राजभाषा किसे कहते हैं?

    0
    239

    जब किसी राज्य सरकार या प्रदेश के प्रशासनिक कार्यों के लिए किसी भाषा का प्रयोग किया जाता है, जो ज्यादातर लोगों द्वारा बोले गए समझी जाती हो उसे राजभाषा कहते हैं।

    दूसरे शब्दों में हम राज भाषा को इस तरह समझ सकते हो कि, जब किसी भाषा को आधिकारिक तौर पर प्रशासनिक कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाता है। जैसे सरकारी कामकाज, कागज पत्र इत्यादि के लिए, तो ऐसे कार्य में उपयोग होने वाली भाषा को राजभाषा कहा जाता है।

    जरूरी नहीं है कि राजभाषा एक राष्ट्रीय भाषा हो, लेकिन एक राजभाषा, राष्ट्रीय भाषा भी हो सकती है और राष्ट्रीय भाषा, राजभाषा भी हो सकती है।

    पिछला लेखशिव भगवान
    अगला लेखराष्ट्रीय भाषा किसे कहते हैं?
    मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।