यहाँ हम SBI बैंक में खाता खोलने के बारे में जानेंगे, लेकिन यदि आप SBI बैंक के बारे में कुछ जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस बैंक में बारे में दी गयी जानकारी को पढ़ सकते हैं। यदि नहीं तो आप सीधे SBI बैंक में खाता खोलने की जानकारी पे जा सकते हैं।
SBI बैंक के बारे में जानने के लिए हमें इतिहास में पीछे जाना होगा। 1806 में बैंक ऑफ़ कलकत्ता की नींव ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ रखी गई। यह पहला प्रेसीडेंसी बैंक था। उसके बाद 1809 में इस बैंक को पुनर्गठित किया गया और इसका नाम बैंक ऑफ़ बंगाल पड़ा। इसके बाद 1840 में दुसरे प्रेसीडेंसी बैंक ‘बैंक ऑफ़ बोम्बे’ की स्थापना हुई। फिर 1843 में तीसरे प्रेसीडेंसी बैंक ‘बैंक ऑफ़ मद्रास’ की स्थापना हुई। इन तीनों प्रेसीडेंसी बैंकों की नींव ईस्ट इंडिया कंपनी ने ही राखी थी। 27 जनवरी, 1921 को ‘बैंक ऑफ़ बॉम्बे’ और ‘बैंक ऑफ़ मद्रास’ बैंकों का समामेलन ‘बैंक ऑफ़ बंगाल’ में हो गया और फिर ये बैंक ‘इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया’ के नाम से जाना गया।
1951 में पहली पंचवर्षीय योजना शुरू हुई जिसकी प्राथमिकता थी ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना। इस समय इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ साथ सब वाणिज्यिक बैंकों का कार्य क्षेत्र शहरी क्षेत्रों तक ही सिमित था और वो बैंक ग्रामीण क्षेत्र में पूंजी पुनर्निर्माण की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार नहीं थे।
इसलिए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए और ग्रामीण क्षेत्रों में पूंजी पुनर्निर्माण के लिए संसद में एक अधिनियम पारित किया गया और इस अधिनियम के तहत 1 जुलाई, 1955 को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना हुई। उसके बाद 1959 में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (सहयोगी बैंक) अधिनियम पारित किया गया जिसके तहत पूर्ववती राज्यों के आठ सहयोगी बैंकों का अधिग्रहण किया गया और ये आठ बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोगी बैंक के नाम से जाने गए।
इन आठ बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ़ जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला और भारतीय महिला बैंक (BMB) शामिल हैं। फिर 1 अप्रैल, 2017 को इन आठों बैंकों का स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में विलय कर लिया गया।
SBI बैंक भारत सरकार के अधीन भारतीय बहुराष्ट्रीय सरकारी बैंक है। इस पर सरकार का नियंत्रण है। इस बैंक की शाखा ना सिर्फ इंडिया में है बल्कि दुसरे देशों में भी हैं। आज के समय इस बैंक का बहुत नाम है। यह बैंक सार्वजनिक क्षेत्र की वित्तीय और बैंकिंग सेवाओं की सांविधिक निकाय (Statutory Body) है। SBI का मुख्यालय मुंबई में है। इसकी 22000 से ज्यादा शाखाएं इंडिया में हैं और 31 देशों में मिलाकर कुल 221 शाखाएं इंडिया से बाहर भी हैं। इस बैंक के कुल 62617 ATM हैं।
SBI बैंक में खाता कैसे खोलें – Offline
यहाँ हमने SBI बैंक में बचत खाता (Saving Account) खोलने के बारे में जानकारी दी है।
SBI में बचत खाता खोलने के लिए पात्रता (Eligibility)
- आवेदक भारत का निवासी हो
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और उसका बैंक के साथ मौजूदा सम्बन्ध ना हो
- जिसके पास उसके निवास के वैध प्रमाण हों
- आवेदक नाबालिक हो तो उसका कोई अधिकृत अभिभावक (Guardian) हो
- जिसके पास उसकी पहचान के वैध प्रमाण हों
SBI में ऑनलाइन बचत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- ऑनलाइन निकले हुए आवेदन फॉर्म का print out
- दो पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
- पहचान के लिए सबूत (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा कार्ड, पासपोर्ट आदि)
- निवास के लिए सबूत (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा कार्ड, पासपोर्ट आदि)
- PAN कार्ड
- Form 16 (यदि PAN Card नहीं हो तो)
- नाबालिक के नाम से अगर खता खोलना है तो जो भी व्यक्ति उस account को ऑपरेट करेगा उसके पहचान के सबूत देने होंगे
- अगर नाबालिक खुद ही उस account को operate करेगा तो उसे सब दस्तावेज खुद के ही देने होंगे
SBI में खाता कैसे खोलें – Step By Step
- अपने नजदीकी शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म लीजिये (यह निशुल्क उपलब्ध रहता है)
- इस फॉर्म में अपनी निजी जानकारी दें
- इस फॉर्म में अपना नाम, आपकी जन्पम तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल id, माता व् पिता का नाम आदि जानकारियां भरें
- इस फॉर्म में nominee की detail भरें (nominee का नाम, आपसे उसका सम्बन्ध, उसकी जन्म तिथि, उसका पता आदि)
- इस फॉर्म में अपने पहचान के प्रमाण के लिए सम्बंधित जानकारी दर्ज करें (आधार नंबर, pan कार्ड नंबर, मतदाता पहचान पत्र नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि)
- इस फॉर्म में ऊपर अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाएँ
- इस फॉर्म के साथ अपने पहचान और निवास के प्रमाण के लिए दस्तावेज संलग्न करें
- इस फॉर्म पर और इसके साथ संलग्न दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर करें
- अब इस फॉर्म को संलग्न दस्तावेजों के साथ शाखा में जमा करवा दें
- आपका खाता 30 दिन के अन्दर खुल जाएगा
- अपनी शाखा में संपर्क करके अपने खाते की जानकारी लेते रहें।
ज़रूर पढ़ें: HDFC बैंक में खाता कैसे खोलें ?
SBI में ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोलें – Online
- सबसे पहले आपको SBI की ऑफिसियल वेबसाइट (http://www.onlinesbi.com) को ओपन करना हैं या फिर आप http://www.sbiyono.sbi को भी ओपन कर सकते हैं।
- इस साईट को ओपन करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें Personal Banking वाले option पर click करें
- उसके बाद आपको Saving Bank Account का option दिखेगा उस पर click करना होगा
- इसके बाद आपको जरुरी नियम, शर्तें और निर्देश पढने होंगे उसके बाद ही Apply Online वाले option पर click करें
- अब जो पेज खुलेगा उसमें दो option दिखेंगे Digital Saving Account और Insta Saving Account आप इन दोनों के बारे में पढ़ लें और इनमे से जो भी saving account आपको खुलवाना है उस पर click करें
- इसके बाद Application Form खुल जाएगा, इसमें आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होंगी
- इस Application form में एक पेज Customer Information सेक्शन का होगा उसमें अपनी जानकारी दर्ज करें
- दूसरा पेज Account Information सेक्शन का होगा उसमें अपनी जानकारी दर्ज करें
- उसके बाद एक temporary customer reference number आएगा जो की आपके दर्ज किये हुए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा
- अब आप अपने इस आवेदन का print out ले लीजिये
- इसके बाद आपको 30 दिन के भीतर अपने नजदीक की किसी SBI की शाखा में जाना होगा जहाँ आपके original documents को verify किया जायेगा। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा
Hindidata Website पर आने के लिए आपका धन्यवाद! अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स या contact us पेज पर जाकर हमें लिख सकते हैं।