शनिवार, सितम्बर 23, 2023

Instagram account delete कैसे करें?

- Advertisement -

Instagram एक ऐसा शब्द है जो वर्तमान समय में सब युवाओं के सबके होठों पर है। सिर्फ युवा वर्ग ही नहीं बच्चे और बूढ़े भी इसके विषय में सुन चुके होंगे या जिनको समार्ट फोन इस्तेमाल करना आता है वो शायद Instagram को इस्तेमाल भी करते होंगे।

Instagram account delete kaise kare
Instagram account delete kaise kare

यह एक सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म है। इसको हम आम बोल चाल की के लिए Insta के नाम से भी जानते हैं। इस पर हम अपने photos को post कर सकते हैं, अपने followers, friends, following सबके photos पर like और comment कर सकते हैं। इस प्लैटफ़ार्म पर हम message भेज सकते हैं।

इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे की कैसे किसी Android phone se instagram account delete kaise kare, iPhone se instagram id delete kaise kare।

Android phone se instagram account delete kaise kare in hindi – step by step

  1. इन्स्टाग्राम एप्लिकेशन open करके अपनी id को login करना है।
  2. उसके बाद आपकी insta profile के home पेज पर ही सबसे नीचे right corner में आपकी profile का icon होगा जिसमें आपकी profile pic दिख रही होगी, उस पर क्लिक करें।
  3. INSTAGRAM HOME PAGEआपकी profile वाला पेज open होने के बाद उपर right corner में तीन lines दिखेंगी, जो आपकी profile की setting का icon है, उस पर click करें।
  4. INSTAGRAM PROFILE PAGEउसके बाद Setting and privacy के option पर क्लिक करें।
  5. INSTAGRAM SETTING AND PRIVACY PAGEउसके बाद Accounts centre के option पर क्लिक करें।
  6. INSTAGRAM SETTING AND PRIVACY PAGEउसके बाद Personal details के option पर क्लिक करें।
  7. INSTAGRAM PERSONAL DETAILS PAGEउसके बाद Account ownership and control के option पर क्लिक करें।
  8. INSTAGRAM ACCOUNT OWNERSHIP AND CONTROL उसके बाद Deactivation or deletion के option पर click करें।
  9. INSTAGRAM ACCOUNT DEACTIVATION AND DELETION OPTION PAGEउसके बाद Deactivating or deleting your Instagram account का पेज open hoga वहाँ पर दो option दिखाई देंगे – 1 Deactivate Account    2 Delete Account   इन दो options में से Delete Account के option को mark करें और Continue पर क्लिक करें।
  10. INSTAGRAM ACCOUNT DELETE OPTION PAGEउसके बाद कुछ options दिखेंगे जिनमें से आपको एक option पर mark करना है। दरअसल, इन options में आपसे account को delete करने का कारण पूछा जाता है। आप अपनी मर्जी का कोई कारण mark करके continue वाले option पर click करें।

SELECT REASON FOR DELETION OF INSTA ACCOUNT

- Advertisement -

 

ENTER PASSWORD AND DELETE INSTA ACCOUNT

 

iPhone se instagram id delete kaise kare in hindi step by step

दरअसल, instagram की सब settings ज़्यादातर सब फोन में चाहे android हो या I-phone एक जैसी ही होती है। जैसा की उपरोक्त android phone se instagram account delete kaise kre वर्णित किया गया है ठीक वैसे ही प्रक्रिया आपको I-phone से करनी होती है। I-phone से insta account delete kaise kare जानने के लिए उपरोक्त वर्णित प्रक्रिया को follow कर सकते हैं।

उपरोक्त वर्णित step by step प्रक्रिया में केवल एक step में थोड़ा सा बदलाव है, जिसका ध्यान रखना होगा। जब हम Instagram account ownership and control पर click करेंगे तब android के जैसे i-phone में हमें दो options नहीं मिलेंगे, जिनमें से एक पर mark करना होता है। Instagram account ownership and control पर click करने पर i-phone में केवल एक ही option मिलेगा जिस पर click करना है और वो होगा Deactivation or deletion।

- Advertisement -

insta account ownership and control page

 

Instagram को किसने बनाया?

केविन सिस्ट्राम माइक क्रेगेर, जो की अमेरिका के नागरिक हैं।

Instagram के मालिक कौन हैं?

इस समय Instagram को Facebook ने खरीद लिया है और Facebook के मालिक Mark Zuckerberg हैं, तो Instagram के मालिक भी Mark Zuckerberg ही हैं।

Instagram किस देश की कंपनी है?

Instagram के संस्थापक केविन सिस्ट्राम माइक क्रेगेर अमेरिका के नागरिक हैं और वर्तमान समय में Instagram को खरीदने वाली Facebook कंपनी के मालिक भी अमेरिका के नागरिक है, तो Instagram कंपनी भी अमेरिका की है।

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम