गूगल ने अपना एक नया और बड़ा search engine ranking algorithm अपडेट के बारे में announce किया है, जिसे गूगल ने helpful content update का नाम दिया है।
यह Google helpful content update अगस्त 2022 मैं Rollout होना शुरू हो जाएगा, जिसे पूरा होने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। गूगल हेल्पफुल कंटेंट अपडेट उस content को निशाना बनाने के लिए है, जो लोगों के लिए उपयोगी नहीं है। अगर इसको दूसरे शब्दों में कहा जाए, तो बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिनका कंटेंट AI writing tools की मदद से लिखा गया है या ऐसी वेबसाइट जिनका कंटेंट दूसरी वेबसाइट से चुरा कर उसमें कुछ फेरबदल करके लिखा गया है।
AI writing tools क्या होते हैं?
Google helpful content update का मकसद ऐसे content को सर्च रिजल्ट से हटाना है जो।पढ़ने वालों के लिए हेल्पफुल नहीं है। गूगल के अनुसार इस अपडेट में ऐसे कंटेंट को टारगेट किया जाएगा जिस कंटेंट को सिर्फ सर्च इंजन में रैंकिंग पाने के लिए बनाया गया है।
गूगल ने इस अपडेट की जानकारी Twitter पर ट्वीट करके दी है।
- Google Helpful Content Update Kya hai?
- Helpful Content Update के कारण
- Google helpful content update algorithm के बारे में
- Google helpful content update के फायदे
- Google helpful content update के नुक़सान
- Helpful content update से Recovery कैसे करें?
- गूगल मशीन Learning
- गूगल हेल्पफुल कंटेंट अपडेट के कुछ महत्वपूर्ण points
Google Helpful Content Update Kya hai?
Google helpful content update एक ऐसी अपडेट है, जिसे Google search results से खराब कंटेंट को निकालने के लिए बनाया गया है। इस अपडेट में 4 तरह की वेबसाइट पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा जो नीचे दी गई है।
- Educational content
- Entertainment content
- Shopping content
- Tech related content
अगर आपकी वेबसाइट में इन 4 तरह के कंटेंट मौजूद हैं, तो आप की वेबसाइट पर Google helpful content update का असर पड़ सकता है, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि आपने अपनी वेबसाइट पर जो भी कंटेंट डाला है वह यूजर को इंफॉर्मेशन या नहीं जानकारी देने के लिए है या उस कंटेंट को आपने इस तरीके से लिखा है कि वह कंटेंट सर्च रिजल्ट में आए।
वैसे तो किसी भी कंटेंट को SEO friendly लिखना गलत नहीं है, लेकिन कुछ वेबसाइट पर अपने आर्टिकल्स को इस तरीके से लिखते हैं कि वह यूजर को अच्छी जानकारी चाहे भले ही ना दें, लेकिन वह कंटेंट keyword stuffing या किसी अन्य तरीकों द्वारा ऐसा लिखा गया है कि वह गूगल सर्च रिजल्ट में टॉप पेज पर रैंक करता है। यदि आप भी इस तरह का कंटेंट अपनी वेबसाइट पर लिखते हैं, तो आपको भी इस (Google helpful content update) गूगल हेल्पफुल कंटेंट अपडेट से घबराने की जरूरत है।
लेकिन अगर आप अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी कुछ इस तरीके से लिखते हैं कि आपकी वेबसाइट पर आने वाला व्यक्ति उस जानकारी से satisfy होता है, तो आपकी वेबसाइट पर इस गूगल अपडेट का अच्छा असर होगा।
नाम | Google Helpful Content Update |
Launch date | अगस्त 2022 |
Rollout Time | 2 हफ्ते |
निशाना | ऐसी वेबसाइट जिनमें यूजर को मदद करने के लिए नहीं बल्कि अच्छी रैंक पाने के लिए कंटेंट लिखा गया है। |
सजा | गूगल ने वेबसाइट की सजा के बारे में खुलकर नहीं बताया है, लेकिन अगर वेबसाइट में कंटेंट सिर्फ अच्छी रैंक पाने को टारगेट करके लिखा गया है तो पूरी वेबसाइट को सजा मिलेगी। |
असर | अभी Google Search पर Impact पड़ेगा, लेकिन भविष्य में इसका असर Google Discover और other surfaces पर भी पड़ सकता है। |
क्या यह Core Update है? | नहीं यह Core Update नहीं है। |
वेबसाइट पर कैसा असर | अगर इस अपडेट से वेबसाइट impact होती है तो यह सिर्फ किसी पेज या पोस्ट तक सीमित नहीं है, पूरी वेबसाइट पर इसका असर पड़ेगा। |
Recover | अगर इस अपडेट से वेबसाइट hit होती है तो, आपको अपनी वेबसाइट का कंटेंट सही करना होगा, और लगातार कंटेंट अपडेट करना होगा। ताकि गूगल को भरोसा हो जाए। |
Recovery Time | इस अपडेट से impact हुई वेबसाइट को अगली गूगल अपडेट तक इंतजार करना पड़ सकता है जिसमें कुछ महीने लगेंगे। |
Helpful Content Update के कारण
गूगल ने अपनी हेल्पफुल कंटेंट अपडेट को इसलिए रिलीज किया है, क्योंकि गूगल को यह फीडबैक मिला, गूगल द्वारा भी यह देखा गया की गूगल सर्च इसमें देखने वाली वेबसाइट क्वालिटी कंटेंट के साथ नहीं है, और यूजर को अच्छा कंटेंट नहीं मिल पाता।
हम भी यह बहुत सालों से सुनते आ रहे थे कि, गूगल quality issues को solve करेगा, और अच्छे कंटेंट को बढ़ावा मिलेगा, ना कि ऐसे कंटेंट को जिसे ट्रिक करके सर्च रिजल्ट में लाया गया है। यही सब कारण Helpful Content Update के आने के रहे हैं, और गूगल ने इसे रिलीज कर दिया है।
Google helpful content update algorithm के बारे में
Google helpful content update algorithm एक पूरी साइट पर असर डालने वाली algorithm है, जिसका असर किसी एक पेज पर पड़ने की बजाय पूरी वेबसाइट पर इसका असर होगा।
यदि गूगल कि इस अपडेट के द्वारा कोई भी वेबसाइट पकड़ में आती है तो, वह सिर्फ उस कंटेंट या उस पेज को ही असर नहीं करेंगे बल्कि पूरी वेबसाइट को ही सर्च इंजन रिजल्ट से हटा दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अगर आप की वेबसाइट पर मददगार कंटेंट नहीं पाया जाता, तो गूगल यह मानेगा कि आपकी वेबसाइट किसी भी यूजर के लिए पढ़ने लायक नहीं है, और आपकी पूरी वेबसाइट के सभी पेज और पोस्ट इससे प्रभावित होंगे।
गूगल ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है कि कितने प्रतिशत पेज अच्छे कंटेंट के साथ नहीं है तो एक यह वेबसाइट को प्रभावित करेगा, इसका मतलब यह है कि गूगल ने इसे राज रखा है, और उनका कहना है कि अगर आपकी वेबसाइट या पोस्ट में अच्छा कंटेंट नहीं होगा तो पूरी वेबसाइट इससे प्रभावित होगी, चाहे आपकी वेबसाइट में बहुत सारे अच्छे पोस्ट भी क्यों न शामिल हो।
Google helpful content update के फायदे
- Google helpful content update के बाद AI generated कंटेंट गूगल से हट जाएगा।
- जो लोग मेहनत से अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हैं, उन्हें इसका फायदा होगा।
- यूजर को गूगल सर्च रिजल्ट से अच्छी जानकारी मिलेगी।
- गूगल पर सर्च करने पर Quality content प्राप्त होगा।
- गलत तरीके से ब्लॉगिंग करने वालों की वेबसाइट, सर्च रिजल्ट से हटेगी।
- अपने ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट लिखने वालों को सर्च रिजल्ट में अच्छी रैंकिंग मिलेगी।
- अच्छा कंटेंट देने की बजाय सिर्फ पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग में आने वालों में कमी आएगी।
Google helpful content update के नुक़सान
गूगल ने यह नहीं बताया है कि अच्छे कंटेंट और सिर्फ search result में आने के लिए लिखे गए कंटेंट का ratio क्या है, इसलिए आपकी वेबसाइट में कुछ प्रतिशत कंटेंट search result पाने के लिए लिखा गया हो, और बाकी सभी अच्छा कंटेंट आपकी वेबसाइट पर मौजूद हो, तो भी आप की वेबसाइट Google helpful content update द्वारा प्रभावित हो सकती है।
Helpful content update से Recovery कैसे करें?
इस helpful content update के संदर्भ में गूगल ने कहा है कि इस अपडेट की algorithm स्वचालित होगी और यह लगातार काम करती रहेगी। लेकिन अगर कोई वेबसाइट helpful content update द्वारा प्रभावित होती है तो उसे recover करने में कुछ महीने का समय लग सकता है।
जो भी वेबसाइट इस अपडेट से प्रभावित होगी उसे यह साबित करना होगा कि उस पर ऐसे कंटेंट प्रकाशित नहीं होंगे जो सिर्फ सर्च रिजल्ट में रैंक पाने के लिए बनाए गए हो। बल्कि वेबसाइट पर अच्छा और मददगार कंटेंट लगातार डालना होगा, जिसके बाद गूगल यह समझ पाएगा कि यह वेबसाइट पढ़ने वाले को एक मददगार कंटेंट दे रहे हैं ना कि ऐसा कंटेंट जो सिर्फ रैंकिंग पाने के लिए हो।
गूगल के अनुसार इस अपडेट का असर होने में महीना या उससे ज्यादा का समय भी लग सकता है, क्योंकि यह अपडेट लगातार काम करेगी और जो भी नई वेबसाइट बनी है या बन रही है, या ऐसी वेबसाइट जो पहले से ही मौजूद है, सभी पर इसका असर होगा।
अगर आपकी वेबसाइट helpful content update द्वारा प्रभावित हुई है तो, आप अपनी वेबसाइट से ऐसे कंटेंट को हटा दीजिए जो सिर्फ सर्च इंजन में रैंकिंग पाने के लिए बनाए गए थे, और अच्छे और meaningful कंटेंट को अपनी वेबसाइट में जोड़ें, जिसके पश्चात कुछ ही महीनों में गूगल पर आप फिर से अच्छी रैंकिंग पा सकते हैं।
गूगल मशीन Learning
यह गूगल का हेल्पफुल कंटेंट अपडेट एक नया मशीन लर्निंग एल्गोरिथम है जो गूगल को Unhelpful Content को पकड़ने में मदद करेगा, जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा यह algorithm अपने आप को बेहतर बनाएगा जिससे मशीन लर्निंग में सुधार होगा।
यह गूगल मशीन लर्निंग एल्गोरिथम किसी भी पेज या साइट को रैंक होने के लिए जिन Signals की जरूरत होती है, उसे भी देखा जाएगा, लेकिन गूगल ने इन सिगनल्स के बारे में कुछ नहीं बताया कि किस तरह के सिगनल्स रैंकिंग के लिए जरूरी होते हैं।
गूगल हेल्पफुल कंटेंट अपडेट के कुछ महत्वपूर्ण points
- हेल्पफुल कंटेंट अपडेट शुरुआत में सिर्फ इंग्लिश भाषा के searches को प्रभावित करेगा, जिसे बाद में दूसरी भाषाओं के लिए भी बढ़ाया जाएगा।
- गूगल हेल्पफुल कंटेंट अपडेट का असर सिर्फ गूगल सर्च पर पड़ेगा ना कि गूगल के किसी दूसरे प्रोडक्ट पर जैसे गूगल डिस्कवर इत्यादि, लेकिन बाद में इसे दूसरे गूगल प्रोडक्ट के लिए भी अपडेट किया जा सकता है।
- यह हेल्पफुल कंटेंट अपडेट कोई core अपडेट नहीं है।
- इस अपडेट के बाद SEO करने के तरीकों में बदलाव होगा, और जो पुराने तरीके वेबसाइट को रैंक करने के लिए मौजूद थे उनमें से कुछ काम नहीं करेंगे।
- गूगल हेल्पफुल कंटेंट अपडेट से प्रभावित वेबसाइट रिकवर कर सकती हैं लेकिन इसके लिए कुछ महीनों का समय लगेगा।
- इस अपडेट को रोल आउट होने में दो हफ्तों का समय लगने वाला है।
- गूगल ने searches और quaries की प्रतिशत नहीं बताई है जो इस अपडेट के बाद प्रभावित होगी, लेकिन गूगल का कहना है कि यह काफी असरदार होने वाली है।
- यह एक Sitewide Algorithm है जो पूरी वेबसाइट को प्रभावित करेगा, ना की किसी निर्धारित पेज या पोस्ट को।
- जैसे ही यह अपडेट पूरी हो जाएगी या रोल आउट होगी, उसके पश्चात Google search console में इसका असर देखा जा सकता है।
- अंग्रेजी भाषा के सर्च रिजल्ट पर इसका असर होगा, लेकिन भविष्य में इसे दूसरी भाषाओं के सर्च रिजल्ट के लिए भी अपडेट किया जाएगा।