Instagram par follower kaise badhaye: Instagram एक बहुत ही पॉपुलर Social Media Platform है। और धीरे-धीरे Instagram की लोकप्रियता सोशल नेटवर्किंग साइट में बढ़ रही है। आज के समय में Social Media Platform ऐसे प्लेटफार्म हैं जिनकी मदद से आप लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं, उनसे बात कर सकते हैं, अपनी फोटो या वीडियो पूरी दुनिया के साथ Instagram जैसी एप्लीकेशन की मदद से शेयर कर सकते हैं।
लेकिन आज Social Media Platforms जैसे Instagram, यूट्यूब, फेसबुक या व्हाट्सएप सिर्फ अपनी बात या अपने Photos या Videos को दूसरों के साथ शेयर करने तक सीमित नहीं रह गए हैं बल्कि इनकी मदद से हम पैसे भी कमा सकते हैं।
यही कारण है कि आज के समय में हर कोई चाहता है कि इन सभी एप्लीकेशन पर उनके Follower बढ़े ताकि वह अपनी Videos और फोटो शेयर करने के साथ-साथ दुनिया में लोकप्रिय भी हो और पैसे भी कमाए। Instagram एप्लीकेशन आज के समय में युवा वर्ग सबसे ज्यादा उपयोग कर रहा है, धीरे-धीरे Instagram ने अपने फीचर्स में अपग्रेड किया है और नई नई चीजें अपनी एप्लीकेशन के अंदर जोड़ता रहता है जिनकी मदद से Instagram से पैसा कमाना संभव हो पाया है।
लेकिन अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास ज्यादा Follower होना जरूरी हैं। क्योंकि जब आप कोई भी कंटेंट अपनी Instagram पर पोस्ट करते हैं तो जब आपके ज्यादा Followers होंगे तो वह ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा, और जितने ज्यादा लोगों तक आपका कंटेंट पहुंचेगा उतने ही ज्यादा पैसे आप Instagram से कमा पाएंगे।
लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही Instagram के Follower बढ़ाने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो, और भी अनेकों Instagram पर Follower बढ़ाने के कारण हो सकते हैं।
Instagram par follower kaise badhaye – Free
Instagram पर Follower बढ़ाने के अनेकों कारण हो सकते हैं जैसा कि हमने अपनी पोस्ट में जिक्र किया, बहुत से युवक व युवतियां इसलिए भी Instagram पर Follower बढ़ाने के बारे में सोचते हैं क्योंकि Instagram पर हम कम समय में भीम पॉपुलर हो सकते हैं, अनेकों ऐसे उदाहरण हैं या ऐसे क्रिएटर मौजूद हैं जो Instagram से Famous हुए हैं और यहां तक कि उन्हें बॉलीवुड में भी एक्टिंग करने का मौका मिला है।
अनेकों लोग इसीलिए Instagram पर Follower बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि वह अपने बिजनेस को Instagram पर प्रमोट करना चाहते हैं ताकि उनका बिजनेस और आगे बढ़े। और भी बहुत सारे कारण आपके सवाल “Instagram par follower kaise badhaye” के हो सकते हैं।
Instagram पर Follower बढ़ाने के काफी सारे तरीके हैं, अगर आप नीचे दिए गए तरीके अपनी Instagram प्रोफाइल में उपयोग करेंगे तो आप जल्दी ही Instagram पर Follower बढ़ा पाएंगे।
1. Personal Account को Professional Account में बदलें
Instagram पर Follower बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Personal Account को Professional Account में बदलना होगा। Instagram Personal Account कि कुछ limitations होती हैं, लेकिन यदि हम अपने Personal Account को Instagram Professional Account में बदल देते हैं तो यह limitations हट जाती हैं।
लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स भी Instagram Personal Account के अंदर होते हैं जो हमें Professional Account में नहीं मिल पाते। इसीलिए अगर आप उन फीचर्स का उपयोग करते हैं या वह आपके लिए जरूरी है तो एक बार उनके बारे में जरूर जान लें।
देखें: Instagram Personal Account को Professional Account में बदलें।
Instagram Professional Account के कुछ फीचर्स:
- Instagram Professional Account आपको अलग से कुछ एडिशनल टूल्स और फीचर देता है जो आपकी Instagram पर मौजूदगी को बढ़ावा देते हैं।
- आप अपने Instagram Professional Account में कॉल टू एक्शन बटन लगा सकते हैं, जिससे आप अपने बिजनेस को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
- Instagram Professional पर आप अपना मनपसंद यूजरनेम सुन सकते हैं।
2. Regular Post
अगर आप Instagram पर Follower और बढ़ाना चाहते हैं तो आपको रेगुलर Instagram पर पोस्ट करना होगा। सबसे अच्छा तरीका है कि एक समय निर्धारित करें कि किस समय पर आप Instagram पर पोस्ट डालेंगे।
कई बार हम ऐसा करते हैं कि एक ही दिन में चार-पांच पोस्ट डाल देते हैं और उसके पश्चात अगले दो-तीन दिन तक कुछ भी पोस्ट नहीं करते, फिर अचानक से हमें Instagram पर पोस्ट करने के बारे में याद आता है और हम फिर पोस्ट करते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आप Instagram पर Follower नहीं बढ़ा सकते।
अगर आप Instagram पर Follower को जल्दी से जल्दी बढ़ाना चाहते हैं तो रेगुलर पोस्ट करना शुरू करें, ऐसा जरूरी नहीं है कि आप दिन में बहुत सारी पोस्ट डालें बल्कि आप चार-पांच पोस्ट को एक ही दिन में पब्लिश करने की बजाए उन्हीं चार-पांच पोस्ट को हर रोज बारी-बारी Instagram पर डालें।
Note: यहां पर पोस्ट का मतलब, Photos या Videos है, जो भी आप Instagram डालना चाहे।
3. सिर्फ एक Category में पोस्ट करें
Instagram पर Follower बढ़ाने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि जो भी वीडियो या फोटोज आफ Instagram पर डाल रहे हैं वह एक Category के हो। चलिए एक उदाहरण से हम समझते हैं –
आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे हंसी मजाक की Videos Instagram पर देखना पसंद है और एक व्यक्ति है जो अपने Instagram पर कभी हंसी मजाक से जुड़े Videos को पोस्ट करता है, कभी वह खाना बनाने के तरीकों के बारे में अपनी वीडियो में बताता है, तो कभी वह किसी प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू अपनी पोस्ट में डालता है।
वहीं पर एक दूसरा व्यक्ति है जो अपनी Videos में Instagram पर सिर्फ हंसी मजाक की Videos ही पोस्ट करता है, तो आप इस प्रोफाइल को फॉलो करना चाहेंगे।
जवाब आपके सामने ही है आप दूसरे व्यक्ति की प्रोफाइल को फॉलो करेंगे, इसीलिए हमेशा सिर्फ एक Category में ही पोस्ट करें। यदि आप अलग-अलग Category में वीडियो बनाते हैं तो अलग-अलग Category के लिए अलग Professional Account Instagram पर जोड़ सकते हैं। लेकिन एक Account पर सिर्फ एक ही Category की Videos या Photos Instagram पर शेयर करने से Follower अधिक तेजी से बढ़ते हैं।
4. Face के साथ Videos डालें
Instagram पर पोस्ट होने वाले Photos या Videos में अपना फेस जरूर लें, अगर आप अपनी Videos को अपना फेस दिखाए बगैर ही बनाते हैं तो ऐसी Videos के द्वारा आप Instagram पर Follower नहीं बढ़ा पाएंगे। क्योंकि इंसानी फितरत के अनुसार जब कोई किसी का चेहरा देखता है तो वह उस पर जल्दी विश्वास करता है।
इसीलिए यदि कोई ऐसी Videos पोस्ट करता है जिसमें उसका चेहरा नहीं दिखाई देता, और उसी के साथ यदि कोई अपने चेहरे के साथ same Category और कंटेंट के साथ Videos पोस्ट करता है तो चेहरे के साथ बनाई गई Videos ज्यादा जल्दी ग्रो करेंगे।
5. Trending (#) Hashtags का इस्तेमाल
जब आप एक Category में Videos पोस्ट करते हैं तो अपनी पोस्ट यानी फोटो या वीडियो के साथ जो ट्रेंडिंग Hashtags हैं उन्हें अपनी पोस्ट में जरूर इस्तेमाल करें।
ट्रेंडिंग Hashtags से रिलेटेड लोग बहुत ज्यादा सर्च करते हैं, और जब आप ट्रेंडिंग Hashtags का इस्तेमाल अपने फोटो या Videos में करोगे तो आपके द्वारा Instagram पर शेयर की गई Videos या Photos सर्च रिजल्ट में आने के चांस बढ़ जाते हैं। Instagram भी ट्रेंडिंग हैशटैग लगी Photos और Videos को प्रमोट करता है।
6. Hashtags का सही उपयोग
अब आप ने जाना कि Hashtags आप की Videos और Photos पर ज्यादा Views लाने में मदद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बहुत ज्यादा है स्टैट्स अपनी Videos या Photos में इस्तेमाल करें।
एक सर्वे के अनुसार जिन Videos या Photos में 6 से ज्यादा हेस्टैक्स का इस्तेमाल हुआ है, उसे 6 से कम हैशटैग इस्तेमाल करने वाली Videos की तुलना में कम Views मिलते हैं। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा 6 Hashtags।का इस्तेमाल करें इससे ज्यादा Hashtags का इस्तेमाल करने से बचें।
7. Live Videos
आप अपनी प्रोफाइल से Instagram पर लाइव वीडियो स्ट्रीम जरूर करें, क्योंकि Instagram लाइव स्ट्रीम वीडियो स्कोर ज्यादा बड़ी ऑडियंस के पास Promote करता है, यदि आप हफ्ते में एक बार Instagram लाइव स्ट्रीम वीडियो करते हैं तो Instagram पर Follower और तेजी से बढ़ाए जा सकते हैं।
8. इंस्टाग्राम पर अपनी Category के लोगों को फॉलो करें
Instagram पर आप जिस भी Category से रिलेटेड Photos या वीडियो पोस्ट करते हैं, उसी Category से रिलेटेड पोस्ट करने वाले दूसरे क्रिएटर्स को Instagram पर फॉलो करें।
अगर आप सेम Category में वीडियो या Photos को पोस्ट करने वाले दूसरे क्रिएटर्स को फॉलो करते हैं तो उनका फॉलो बैक मिलने का चांस बढ़ जाता है, और यदि वह आप को फॉलो करते हैं तो आपकी और ज्यादा ऑडियंस बढ़ेगी।
9. Comments का Reply
ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार यदि आप आपके Follower द्वारा किए गए कमेंट का रिप्लाई करते हैं तो वह Follower आपके साथ जुड़े रहेंगे और खुद आपकी प्रोफाइल को दूसरों के साथ शेयर करेंगे।
इसीलिए हमेशा अपने Follower के साथ कनेक्टर हैं और उनके द्वारा किए गए कमेंट का रिप्लाई जरूर करें।
10. Instagram Reels का इस्तेमाल
Instagram पर Instagram Reels, धीरे-धीरे काफी पॉपुलर हो रही है, और लोग Instagram reels पर अपना समय बिताते हैं। इसीलिए Instagram पर ज्यादा से ज्यादा Reels डालें।
Instagram Reels, आप ट्रेंडिंग टॉपिक के अनुसार बनाएं। यदि आप यह देखते हैं कि कोई वीडियो या कोई ऑडियो Instagram Reels में ट्रेंडिंग में चल रहा है तो उसी ऑडियो के साथ अपनी वीडियो बनाएं। या फिर किसी Famous वीडियो के रिप्लाई में अपनी वीडियो बनाकर पोस्ट करें।
ऐसा करने से आप और ज्यादा जल्दी से अपने Videos पर Likes ला सकते हैं और अपने Followers को बढ़ा सकते हैं।
11. Instagram Par Follower Kaise Badhaye with Other Apps
बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन भी मौजूद है जो फेसबुक या इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करती हैं, वैसे हम इन एप्लीकेशन को इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए प्रयोग करना Recommend नहीं करते। लेकिन फिर भी इन एप्लीकेशंस की मदद से आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं।
गूगल पर बहुत लोगों द्वारा यह “Instagram Par Followers Kaise Badhaye APK” सर्च किया जाता है, मतलब लोग ऐसी एप्लीकेशन को ढूंढते हैं और प्रयोग करते हैं जिनसे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाए जाते हैं।
नीचे कुछ ऐसी एप्लीकेशन की लिस्ट दी गई है जिनका उपयोग करके आप इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं, लेकिन किसी भी एप्लीकेशन का उपयोग करने से पहले उसके बारे में जान ले या यूट्यूब वीडियोस में उस एप्लीकेशन के रिव्यूस और प्रयोग करने के तरीके के बारे में आप देख सकते हैं।
- Popular Up
- Followers Gallery
- Getinsta
- Insta Followers Pro
- Top Follow Android
- Real Followers
- Fast Followers And Like for Instagram
- Followgir App
- Real Instagram Auto Likes
Instagram par follower kaise badhaye – Paid
इंस्टाग्राम पर पैसे देकर भी आप इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं, और यदि आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर पैसे देकर “Instagram par follower kaise badhaye” तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलें।
- स्क्रीन के दाएं तरफ आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल खोलने का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें और अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल खोलें।
- प्रोफाइल खुलने के बाद “Promotions” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको “Choose a Post” का विकल्प दिखेगा। इस विकल्प पर क्लिक करें
- Choose a Post विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी सभी पोस्ट नजर आएंगी, इसके पश्चात आप उस पोस्ट को Select करें जिसे आप प्रमोद करना चाहते हैं।
- आप जैसे ही किसी पोस्ट को चुनेंगे उसके पश्चात आपके सामने तीन विकल्प होंगे, उन सभी विकल्प में से “More Profile Visits” को चुने।
- “Special Ad Category” विकल्प पर क्लिक करें और वहां पर “Automatic” को क्यों नहीं। अगर आप मैनुअली अपनी टारगेट ऑडियंस को जुड़ना चाहते हैं तो “Create your Own” पर क्लिक करें। लेकिन ऑटोमेटिक का ऑप्शन सही रहेगा।
- इसके पश्चात आपको “Location” के बारे में पूछा जाएगा आपको लोकेशन चुनना है। उदाहरण के लिए यदि आपकी Targeted Audience इंडिया से है तो आपको लोकेशन में India चुनना है।
- अब आपको “Intrest” का ऑप्शन मिलेगा, आपको इंटरेस्ट पर क्लिक करना है और जिस प्रकार का कंटेंट आपकी पोस्ट में है वह आपको इसमें से सुनना है।
- आपको Ad के बजट और समय के लिए पूछा जाएगा, आप अपने badget के अनुसार इसे चुन सकते हैं, और कितने दिनों तक आप अपनी पोस्ट को Promote करना चाहते हैं, वो चुन सकते हैं।
- अब आप Online Payment जैसे Paytm, UPI या netbanking से कर सकते हैं।
Way cool! Some extremely valid points! I appreciate you writing this post plus the rest of the site is really good.
Way cool! Some very valid points! I appreciate you writing this write-up and also the rest of the site is also very good.