इस बैंक की स्थापना 1994 में हो गई थी। इस बैंक ने अपना परिचालन एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (Scheduled Commercial Bank) के रूप में शुरू हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा सैधान्तिक मंजूरी लेने वाला यह पहला निजी क्षेत्र का बैंक था। इसका मुख्यालय (Headquarter) मुंबई, भारत में है।
HDFC बैंक भी बाकी बैंकों के जैसे चालू खाता, बचत खाता, कार लोन, होम लोन, शिक्षा के लिए लोन जैसी कई सुविधाएँ प्रदान करता है। इस बैंक में खाता खुलवाना बहुत आसान है। इस बैंक में हम घर बैठे, ऑनलाइन भी खाता खुलवा सकते हैं। यहाँ हम आपको संक्षिप्त में बताएँगे की कैसे हम इस बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
HDFC बैंक में खाता कैसे खोलें – Offline
यहाँ हमने HDFC बैंक में बचत खाता (Saving Account) खोलने के बारे में जानकारी दी है। अगर आपका सवाल “How to open bank account in hdfc offline” या “How to open hdfc bank account offline” है तो आप नीचे दी गई जानकारी से उसके बारे में जान सकते हैं।
HDFC में ऑफलाइन बचत खाता खोलने हेतु पात्रता (Eligibility)
- आवेदक भारत का निवासी हो
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
- आवेदक नाबालिक हो तो उसका कोई अधिकृत अभिभावक (Guardian) हो
- आवेदक को अपने निवास से सम्बंधित प्रमाण पत्र देने होंगे
- आवेदक को अपनी पहचान से सम्बंधित प्रमाण पत्र जमा करने होंगे
- उपरोक्त वर्णित मानदंड पूरे करने के पश्चात और उनकी स्वीकृति मिलने के पश्चात खाते के प्रकार के आधार पर बैंक के नियमानुसार प्रारंभिक शुल्क जमा कराना होगा
HDFC में ऑफलाइन बचत खाता खोने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents)
- HDFC बैंक का आवेदन फॉर्म
- पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)
- निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार इत्यादि)
- PAN कार्ड
- फॉर्म 16, अगर आपके पास PAN कार्ड नहीं हो तो (यह फॉर्म आपके नियोक्ता द्वारा दिया जाता है, जिसमें आपके वेतन से काटे गए TDS का विवरण होता है)
- दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
पहचान – निवास के लिए स्वीकार्य दस्तावेज की लिस्ट
- मतदाता पहचान पत्र (भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया)
- वैध पासपोर्ट
- वैध ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार
- NREGA द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड (राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित)
- राष्ट्रीय जनसँख्या रजिस्टर द्वारा जारी किया गया पत्र जिसमें आवेदक का नाम और पता हो
इन सभी दस्तावेज़ों के साथ आप बैंक में जाएँ और बचत खाता खोलने के लिए फ़ॉर्म माँगे। बचत खाता फ़ॉर्म में अपनी जानकारी भरकर और सभी दस्तावेज की फ़ोटो कॉपी को साथ में लगाएँ।
Note: आप बचत खाता फ़ॉर्म को भरने और नया खाता खोलने के लिए बैंक कर्मचारी की मदद ले सकते हैं।
HDFC बैंक में बचत खाते की ब्याज दर (Interest Rate) संसोधित 11 जून, 2020 के अनुसार, 50 लाख या उससे अधिक जमा पर 3.5 % है और 50 लाख से कम जमा पर 3% है।
HDFC बैंक में कई प्रकार के बचत खाते खोल सकते हैं। HDFC में बचत खाता खोने के लिए न्यूनतम बैलेंस मांग (Minimum Balance Requirement) या औसत मासित बैलेंस (Average Monthly Balance) की राशि खाताधारक के निवास स्थान और बचत खाते के प्रकार के आधार पर अलग – अलग होगी।
सामान्य बचत खाते के लिए मेट्रो या शहरी शाखाओं में 7500 रूपए, अर्ध शहरी शाखाओं में 5000 रूपए और ग्रामीण शाखाओं में 2500 रूपए न्यूनतम शेष राशी रखनी होती है।
HDFC बैंक के बचत खाते के शुल्क – Fees & Charges
- मेट्रो और शहरी शाखाओं में औसत न्यूनतम शेष राशि के गैर रख रखाव पर 150 रूपए से 600 रूपए तक। 7500 से ज्यादा और 10000 रूपए से कम शेष रहने पर 150 रूपए शुल्क, 5000 से ज्यादा और 7500 रूपए से कम शेष रहने पर 300 रूपए शुल्क, 2500 से ज्यादा और 5000 रूपए से कम रहने पर 450 रूपए शुल्क, 0 से 2500 रूपए तक शेष रहने पर 600 रूपए शुल्क लगता है।
- शहरी शाखाओं में औसत न्यूनतम शेष राशी के गैर रख रखाव पर 2500 रूपए से ज्यादा और 5000 रूपए से कम शेष राशी रहने पर 150 रूपए शुल्क, 0 से 2500 रूपए तक शेष रहने पर 300 रूपए शुल्क लगता है।
- 25 चेक वाली चेक बुक पर शुल्क नहीं, लेकिन उससे अलग और चेक बुक लेने पर 25 चेक वाली चेक बुक का शुल्क 100 रूपए लगता है। यही शुल्क वरिष्ट नागरिक के लिए 75 रूपए होगा।
- 4 नकद लेन देन फ्री होते हैं, लेकिन उससे ज्यादा नकद लेन देन करने पर हर एक नकद लेन देन पर 150 रूपए शुल्क लगेगा।
- 200000 रूपए तक महीने में एक बार नकद लेन देन फ्री है, लेकिन उससे ऊपर प्रत्येक हजार रूपए पर 5 रूपए शुल्क लगेगा।
- तृतीय पक्ष के लिए नकद लेन देन प्रतिदिन केवल 25000 रूपए तक फ्री है।
- ATM के प्रतिस्थापन (Replacement) के लिए शुल्क 200 रूपए होगा।
- डुप्लीकेट पासबुक जारी करने के लिए शुल्क 100 रूपए लगेगा।
- डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने के लिए शुल्क 100 रूपए होगा।
- ATM। डेबिट कार्ड शुल्क 100 से 500 रूपए तक।
- स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन के लिए शुल्क 25 रूपए + रेमिटेंस फीस
HDFC बैंक में ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोलें – Online Account
- सबसे पहले HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट (http://www.hdfcbank.com) को ओपन करें
- वेबसाइट ओपन होने के बाद Open Instantly वाले option पर जाके click करें
- अब जो पेज open होगा उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और captcha दर्ज करके proceed पर click करें
- उसके बाद आपके द्वारा दर्ज किया गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें और proceed पर click करें
- अब जो नया पेज खुलेगा उस पेज पर KYC के लिए Documents के option दिखेंगे जैसे – आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)। इनमें से किसी एक को select करके agree पर click करके फिर उसके बाद proceed पर click करें
- अब अपने आधार को verify करने के लिए aadhar OTP authentication पर click करके aadhar verification code पर click करें, उसके बाद अपना aadhar OTP दर्ज करके confirm पर click करके proceed पर click करना होगा
- उसके बाद select account type का नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने खाते का प्रकार select करना है। आप इसमें saving account को और regular saving account को टिक करके continue पर click करें
- अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको अपने राज्य और शहर को select करना है और आप अपने नजदीकी शाखा को select करके continue करें
- अब आपको अपनी निजी जानकारी देनी होगी। आपको अपनी फोटो upload करनी होगी, अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल ID देनी होगी।
- इसके बाद आपको अपनी वैवाहिक स्थिति, पिता का नाम, माता का नाम दर्ज करना होगा और उसके बाद निचे दिख रहे तीन option को enable करना होगा।
- उसके बाद आपको PAN कार्ड का नंबर दर्ज करके PAN कार्ड की फोटो upload करनी होगी। इसके बाद आप proceed पर click करें
- अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको अपनी residence detail दर्ज करनी होगी। सबसे पहले आपको residence type में जो 4 option (घर फैमिली का है, कंपनी ने दिया है, आपका अपना है या किराए पर है) होंगे उनमें से एक option को select करना होगा।
- उसके बाद अपने घर का पूरा पता (घर का नंबर, गली नंबर, लैंडमार्क, सिटी, पिन code, राज्य) दर्ज करना होगा।
- इसके बाद निचे दो option दिए होंगे mailing और parmanent इन दो options में से आपको एक पर टिक करना होगा। अगर ऊपर दिया पता सिर्फ mailing के लिए है तो mailing पर टिक करें और यही यह पता parmanent है तो parmanent पर टिचक करके निचे mailing पता दर्ज करके continue पर click करना होगा।
- इसके बाद जो पेज खुलेगा उसपे आपको अपने व्यवसाय के सम्बन्ध में जानकारी दर्ज करने के लिए option दिखेंगे जिनमें से आपको एक option जो व्यवसाय आप करते हैं उस को select करके continue पर click करना रहेगा
- उसके बाद आपसे nominee की detail पूछी जायेगी आप nominee का नाम, आपसे सम्बन्ध, उसकी आयु, पता, उसकी जन्म तिथि दर्ज करके continue पर click करें
- उसके बाद extended KYC का पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी country को select करके state of birth में राज्य का नाम दर्ज करें। उसके बाद निचे दो option दिखेंगे preview और submit आपको अपने द्वारा भरी गई detail देखनी हैं तो preview करें या फिर आप submit पर click करें।
- अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको दिख जाएगा की आपका खाता खुल चूका है। इसमें आपको आपके खाते का account number, IFSC code और customer ID दिख जायेगी
- अब आप Add Money पर click करके अपने खाते में money transfer आसानी से कर सकते हैं।
Hindidata Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद! अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स या contact us पेज पर जाकर हमें लिख सकते हैं।
Step by Step समझें: SBI बैंक में account कैसे open करें?