परंपरागत कृषि किसे कहते हैं?

    0
    226

    परंपरागत कृषि पुराने तरीके से की जाने वाली कृषि को कहते हैं, जिसमें कृषि प्रकृति पर निर्भर होती है और कृषि के औजारों में फावड़ा, हल और बैल आदि का उपयोग किया जाता है। परंपरागत कृषि में किसी भी प्रकार का कीटनाशक और आधुनिक औजारों का उपयोग नहीं होता।

    उर्वरक के तौर पर परंपरागत कृषि में जैविक उर्वरकों का उपयोग किया जाता है, पशुओं के गोबर से खाद बनाई जाती है और कृषि की जाती है।

    परंपरागत कृषि में उपयोग होने वाले औजार

    • खुरपी
    • हँसुआ
    • फरसा
    • कुदाल
    • हल

    पढ़ें:

    व्यापारिक कृषि किसे कहते हैं?

    हरित क्रांति – सभी जानकारी

    पिछला लेखAI writing tools kya hai?
    अगला लेखMonths name in Hindi and English
    मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।