शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं अगर आपका भी यही सवाल हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और किन-किन बातों का आपको ध्यान रखना है ताकि आपको शेयर मार्केट में कोई नुकसान ना हो।
अपने लोगों को कहते सुना होगा कि उन्हें शेयर मार्केट से अच्छी कमाई हुई है या शेयर मार्केट से अच्छा रिटर्न मिला है। अनेकों ऐसे आप के जानकार मौजूद होंगे जिनका मेन सोर्स ऑफ इनकम या कमाई का पहला साधन शेयर मार्केट ही है। अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखकर शेयर मार्केट में निवेश (Invest) करें।
इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और किन बातों का ध्यान रखें। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट क्या है? या शेयर कैसे खरीदें? तो हमारी वेबसाइट पर मौजूद संबंधित पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं – Tips
1. Share Market को समझें
Share Market में सफल होने के लिए आपको सबसे पहले इसे समझना ज़रूरी है। क्योंकि बिना Share Market को समझे आप एक सफल investor नहीं बन सकते। Share Market में निवेश करने से पहले आपको इसके बारे में इसके basics जानना ज़रूरी है।
इसके अलावा आपको यह जानना भी ज़रूरी है की सही stocks कौनसे हैं, और company द्वारा प्रकाशित financial statement क्या है। इसके साथ साथ brokerages charges और लगने वाले टैक्स के बारे में जानना भी ज़रूरी है। यह सब informations आप ऑनलाइन पता लगा सकते हैं।
2. ट्रेडिंग या निवेश
अगर आपको मार्केट के बारे में पता है, और आप एक विशेषज्ञ ( Expert ) हैं, तो आप मार्केट पर लगातार ध्यान रख ट्रेडिंग कर सकते हैं और आप इसे अपना business बना सकते हैं।
लेकिन अगर आप मार्केट विशेषज्ञ नहीं हैं, तो आपको निवेश करना चाहिए। invester की तरह पैसा निवेश करने में risk कम होता है, और जैसे जैसे आप मार्केट ले बारे में समझना शुरू कर एक विशेषज्ञ बन जाएँगे तब आप ट्रेडिंग भी कर सकते हैं। शुरुआत में आप Mutual Funds में भी निवेश कर सकते हैं।
पढ़ें: Mutual Fund क्या हैं?
3. नियमित निवेश करें
शेयर बाजार का ऊपर जाना या नीचे जाने का अंदाजा लगाना नामुमकिन है इसीलिए बहुत सारे शेयर मार्केट इन्वेस्टर को नुकसान होता है। क्योंकि बहुत सारे इन्वेस्टर थोड़े समय के लिए शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना चाहते हैं और चाहते हैं कि थोड़े समय में ही उन्हें अच्छा रिटर्न मिले।
अगर आप शेयर मार्केट में लघु काल के लिए यानी थोड़े समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह है रिस्क भरा हो सकता है। लेकिन अगर आप शेयर मार्केट में कामयाब होना चाहते हैं और अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो नियमित निवेश करें।
नियमित निवेश करना आपको अच्छा लाभ देता है, क्योंकि शेयर मार्केट में बाजार में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं लेकिन जब आप नियमित रूप से निवेश करते हैं तो वह एवरेज होकर आपको सही लाभ पहुंचाता है।
4. अलग अलग तरह के शेयर ख़रीदें
हमें कभी भी सिर्फ 1 तरह के शेर या एक ही शेर में पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए, ऐसा करना आप को नुकसान पहुंचा सकता है। हमेशा विविधता बनाए रखें और अपना पूरा पैसा एक शेयर में मैं लगा कर अलग-अलग शेयर खरीदे। अलग-अलग सेक्टर की मजबूत कंपनियों के शेयर खरीदें जिससे किसी एक सेक्टर की मार्केट में गिरावट होने पर आपका पैसा नहीं डूबेगा।
5. मजबूत और अच्छी कंपनी के शेयर खरीदे
हमें कमजोर और खराब शेयरों को खरीदने से बचना चाहिए, हमेशा अच्छी और मजबूत कंपनी के शेयर खरीदे। क्योंकि एक समय में अगर किसी अच्छी और मजबूत कंपनी के शेयर में गिरावट होती भी है तो वह कुछ ही समय में रिकवर कर लेते हैं।
अगर आप कमजोर और खराब शेयरों में पैसा लगाते हैं तो हो सकता है कि वह कुछ समय में आपको अच्छा रिटर्न दे दे लेकिन अगर एक बार उस शेयर में गिरावट आ जाए तो उस शेर का रिकवर करना काफी मुश्किल होता है जो आपके इन्वेस्ट किए गए पैसे को डूबा सकता है।
6. लालच ना करें
आपको अनेकों ऐसे यूट्यूब चैनल मिल जाएंगे या ऐसे लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन आपको सलाह देने वाले मिलेंगे जो आपको कुछ ही घंटों या कुछ ही दिनों में पैसे कमाने का लालच देंगे। अगर कोई आपको किसी शेर को खरीदने के लिए कहता है तो आप उस बात को ना मानकर सबसे पहले उस कंपनी या उस शहर के बारे में रिसर्च करें और यह देखें कि वह किस तरह का शहर है और एक अच्छी कंपनी और मजबूत कंपनी का है या नहीं।
किसी के भी बहकावे में मैं आए और लालच में आकर अपना पैसा निवेश ना करें।
7. एक्सपर्ट की सलाह लें
अगर आप शेयर मार्केट में ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कभी भी किसी रिश्तेदार या दोस्त आदि की सलाह ना माने। हमेशा एक्सपर्ट की सलाह पर ही भरोसा करें, ऐसे अनेकों सर्टिफाइड ब्रोकरेज हाउस और सर्टिफाइड एक्सपर्ट मौजूद है जिन की सलाह लेकर आप अपना पैसा शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं।
8. अपनी भावनाओं पर काबू रखें
अगर शेयर खरीदते या बेचते समय हम अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकते तो इससे हम अपने पैसे गवा सकते हैं। जब बाजार में तेजी रहती है तो गलत और खराब शेयर भी आपको आकर्षित कर सकते हैं।
बाजार में तेजी होने के कारण खराब शेयर भी बढ़ते हैं, और अगर आप अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए तो आप आकर्षित होकर उन शेयर को खरीद लेंगे जो आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसीलिए हमेशा डर और लालच को काबू में रखें।
9. जरूरत से अतिरिक्त वाला पैसा निवेश करें
हम अक्सर ऐसा सुनते हैं कि कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में निवेश करने के कारण भारी कर्ज में डूब गया। ऐसा उन लोगों के साथ होता है जो लालच मैं आकर अपनी जरूरत का पैसा भी शेयर मार्केट में कर देते हैं।
जब आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हो या शुरुआत कर रहे हो तो हमेशा अपने खर्चो वह जरूरतों से अलग बचा पैसा ही शेयर मार्केट में निवेश करें। जब आपको शेयर मार्केट में निवेश करने के बाद लाभ होगा तब आप उसी पैसे को शेयर मार्केट में दोबारा निवेश कर सकते हैं। कभी भी कर्ज लेकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट ना करें।
10. भरोसेमंद App से निवेश करें
आज के समय में अनेकों App मार्केट में मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। लेकिन जिस भी App का आप उपयोग करें वह भरोसेमंद चाहिए। भरोसे ले लायक़ होने के साथ साथ हमें यह भी ध्यान रखना है की किस Share Marketing App में ट्रेडिंग फ़ी कम लगती है।
भारत में अनेकों प्रकार की App मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। जिनमें से Upstox और Zerodha Kite प्रसिद्ध App हैं।
अगर आप “शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं ?” पोस्ट में नए टिप्स जोड़ना चाहते हैं तो आप हमें लिख सकते हैं। Hindi Data पर आने के लिए आपका धन्यवाद!
ज़रूर पढ़ें: