपको वहां पर next का बटन दिखाई देगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है।
  4. Enter First and last name to create fb accountnext पर क्लिक करने के पश्चात आपसे आपका First Name (पहला नाम जैसे -मोहन) और Last Name ( पिछला नाम जैसे- कुमार) पूछा जाएगा जिसे आपको यहां पर enter करना है और next पर क्लिक कर देना है।
  5. Choose Date of birthअगले स्टेप में आपसे आपका जन्मदिन पूछा जाएगा आपको अपना जन्मदिन की तिथि यहां पर डालनी है और next बटन पर क्लिक करना है।
  6. choose gender in facebook idअगले स्टेप में आपसे आपका gender (लिंग) पूछा जाएगा जिसे आप को select करना है और next पर क्लिक कर देना है।
  7. Enter Mobile number or email addressइस स्टेप में आपसे आपका मोबाइल number पूछा जाएगा आपको यहां पर अपना मोबाइल number enter करना है। यदि आप मोबाइल number enter नहीं करना चाहते तो आपको नीचे एक option मिलेगा “Sign up with email address” जिस पर आप क्लिक करके अपने email address द्वारा भी Facebook ID बना सकते हैं। जिसके पश्चात आपको next बटन पर क्लिक करना है।
  8. यदि आपने मोबाइल number enter किया है तो आपके मोबाइल पर, अन्यथा आपके email address पर एक OTP प्राप्त होगा। प्राप्त हुए OTP को आपको यहां पर enter करना है और अगले स्टेप के लिए आगे बढ़ जाना है।
  9. अब आपका Facebook account बन चुका है और अपनी profile picture upload करके, आप अपने मोबाइल द्वारा तैयार किए गए Facebook ID का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  10. आगे दिए गये steps को आप skip कर सकते हैं जिसके पश्चात आप अपने facebook home page पर आ जाएँगे।

सम्बंधित जानकारी:

Facebook Account कैसे Delete करें ?

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम