शनिवार, सितम्बर 23, 2023

Levocetirizine tablet का उपयोग और साइड इफ़ेक्ट्स

- Advertisement -

Levocetirizine tablet uses in hindi – लेवोसेटिरिज़िन टैबलेट का उपयोग

इस दवा का उपयोग एलर्जी की वजह से उत्पन्न होने वाली बीमारियों या लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है। एलर्जी के कारण या हिस्टामाईन के कारण होने वाले लक्षण जिनमें इस दवा का उपयोग किया जा सकता है।

Levocetirizine tablet uses in Hindi, Levocetirizine tablet uses in Hindi

एलर्जी के कारण या हिस्टामाईन के कारण होने वाले लक्षण:

  • नाक बहना या नाक से पानी आना
  • आँख में खुजली
  • आँख में पानी आना
  • नाक में खुजली
  • ज्यादा छींक आना
  • शरीर के बाकी हिस्सों में खुजली होना
  • शरीर में पित्त होना

Levocetirizine क्या है ? – Levocetirizine Kya Hai

यह दवा डॉक्टर के पर्चे पर ही मिल जाती है। यह दवा कोई दर्द निवारण की दवा नहीं है। यह एक एंटी हिस्टामाईन दवाइयों के वर्ग में सम्मिलित है, यह जेनेरिक दवाई है। इस दवा से शरीर में हिस्टामाईन के कार्य को रोका जा सकता है जिससे शरीर को एलर्जी की प्रतिक्रिया से बचाया जा सकता है।

- Advertisement -

Ingredients of Levocetirizine Dihydrochloride

इस गोली में सेल्यूलोस (Cellulose), लैक्टोस मोनोहाइड्रेट (Lectose Monodydrate), कोल्लोइडल अनिड्रौस सिलिका (Colloidal Anhydrous Silica), मगनेसियम स्टियरेट (Magnecium Stearate), हाइप्रोमेल्लोस (Hypromellose) (E464), टाइटैनियम डाइऑक्साइड (Titanium Dioxide) (E 171), मैक्रोगोल (Macrogol), माइक्रोक्रिस्टलीन सेलुलोस (Microcrystalline Cellulose), पोलीईथीलिन ग्लायकोल (Polyethylene Glycol), पोलीसोरबेट (Polysorbate) 80

Levocetirize tablet के लिए मिलने वाली दवाइयाँ

  • टेकज़िन (Teczine)
  • 1 – ए एल (1 – AL)
  • लेवोसीज (Levosiz)
  • लेवोसेट (Levocet)
  • लेसोप (Lecope)
  • लवेटा (Laveta)
  • हलेवो (Hhlevo)
  • लेज्येंसेट (Lezyncet)
  • सेफ़सेट (Safecet)
  • वोजेट (Vozet)

Levocetirizine tablet की खुराक – Levocetirizine Doses

इस दवा की खुराक डॉक्टर ही निर्धारित करता है इसलिए डॉक्टर से सलाह करके ही इसकी खुराक लेनी चाहिए। इस दवा की खुराक इंसान की बीमारी की स्थिति को देखकर या उम्र के आधार पर दी जाती है। इसकी खुराक निम्न रूप से दी जा सकती है:

  • बच्चे के लिए (5 वर्ष या उससे कम आयु वर्ग के लिए)- यह दवा गोली के अलावा तरल रूप में भी उपलब्ध होती है। 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को इस दवा को तरल रूप में दिया जाता है। इस वर्ग के लिए इस दवा को गोली के रूप में नहीं दिया जाता है।
  • 6 से 11 वर्ष की आयु वर्ग के लिए- यह दवा 5 mg में होती है। इस दवा को आधी अर्थात 2.5 mg इस आयु वर्ग के बच्चों को दी जानी चाहिए।
  • 12 से 64 वर्ष की आयु वर्ग के लिए- इस आयु वर्ग के लिए प्रतिदिन 5mg की दवा दी जा सकती है।
  • वृद्धों के लिए (65 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लिए)- वृद्धावस्था या बुढ़ापे में इंसान का गुर्दा कम काम करने लग जाता है जिसके कारण इस दवा को इस आयु वर्ग के लिए मना किया जाता है। क्योंकि इस आयु वर्ग वालों को यह दवा देने से इसके दुष्प्रभावों का ख़तरा बढ़ जाता है।

Side Effects of Levocetirizine Tablet – दुष्प्रभाव

हर दवा के कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं। इसी तरह इस दवा के भी कुछ दुष्प्रभाव हैं जो निम्नलिखित हैं:

  • बुख़ार होना (Fever)
  • चक्कर आना (Vertigo/ Dizziness)
  • खांसी होना (Cough)
  • थकावट महसूस होना (Tiredness)
  • कब्ज होना (Constipation)
  • नींद ज्यादा आना (Sleeping Sickness)
  • कान में संक्रमण होना (Infection in Ear)
  • उल्टी आना (Vomiting)
  • दस्त होना (Loose Motion)
  • नकसीर आना (Nosebleed)
  • मुंह सूखना (Dry Mouth)
  • गले में खराश होना (Sore Throat)
  • नाक और गले का सूजना (Swelling in Nose and Throat)
  • आँखें लाल हो जाना (Redness of Eyes)

इन दुष्प्रभावों को हम अलग – अलग आयु वर्गों में होने वाले दुष्प्रभावों में विभक्त कर सकते हैं जैसे:

- Advertisement -
  • 6 महीने से 11 महीने की आयु के बच्चों में होने वाले दुष्प्रभाव- कब्ज, दस्त
  • 1 वर्ष से 5 वर्ष की आयु वर्ग में – दस्त, उल्टी, बुखार और कान में संक्रमण
  • 6 वर्ष से 11 वर्ष की आयु वर्ग में होने वाले दुशप्रभाव- नकसीर, बुखार और खांसी
  • 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में होने वाले दुष्प्रभाव: मुंह सूखना, थकान, खराश, नाक व् गले में सूजन और आँखों का लाल होना

Levocetirizine tablet के कुछ गंभीर दुष्प्रभाव भी हैं जो निम्नलिखित हैं:

  • पेशाब कम आना व पेशाब में खून आना (Anurias & Blood in Urine)
  • सांस लेने में कठिनाई होना (Breathing Problem)
  • किडनी सम्बंधित समस्या (Kidney Disease)
  • देखने में धुंधलापन होना (Blurring of Vision)

निम्नलिखित बिमारियों में Levocetirizine tablet नहीं लेनी चाहिए:

  • गुर्दे की बीमारी (Kidney Disease)
  • रीड की हड्डी में घाव (Spinal Cord Injury)

निम्नलिखित स्थितियों में Levocetirizine tablet का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए:

  • सीओपीडी या अस्थमा की दवा के साथ इसका इस्तेमाल वर्जित है।
  • एचआईवी (HIV) की दवा के साथ इसका इस्तेमाल वर्जित है।
  • गर्भावस्था (Pregnency) में इसका इस्तेमाल वर्जित है।
  • स्तनपान कराने वाली महिला के लिए इसका इस्तेमाल वर्जित है।
  • किडनी (Kidney) की बीमारी होने की स्थिति में इसका इस्तेमाल वर्जित है।

निम्नलिखित दवाइयों के साथ Levocetirizine tablet के दुष्प्रभाव हो सकते हैं:

  • Apriset Nova Kit
  • Emend Injection
  • Fosaport Injection
  • Fosalon Injection
  • Emend Capsule
  • Apricyt Kit Capsule
  • Aprepep Capsule

Levocetirizine tablet के दुष्प्रभाव की रोकथाम के उपाय

  • Levocetirizine दवा के उपयोग के लिए डॉक्टर से सलाह लें और उनके दिशा निर्देशों के अनुसार ही इस दवा का सेवन करें।
  • इस दवा के सेवन के दौरान शराब न पियें।
  • Levocetirizine दवा के सेवन के दौरान स्तनपान ना करें।
  • इस दवा के साथ कोई और दवा भी लेनी हो तो डॉक्टर से पहले परामर्श किये बिना कोई और दवा इसके साथ ना लें।
  • इस दवा को लेने से पहले भी कोई दवा ले रहे हैं तो डॉक्टर को उसकी सूचना देनी चाहिए।
  • 6 महीने से कम आयु के बच्चों को और 64 वर्ष से अधिक आयु वालों को यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
  • अगर Levocetirizine दवा लेने से पहले आप गर्भ से हैं तो डॉक्टर को इस बात से अवगत कराएँ।
  • इस दवा को लेने से पहले अगर कोई और बीमारी हो तो डॉक्टर को इस बात से अवगत कराएँ। मुख्यतः पेशाब कम आना, गुर्दे की बीमारी, रीढ़ की हड्डी में घाव जैसी बीमारियाँ अगर हो तो अवश्य बताएं।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक का सेवन करें।
  • Levocetirizine दवा की खुराक आपकी उम्र, बीमारी की स्थिति और इलाज की प्रक्रिया इत्यादि के आधार पर दी जाती है इसलिए इसकी खुराक के लिए डॉक्टर से सलाह ज़रूर करें और बिना डॉक्टर को अवगत किये खुराक में बदलाव ना करें।
  • बच्चों के लिए यह दवा तरल रूप में (Syrup) उपलब्ध होती है। बच्चों को यह सिरप देते समय उचित माप उपकरण का प्रयोग करें।
  • Levocetirizine दवा के उपयोग के दौरान कोई दुष्प्रभाव महसूस होते हैं तो देरी न करते हुए तुरंत डॉक्टर को बताएं।

कुछ अन्य दवाओं की जानकारी:

Disclaimer: यहाँ दी गयी जानकारी Internet पर उपलब्ध डेटा से ली गयी है, Hindi data website पर किसी भी दवा के बारे में दी गयी जानकारी को official या डॉक्टर द्वारा दी गयी जानकारी ना समझें।

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम