शनिवार, सितम्बर 23, 2023

Freelex Tablet के उपयोग, खुराक, लाभ और प्रभाव।

- Advertisement -

Freelex दवा एक रेचक (Laxative) दवा है। यह डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा हैं। यह दवा सिरप और टेबलेट के रूप में मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रहती है। यह दवा मुख्य रूप से कब्ज के निवारण के लिए है। इसको आँतों को साफ़ करने के लिए भी उपयोग किया जाता है। इस दवा का उपयोग डॉक्टरों द्वारा सर्जरी से पहले आँतों को साफ़ करने के लिए किया जाता है। Freelex एक सिंथेटिक चीनी के जैसी दवा है।

Freelex tablet uses in Hindi

(Freelex tablet uses in Hindi)

यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जिनको मल त्यागने में परेशानी होती है और जिनको कब्ज की शिकायत होती है। यह दवा लेने के पश्चात बड़ी आंत में जाती है और पानी को बड़ी आंत में खींचकर लाती है। इससे मल को नरम बनाने में मदद मिलती है जिससे मल को त्य्यागने में सहायता मिलती है।

इस लेख में हम जानेंगें कैसे Freelex दवा काम करती है, कैसे इस दवा का सेवन करना है, क्या इस दवा के दुष्प्रभाव होते हैं, इस दवा के विकल्प के रूप में और कोनसी दवा ली जा सकती है, इस दवा के साथ कोनसी दवा नहीं लेनी चाहिए और इस दवा के सेवन से सम्बंधित सावधानियां।

- Advertisement -

Freelex टेबलेट के उपयोग – Freelex Teblet uses in Hindi

Freelex दवा का मुख्य उपयोग कब्ज (Constipation) होने की स्थिति में किया जाता है। गर्भावस्था के दौरान कब्ज होने की स्थिति में  यह दवा ली भी जा सकती है और नहीं भी ऐसी स्थिति में डॉक्टर से सलाह करके ही इस दवा का सेवन करें। स्तनपान के दौरान हम इस दवा का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा मल को त्यागने में अगर परेशानी होती है तो उस स्थिति में भी इस दवा का उपयोग कर सकते हैं। मल के सख्त होने की स्थिति में हम इस दवा का सेवन कर सकते हैं।

इस दवा का इस्तेमाल (freelex tablet uses in hindi) डॉक्टरों द्वारा सर्जरी से पहले बिमार व्यक्ति की आँतों को साफ़ करने के लिए किया जाता है। जिससे की आंतें साफ़ हो जाएँ और आँतों में मौजूद मल साफ़ बाहर निकल जाये और सर्जरी करने में परेशानी ना हो।

Freelex tablet uses in hindi
Freelex tablet uses in hindi

Freelex टेबलेट की सामग्री (ingredients)

इस दवा में सक्रिय सामग्री Bisacodyl है। यह आंत की गतिविधियों को बढाने में सहायता करती है, जिससे मल (Stool) को त्यागने में आसानी होती है। इसकी वजह से मल नर्म हो जाता है और उसको आराम से बिना परेशानी से त्यागा जा सकता है। इससे कब्ज में भी राहत मिलती है।

Freelex कैसे काम करती है?

यह दवा एक Gastro दवा है जो की आंत से सम्बंधित रोग के लिए दी जाती है। इस दवा का सेवन करने के बाद इस दवा के अन्दर मौजूद Bisacodyl नामक सामग्री क्रियाशील हो जाती है। इस दवा को हमेशा निगल के (बिना चबाये, बिना तोड़े) के लेना चाहिए। यह पेट के अन्दर जाकर प्रोटीन में टूट जाती है।

- Advertisement -

Freelex दवा बड़ी आंत में जाकर शरीर के पानी को बड़ी आंत की तरफ खींचती है। पानी की उपलब्धता से मल नर्म हो जाता है जिसकी वजह से मल को त्यागने में आसानी होती है और कब्ज की शिकायत दूर हो जाती है। इस दवा का उपयोग डॉक्टर सर्जरी करने से पहले आंत को साफ़ करने के लिए भी करते हैं।

Freelex टेबलेट के विकल्प के रूप में उपलब्ध दवा

  • लैक्सीडील टेबलेट (Lexideal)
  • स्विलेक्स 5mg टेबलेट
  • लुपिप्लेक्स टेबलेट (Lupiplex)
  • बिसोमर 5mg टेबलेट
  • बिओलेक्स 5mg टेबलेट

Freelex टेबलेट का सेवन कैसे करें (खुराक)

इस दवा की खुराक बिमार व्यक्ति के चिकित्सा इतिहास, बीमारी की गंभीरता, व्यक्ति की उम्र इत्यादि पर निर्भर करती है। हमें अपने आप इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। हमें इसकी खुराक से सम्बंधित सब सलाह विशेषज्ञ से करनी चाहिए। हमें इस दवा की खुराक नियमित रूप से विशेषज्ञ के निर्देशानुसार लेनी चाहिए।

हमें इसकी खुराक डॉक्टर के बताये गए समय और मात्रा के अनुसार ही डॉक्टर द्वारा निर्धारित समय अवधि तक लेनी चाहिए। जैसे की दूसरी दवाओं के दुष्प्रभाव होते हैं वैसे ही Freelex का सेवन करने में अनियमितता करेंगे तो इसके हानिकारक दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसलिए विशेषज्ञ के दिए गए निर्देशों के अनुसार ही इस दवा का सेवन करें। इस दवा को मुंह द्वारा बिना तोड़े, बिना कुचले, बिना चबाएं साबुत गोली को निगल के सेवन करना होता है।

  • 12 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग वालों के लिए: सामान्यतया इस दवा को दिन में एक बार, खाने से पहले ले सकते हैं। इसकी अधिकतम मात्रा 5-15 mg तक हो सकती है। इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह से उनकी बताई गई अवधि तक करें और इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।
  • 2 से 12 वर्ष तक की आयु वर्ग वालों के लिए: सामान्यतया इस दवा को दिन में एक बार, खाने से पहले ले सकते हैं। इस दवा की अधिकतम मात्रा इस आयु वर्ग वालों के लिए 5mg तक हो सकती है। इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करें और उनकी बताई गई अवधि तक ही इस दवा का सेवन करें।

Freelex टेबलेट से होने वाले दुष्प्रभाव – Side Effects of Freelex in Hindi

Freelex से होने वाले दुष्प्रभाव सामान्य हैं। अगर हम नियमित रूप से इस दवा का सेवन करते रहते हैं तो ये दुष्प्रभाव अपने आप चले जाते हैं। लेकिन अगर ये दुष्प्रभाव लम्बे समय तक बनें रहें और स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगे तो डॉक्टर को दिखाएँ।Freelex के सेवन करते समय डॉक्टर द्वारा वर्जित किए गए किसी खाद्य पदार्थ का सेवन ना करें, और इस दवा का सेवन करने के साथ साथ आपको कोई और दवा भी लेनी है तो अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।

Freelex tablet Side effects in Hindi
Freelex tablet Side effects in Hindi

Freelex से होने वाले कुछ दुष्प्रभाव निम्नलिखित हैं:

  • मितली (Nausea)
  • पेट में दर्द (Stomach Pain)
  • उल्टी होना (Vomiting)
  • सूजन आना (Swelling)
  • दस्त (Diarrhoea)
  • पेट फूलना (Bloating)
  • कमजोरी महसूस करना (Feeling Weekness)
  • निर्जलीकरण (Dehydration)
  • बेहोशी
  • मल में खून आना (Blood in Stool)
  • मलाशय से रक्तस्त्राव (Rectal Bleeding)

Freelex टेबलेट का सेवन निम्न दवाइयों के साथ करने से नकारात्मक प्रभाव

अगर आपको कब्ज से सम्बंधित या मल त्यागने से सम्बंधित परेशानी है और आप पहले से किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो Freelex का सेवन करने से पहले डॉक्टर को इस बात की जानकारी दें। क्योंकि कुछ दवाएं ऐसी हैं जिनके साथ Freelex का सेवन करने से आपको गंभीर परिणाम सहन करने पड़ सकते हैं।

इसके साथ साथ अगर आप Freelex का सेवन कर रहें है और आपको कोई और बिमारी हो जाती है तो किसी और दवा का Freelex के साथ सेवन करने से पहले भी डॉक्टर को अवश्य बताएं। निम्नलिखित दवाओं के साथ Freelex का सेवन करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है:

  • एस्पिरिन (Aspirin)
  • केरलिन ऑइंटमेंट (Keralin Ointment)
  • Genticyn Eye Drop
  • वेलेनुफ़ टेबलेट (Welenuf Teblet)
  • Asenapt
  • Ruticool Cream
  • Shelcal HD
  • Azee 500 mg टेबलेट & Injection

उपरोक्त वर्णित कुछ दवाओं के अलावा भी कुछ दवा ऐसी हो सकती हैं जिनको हम Freelex के साथ नहीं ले सकते। इसलिए दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।

किन बिमारियों या फिर किन स्थितियों में Freelex का सेवन ना करें

जैसा की आपको इस लेख में बताया गया है की यह दवा मुख्यतः कब्ज के इलाज के लिए है। लेकिन हो सकता है की कब्ज के अलावा भी आपको कोई रोग या परेशानी हो। हमें इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर को अपने चिकित्सा इतिहास के बारे में अवश्य बता देना चाहिए। क्योंकि कुछ रोग ऐसे हैं जिनमें हम इस दवा का सेवन करेंगे तो हमें गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।

इस दवा का सेवन करने से पहले या इस दवा का सेवन करने के बाद आपको कब्ज के अलावा और भी कोई रोग हो जाये या कोई रोग पहले से मौजूद हो तो डॉक्टर को इसकी जानकारी अवश्य दें और इस दवा का इस्तेमाल करना बंद कर दें। ऐसा होने पर पूर्ण रूप से डॉक्टर की सलाह पर ही इस दवा का सेवन करें। निम्नलिखित रोगों में हमें Freelex का सेवन नहीं करना चाहिए:

  • पेट दर्द होने पर
  • दस्त होने पर
  • उल्टी होने पर
  • आँतों में सूजन होने पर
  • मितली
  • मलाशय से रक्तस्त्राव
  • मल में खून आने पर
  • 2 हफ्ते से ज्यादा समय तक मल में अचानक परिवर्तन होने पर

उपरोक्त वर्णित रोगों के होने पर हमें इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इन रोगों के अलावा हमें इस दवा का इस्तेमाल ड्राइविंग के दौरान नहीं करना चाहिए या इस दवा का सेवन करने के बाद ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए। इस दवा के सेवन से चक्कर आ सकते हैं, पेट में मरोड़ उठ सकती हैं और बेहोश भी हो सकते हैं।

इसलिए ड्राइविंग के दौरान इस दवा का सेवन न करें। इसके अलावा 2 वर्ष से कम आयु के बच्चे को भी यह दवा ना दें। इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

Freelex टेबलेट को स्टोर कैसे करें?

इस टेबलेट को 30 डिग्री सेल्सियस तामपान से कम तापमान वाली जगह पर रखें। इस दवा को बाथरूम में न रखें इस दवा को फ्रीज में ना रखें। बच्चों और पशुओं की पहुँच से दूर रखें। इस दवा को नाली में नहीं बहाना चाहिए, क्योंकि इससे पर्यावरण को खतरा होता है।

इस दवा को ख़तम करने के लिए मेडिकल स्टोर वाले से या डॉक्टर से पूछें। इस दवा को स्टोर करने से सम्बंधित निर्देश, दवा के लेबल पर लिखे रहते हैं, उन्हें पढ़ें और उनके अनुसार ही दवा को रखें।

Freelex टेबलेट से सम्बंधित सुझाव – Suggestions

  • अगर डॉक्टर इस दवा के साथ दूसरी दवा लेने के लिए बोल देता है तो दूसरी दवा को इस दवा के सेवन के 2 घंटे के बाद लें।
  • इस दवा को 1 हफ्ते से ज्यादा अवधि तक ना लें, डॉक्टर से सलाह करने के बाद ले सकते हैं। ज्यादा अवधि तक लेने से इस दवा की लत लगने का खतरा रहता है।
  • इस दवा को मुख्यतः सोने के समय लेना उचित रहता है, क्योंकि यह दवा 6 से 7 घंटे में प्रभाव दिखाती है।
  • इस दवा का सेवन करने के बाद हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, साबुत अनाज की रोटी और फाइबर से भारुपुर भोजन अवश्य करें।
  • दवा का सेवन करने से पहले दवा के लेबल पर इसकी एक्सपायरी तिथि अवश्य देखें।
  • अगर आप इस दवा की कोई खुराक लेनी भूल जाते हो तो उसे छोड़ दें और अपनी नियमित दिनचर्या से इस दवा को लेना शुरू रखें।
  • इस दवा के सेवन से अगर आपको दुष्प्रभाव के लक्षण दिखने शुरू हों और वो दुष्प्रभाव लगातार बने रहें और स्थिति बिगडती हुयी नजर आये तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ।
  • अगर इस दवा का सेवन अधिक मात्रा में सेवन हो जाये अर्थात ओवर डोज हो जाये तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ।
  • अगर आपको ऐसा लगे की किसी दुसरे व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति आपके जैसी ही है फिर भी आप उसको बिना डॉक्टर के परामर्श के इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह ना दें।

दूसरी दवाओं के बारे में जानें:

Dulcoflex tablet uses in hindi – डल्कोफ्लेक्स के उपयोग

Levocetirizine tablet का उपयोग और साइड इफ़ेक्ट्स

Vozet tablet के उपयोग, लाभ और सभी जानकारी

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम