मानक भाषा किसे कहते हैं?

    0
    224

    जिस भाषा का प्रयोग करके समुदाय, राज्य या राष्ट्र एक दूसरे के साथ संपर्क कर सके और एक दूसरे को अपनी बात समझा सके और समझ सके ऐसी भाषा को मानक भाषा कहते हैं।

    मानक भाषा एक केंद्रीय और बहू केंद्रीय भी हो सकती है, उदाहरण के तौर पर अंग्रेजी एक बहू केंद्रीय भाषा है और इसके 1 से अधिक मानक रूप है। इसके विपरीत जापानी एक मानक भाषा है जो एक केंद्रीय है और इसका सिर्फ एक मानक रूप है।


    पिछला लेखराष्ट्रीय भाषा किसे कहते हैं?
    मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।