रविवार, सितम्बर 24, 2023

Safecet tablet के उपयोग, लाभ और सभी जानकारी

- Advertisement -

सेफसेट टेबलेट (Safecet) का मुख्य घटक लेवोसेटराज़िन 5 एमजी (Levocetirizine 5 mg) है। यह दवा मुख्य रूप से एलर्जी की समस्या के निदान के लिए उपयोग की जाती है। इसकी निर्माता कंपनी का नाम टेलेंट इंडिया (Telent India) है।

सेफसेट टेबलेट के उपयोग (Safecet tablet uses in Hindi)

Safecet tablet

Safecet दवा को कंजक्टीवाइटिस, एग्जिमा, एलर्जी, खुजली, रिएक्शन और सूजन होने जैसी समस्याओं में उपयोग कर सकते हैं। इस दवा को हाइव के काटने या डंक मारने की स्थिति में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह दवा हमारी देह में मौजूद एलर्जी के लक्षणों को पैदा करने वाले पदार्थों की मात्रा को कम करके हमारे शरीर को राहत पहुंचाने का कार्य करती है। यह दवा अस्थमा की समस्या में भी इस्तेमाल की जाती है।

हमें यह दवा लक्षणों के दिखने पर या डॉक्टर के निर्देशानुसार ही इस्तेमाल करनी चाहिए। इस दवा की खुराक रोग की गंभीरता, रोगी की उम्र और रोग के प्रकार के आधार पर निर्धारित की जाती है। इसलिए बिना डॉक्टर के परामर्श के किसी भी व्यक्ति की सलाह पर दवा नहीं लेनी चाहिए।

- Advertisement -

Safecet टेबलेट की सामग्री

  • लेवोसेटराज़िन 5 एमजी (Levocitirizine 5mg)

Safecet टेबलेट के विकल्प के रूप में ली जाने वाली दवाएँ

  • टेकज़िन (Teczine)
  • 1 – ए एल (1 – AL)
  • लेवोसीज (Levosiz)
  • लेवोसेट (Levocet)
  • लेसोप (Lecope)
  • लवेटा (Laveta)
  • हलेवो (Hhlevo)
  • लेज्येंसेट (Lezyncet)
  • लेवोसेटराज़िन (Levocitirizine)
  • वोजेट (Vozet)

Safecet टेबलेट कैसे काम करती है?

जैसा कि इस दवा के बारे में उपरोक्त वर्णित है, इस दवा का मुख्य घटक लेवोसेटराज़िन 5 एमजी है। यह दवा शामक गुणों और एंटीमस्क्रिनिक गुणों वाली एंटीहिस्टामिन नामक दवाइयों के समूह से सम्बंधित है। यह दवा शरीर में मौजूद हिस्टामिन नामक एक केमिकल मैसेंजर के प्रभाव को बाधित करके एलर्जी के लक्षणों जैसे सुजन, खुजली और चकतों का इलाज करती है।

इसके अलावा इस दवा में मौजूद लेवोसेटराज़िन 5 एमजी जो कि एक एंटीहिस्टामाइन दवा है यह हमारे शरीर में मौजूद केमिकल मैसेंजर, जिसको हम हिस्टामाइन कहते हैं के प्रभाव को कम करके हमें एलर्जी के लक्षण से राहत प्रदान करती है।

Safecet टेबलेट किन रोगों में उपयोग होती है?

  • परागज ज्वर
  • सुजन
  • एलर्जी
  • खुजली
  • कंजक्टीवाइटिस
  • हाइव के काटने या डंक मारने पर
  • एग्जिमा
  • आँखों में जलन
  • नाक रुकना
  • आँखों से पानी आना

Safecet टेबलेट के दुष्प्रभाव

हर दवा के कुछ न कुछ सामान्य दुष्प्रभाव होते ही हैं। इसी प्रकार इस दवा के भी कुछ सामान्य दुष्प्रभाव हैं। दुष्प्रभाव अगर सामान्य रहे तो डरने की आवश्यकता नहीं है, अगर हम नियमित रूप से डॉक्टर के निर्देशानुसार दवा लेते रहेंगे तो इस दवा के जो भी सामान्य दुष्प्रभाव होंगे, अपने आप ही कम होकर खत्म हो जाएंगे।

लेकिन अगर दुष्प्रभाव असामान्य हुए अर्थात लंबे समय तक दुष्प्रभाव कम ना हों या ज्यादा होने लगें तो हमें स्थिति बिगड़ने से पहले ही डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए।

- Advertisement -

Safecet के निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते हैं:

  • चक्कर आना
  • सिर दर्द
  • थकावट महसूस होना
  • मितली आना
  • तन्द्रा

Safecet tablet के कुछ गंभीर दुष्प्रभाव भी हैं जो निम्नलिखित हैं:

  • पेशाब कम आना व पेशाब में खून आना (Anurias & Blood in Urine)
  • सांस लेने में परेशानी होना (Breathing Problem)
  • किडनी सम्बंधि समस्या (Kidney Disease)
  • दृष्टि में धुंधलापन होना (Blurring of Vision)

इस दवा को इस्तेमाल करने के दौरान अगर दुष्प्रभावों के लक्षण असामान्य लगे तो जितना जल्दी हो सके डॉक्टर से परामर्श करें।

Safecet का सेवन कैसे करें?

किसी भी दवा की खुराक (Dose) रोग की गंभीरता, रोगी का स्वास्थ्य और चिकित्सा इतिहास, रोगी की आयु जैसे अन्य कारकों को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती है। इसलिए इस दवा की खुराक भी डॉक्टर से सलाह करके डॉक्टर के निर्देशानुसार ही नियमित रूप से लेनी चाहिए। हमें इस दवा की खुराक डॉक्टर के द्वारा बताई गई मात्रा से कम या ज्यादा नहीं लेनी चाहिए। हमें बिना डॉक्टर से परामर्श करें किसी अन्य व्यक्ति की सलाह पर या फिर अपनी इच्छा से दवा खरीद कर उसका सेवन नहीं करनी चाहिए।

सामान्यतः इस दवा को हम बिना कुचले, तोड़े या चबाए हम इसको निंगल कर सेवन कर सकते हैं। एक व्यस्त के लिए दिन में एक बार, एक टेबलेट को, खाने के बाद में या पहले लिया जा सकता है। लेकिन बेहतर रहेगा की दवा को हम दैनिक रूप से तय समय पर ही सेवन करें।

Safecet के अन्य दवाओं के साथ दुष्प्रभाव

अगर हम यह दवा सेवन करने से पहले किसी रोग से ग्रस्त हैं और यदि कोई और दवा भी पहले से सेवन कर रहे हैं तो इसकी जानकारी हमें डॉक्टर को इस दवा के सेवन करने से पहले देनी चाहिए।

इस दवा के सेवन करने के दौरान भी अगर आपको कोई और रोग हो जाता है और आपको इस दवा के साथ कोई और दवा भी इस्तेमाल करनी है तो उस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें। क्योंकि इस दवा के अन्य दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं।

हमारे शरीर को बाद में किसी और समस्या को ना झेलना पड़े इसलिए हमें इस दवा के साथ किसी भी अन्य दवा के इस्तेमाल करने के बारे में डॉक्टर से सलाह अवश्य करनी चाहिए। क्योंकि कुछ दवाएं ऐसी है जिनके साथ इस दवा का इस्तेमाल करने से इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

निम्नलिखित दवाओं के साथ सेफसेट (Safecet) टेबलेट के दुष्प्रभाव हो सकते हैं:

  • Apriset Nova Kit
  • Emend Injection
  • Fosaport Injection
  • Fosalon Injection
  • Emend Capsule
  • Apricyt Kit Capsule
  • Aprepep Capsule

किन स्थितियों में सेफसेट (Safecet) इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए

  • सीओपीडी या अस्थमा की दवा के साथ इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • एचआईवी (HIV) की दवा के साथ इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • गर्भावस्था (Pregnency) में इस दवा का इस्तेमाल वर्जित है।
  • स्तनपान कराने वाली महिला के लिए इस दवा का इस्तेमाल वर्जित है।
  • किडनी (Kidney) की बीमारी होने की स्थिति में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

निम्नलिखित बिमारियों में Safecet tablet नहीं लेनी चाहिए:

  • गुर्दे की बीमारी (Kidney Disease)
  • रीड की हड्डी में घाव (Spinal Cord Injury)

Safecet tablet के दुष्प्रभाव की रोकथाम के उपाय

  • Safecet दवा के उपयोग के लिए डॉक्टर से सलाह लें और उनके दिशा निर्देशों के अनुसार ही इस दवा का सेवन करें।
  • इस दवा के सेवन के दौरान शराब न पियें।
  • Safecet दवा के सेवन के दौरान स्तनपान ना करें।
  • इस दवा के साथ कोई और दवा भी लेनी हो तो डॉक्टर से पहले परामर्श किये बिना कोई और दवा इसके साथ ना लें।
  • इस दवा को लेने से पहले भी कोई दवा ले रहे हैं तो डॉक्टर को उसकी सूचना देनी चाहिए।
  • 6 महीने से कम आयु के बच्चों को और 64 वर्ष से अधिक आयु वालों को यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
  • अगर Safecet दवा लेने से पहले आप गर्भ से हैं तो डॉक्टर को इस बात से अवगत कराएँ।
  • इस दवा को लेने से पहले अगर कोई और बीमारी हो तो डॉक्टर को इस बात से अवगत कराएँ। मुख्यतः पेशाब कम आना, गुर्दे की बीमारी, रीढ़ की हड्डी में घाव जैसी बीमारियाँ अगर हो तो अवश्य बताएं।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक का सेवन करें।
  • Safecet दवा की खुराक आपकी उम्र, बीमारी की स्थिति और इलाज की प्रक्रिया इत्यादि के आधार पर दी जाती है इसलिए इसकी खुराक के लिए डॉक्टर से सलाह ज़रूर करें और बिना डॉक्टर को अवगत किये खुराक में बदलाव ना करें।
  • बच्चों के लिए यह दवा तरल रूप में (Syrup) उपलब्ध होती है। बच्चों को यह सिरप देते समय उचित माप उपकरण का प्रयोग करें।
  • इस दवा के उपयोग के दौरान कोई दुष्प्रभाव महसूस होते हैं तो देरी न करते हुए तुरंत डॉक्टर को बताएं।

सेफसेट (Safecet) से सम्बंधित कुछ ख़ास तथ्य

  • सेफसेट खरीदते समय इसके लेबल पर एक्सपायरी तिथि अवश्य देख लें।
  • इस दवा को लेबल पर दिए गए निर्देशों के आधार पर ही स्टोर करें।
  • अगर सेफसेट दवा की कोई खुराक लेने से भूल जाते हैं तो, इसके ध्यान आते ही खुराक का सेवन कर लेना चाहिए। अगर दूसरी खुराक लेने का समय नजदीक होने पर भूली हुई खुराक की याद आती है तो, वह खुराक ना लें।
  • अगर सेफसेट दवा की ओवरडोज हो जाती है तो, स्वयं उल्टी करने की कोशिश करें या फिर जितना जल्दी हो सके किसी डॉक्टर से संपर्क करें।
  • यह दवा बाथरूम या किसी नमी वाली जगह पर ना रखें।
  • सेफसेट दवा को बच्चों और पशुओं की पहुंच से दूर रखें।
  • 30 डिग्री सेल्सिअस से कम तापमान में स्टोर करें ।
  • इस दवा को धुप से दूर, कोई सुखी और ठंडी जगह पर ही रखें।
  • सेफसेट दवा के इस्तेमाल करने के बाद भी अगर यह दवा बच जाती है तो या फिर इस दवा के एक्सपायर हो जाने की स्थिति में किसी मेडिकल स्टोर या डॉक्टर की सलाह से नष्ट करें। इस दवा को नालियों में ना फेंके। इससे हमारे पर्यावरण को नुकसान होता है।

 

 

 

 

 

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम