गूगल पे क्या है (What is Google Pay)?
Google Pay एक डिजिटल पेमेंट एप (Digital Payment App) है जिसको अमेरिका की एक मल्टीनेशनल कंपनी गूगल ने 19 सितंबर 2018 में लॉन्च किया था।
जिस तरह पैसे ट्रांसफर करने, बिलों का भुगतान करने और मोबाइल व डीटीएच आदि का रिचार्ज करने के लिए हम Bhim App, Phone Pay, Paytm, Amazon Pay, Airtel Payment App का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही हम गूगल पे का इस्तेमाल भी इन सब कार्यों के लिए करते हैं। इसके द्वारा पैसे भेजना बहुत बेहतर है क्योंकि यह ऐप गूगल कंपनी द्वारा बनाई गई है, जिस पर पूरी दुनिया बहुत भरोसा करती है।
Download Google Pay Android App
Google Pay के उपयोग
गूगल पे के मुख्य उपयोग निम्नलिखित हैं:
- मोबाइल नंबर से पैसे भेजना
- UPI ID से पैसे भेजना
- UPI कोड को स्कैन करके पैसे भेजना
- बैंक अकाउंट में पैसे भेजना
- मोबाइल रिचार्ज करना
- गैस सिलिंडर की बुकिंग करने के लिए भुगतान करना
- Electricity Bill का भुगतान करना
- Water Bill का भुगतान करना
- ऑनलाइन shoping के लिए भुगतान करना
- DTH रिचार्ज करना
Google Pay पर account कैसे बनाएं?
गूगल पे पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है। सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store से गूगल पे एप (Google Pay App) को मोबाइल में Install करेंगे। उसके बाद जैसे ही आप गूगल पे एप को ओपन करेंगे तो आपको अपना वह मोबाइल नंबर (जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ हो और जिस मोबाइल पर आप गूगल पे चलाएंगे, उसमे वह मोबाइल नंबर डला हुआ हो) को register करना पड़ेगा।
उसके बाद इस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा उस ओटीपी को डालेंगे। बस इतना करने से ही आपका गूगल पे पर अकाउंट बन जाएगा। लेकिन गूगल पे पर पैसे भेजने या इसके अन्य उपयोग करने के लिए सिर्फ अकाउंट बनाने से काम नहीं चलेगा। हमें अकाउंट बनाने के बाद अपने बैंक अकाउंट को गूगल पे से जोड़ना पड़ेगा तभी जाकर हम गूगल पे का पूर्ण उपयोग कर पाएंगे।
ज़रूर समझें पूरा प्रॉसेस: SBI बैंक में खाता कैसे खोलें?
Google Pay को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़ें?
- Google Pay app में दायें हाथ की तरफ ऊपर अपनी प्रोफाइल पर click करें
- Add Bank account के option पर click करें
- अपना बैंक select करें
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर (बैंक और गूगल पे पर register) से बैंक में मेसेज send होगा, जिसके आधार पर गूगल पे से आपके बैंक का विवरण fetch की जाएँगी
- बैंक विवरण fetch होने के बाद जो स्क्रीन खुलेगी उसमें आपको ATM नंबर के Last 6 Digit को अंकित करने होगा और ATM की एक्सपायरी तिथि भी अंकित करनी होगी
- उपरोक्त प्रक्रिया के बाद आपको अपना UPI Pin बनाना है
- UPI Pin बनाने के बाद ही आपका बैंक account गूगल पे से जुड़ जाएगा, अब आपको हर transaction से पहले UPI Pin डालना है। यह Pin किसी के साथ भी सांझा (Share) ना करें।
Google Pay से पैसे कैसे transfer करें?
गूगल पे से पैसे transfer करने के बहुत सारे तरीके हैं। बहुत से लोग गूगल पे पर account तो बना लेते हैं, लेकिन उनको ना तो बैंक account जोड़ना आता है और ना ही इससे पैसे transfer करना। इस लेख में पैसे कैसे transfer किया जाएँ उसके सब प्रकार और बैंक account को कैसे जोड़ा जाये उसकी प्रक्रिया का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है।
Google Pay से मुख्यतः 5 तरीकों से पैसे transfer कर सकते हैं।
1. Google Pay से phone number पर पैसे कैसे भेजें? Step by Step
- गूगल पे application को ओपन करें
- ओपन करते ही उपर search bar में phone number टाइप करें जिस पर हमें पैसे भेजने हैं या फिर application ओपन करते ही pay phone number option पे click करें और उसके बाद जिस phone number पर पैसे भेजने हैं उसको type करें
- Phone number टाइप करते ही जिसको आपको पैसे भेजने हैं उसकी UPI id दिखेगी, अब आपको इसे select करना है
- UPI id को select करते ही जो स्क्रीन ओपन होगी उसमें pay के option पर click करें और जितना पैसा उसको भेजना है वो अंकित करें
- जितना पैसा भेजना है वो अंकित करने के बाद आप उसके निचे नोट भी डाल सकते हैं (पैसा किसलिए transfer कर रहें हैं उसकी जानकारी) यह optional होता है आप यह नोट नहीं भी डालेंगे तो भी पैसे भेज सकते हैं
- उसके बाद निचे amount के साथ pay लिखा मिलेगा जैसे- pay 500 (अगर आप 500 Rs. भेजते हैं तो) पर click करें
- उसके बाद आपको अपना UPI Pin डालना है, Pin डालते ही पैसे transfer हो जाएगा
2. google pay से direct बैंक account में पैसे कैसे भेजें? step by step
- गूगल पे application को ओपन करें
- Bank transfer के option पर click करें
- Bank Account Number, IFSC Code और Recipient Name अंकित करें
- उसके बाद confirm पर click करें
- उसके बाद जितने पैसे भेजने हैं वो अंकित करें और pay पर click करें
- अब UPI Pin डालें, pin डालते ही आपके पैसे transfer हो जायेंगे
अगर हमें जिसको पैसे भेजने हैं उसके पास google pay application नहीं हो तो हम यह तरीका उपयोग कर सकते हैं पैसे भेजने के लिए। क्योंकि अगर उसके पास गूगल पे account होगा तो हम सिर्फ उसके गूगल पे पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही उसके खाते में पैसे भेज सकते हैं, हमें उसकी बैंक की detail डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
3. Google pay से UPI ID से पैसे कैसे भेजें? step by step
- गूगल पे application को ओपन करें
- pay UPI id or number के option पर click करें
- Search bar में हमें जिसको पैसे भेजने हैं उसकी UPI ID को अंकित करके continue पर click करें
- उसके बाद pay पर click करें
- उसके बाद वो amount अंकित करें जितना पैसा हमें भेजना है
- उसके बाद pay पर click करें
- उसके बाद upi pin डालें, upi pin डालते ही पैसे transfer हो जायेंगे
किसी भी गूगल पे user की UPI id क्या है उसका पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करें, application ओपन होते ही ऊपर दायीं तरफ आपकी प्रोफाइल पर click करें, प्रोफाइल ओपन होते ही आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखेगा और उसके निचे आपकी google pay की UPI id दिखेगी।
4. Google pay से मोबाइल में add contact पर पैसे कैसे भेजें? step by step
- गूगल पे application को ओपन करें
- pay contacts के option पर click करें
- जिस contact number पर पैसे भेजने हैं उसे select करें
- उसके बाद pay वाले option पर click करें
- उसके बाद amount डालें, जितना आपको पैसा भेजना है, और उसके बाद pay पर click करें
- pay पर click करने के बाद अपन UPI pin डालें, UPI pin डालते ही पैसे transfer हो जायेंगे
लेकिन इस तरीके से पैसे transfer करने से पहले इस बात की पुष्टि (confirm) अवश्य करें की जिस contact number पर आप पैसे भेज रहे हैं वो number गूगल पे पर रजिस्टर्ड हो और उसने google pay को बैंक से जोड़ रखा हो, नहीं तो पैसे transfer नहीं होंगे।
5. Google pay से code scan करके पैसे कैसे भेजें? step by step
- गूगल पे application को ओपन करें
- scan any QR code के option पर click करें
- जिसको पैसे भेजने हैं उसके code को scan करें
- उसके बाद amount डालें, जितना आपको पैसा भेजना है, और उसके बाद pay पर click करें
- pay पर click करने के बाद अपन UPI pin डालें, UPI pin डालते ही पैसे transfer हो जायेंगे
अगर किसी को अपना google pay account का QR code देखना है या code scan करके पैसे लेने हैं तो हम जैसे ही गूगल पे application को ओपन करेंगे, ऊपर दायीं तरफ अपनी प्रोफाइल पर click करेंगे तो वहां आपको अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह दिखेगी जिसपे QR code भी दिखेगा, जैसे ही उसपे click करेंगे आपका QR code खुल जायेगा।
जाने Step by Step: HDFC बैंक में खाता कैसे खोलें?