शिव भगवान

    0
    187

    शिव भगवान त्रिदेव में से एक देव हैं जिन्हें महादेव के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में शिव भगवान का एक महत्वपूर्ण स्थान है। भगवान शिव के अनेकों नाम है लेकिन शंकर, महादेव, महेश, रूद्र, भोलेनाथ, गंगाधर, लविथ और नीलकंठ इन के मुख्य नामों में से है।

    भगवान शिव को संहार देवता भी कहा जाता है जो अपनी सुंदर आकृति और रौद्र रूप के लिए भी प्रसिद्ध है।

    भगवान शिव के गण

    • नंदी
    • भृंगी
    • रिटी
    • टुंडी
    • श्रृंगी
    • नन्दिकेश्वर
    • बेताल
    • पिशाच
    • तोतला
    • भूतनाथ

    भगवान शिव की पूजा कैसे की जाती है?

    भगवान शिव को पूछ और चंदन का स्नान प्रिय है और इनकी पूजा में दही, दूध, घी, गंगाजल और शहद के साथ ही जाती है जिन्हें पंचामृत कहा जाता है।

    महामृत्युंजय का जाप शिव की आराधना का एक महामंत्र है, और सोमवार के दिन महामृत्युंजय का जाप काफी फलदाई बताया जाता है। ऐसा माना जाता है कि महामृत्युंजय का जाप करने और भगवान शिव का व्रत करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।

     

    पिछला लेखव्यापारिक कृषि किसे कहते हैं?
    अगला लेखराजभाषा किसे कहते हैं?
    मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।