शनिवार, सितम्बर 23, 2023

Vozet tablet के उपयोग, लाभ और सभी जानकारी

- Advertisement -

वोजेट (Vozet) एक डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है। यह दवा एंटीहिस्टमाइन नामक ग्रुप की दवाओं से संबन्धित है। यह दवा मुख्य रूप से एलर्जी, बुखार, त्वचा में रिएक्शन जैसे – काटने या डंक मारने पर होने वाले रिएक्शन, एक्जिमा इत्यादि के इलाज के रूप में इस्तेमाल की जाती है। इसके साथ साथ यह दवा नाक बहने, खुजली या ज्यादा छिंक आने की स्थिति में भी इस्तेमाल की जा सकती है। इस दवा को दूसरी दवाओं के साथ भी सेवन करने के लिए दिया जा सकता है।

इस दवा के भी कुछ दुष्प्रभाव हैं, लेकिन वो सामान्य हैं, नियमित रूप से दवा के सेवन पर वो धीरे धीरे चले जाते हैं। लेकिन अगर दुष्प्रभाव बने रहें या बढ़ जाएँ तो जल्दी डॉक्टर को दिखाएँ। इस दवा की खुराक डॉक्टर से सलाह करके ही लें। क्योंकि दवा की खुराक आपकी उम्र, आपके स्वस्थ्य इतिहास, बिमारी की गंभीरता के आधार पर निर्धारित होती है।

यह दवा हमारे शरीर में हिस्टमाइन नामक एक केमिकल मेसेंजर के प्रभाव को रोक कर एलर्जी के लक्षणों को दूर करने का कम करती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर को अपने स्वस्थ्य इतिहास से अवगत कराएं और उनके बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही दवा का सेवन करें।

वोजेट टेबलेट के उपयोग

Vozet tablet के उपयोग, Vozet tablet, Vozet tablet uses in Hindi

- Advertisement -

Vozet tablet का उपयोग हम मुख्यतः एलर्जी, खुजली, त्वचा संक्रमण, नाक बहने, बुखार इत्यादि समस्याओं में होता हैं। हमें इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह करके उनके द्वारा निर्धारित खुराक ही लेनी चाहिए। इस दवा का उपयोग हम किन समस्याओं में कर सकते हैं इसका वर्णन निचे किया गया है।

निम्नलिखित समस्याओं में हम vozet का सेवन कर सकते हैं:

  • ज्यादा छींक आना
  • एलर्जी
  • नाक बहना
  • नाक रुकना
  • आँखों से पानी आना
  • आँखों में खुजली होना
  • कीटों के काटने से होने वाली एलर्जी
  • चकते होना
  • खुजली होना
  • पित्ती होने पर
  • सर्दी जुकाम
  • परागज ताप
  • अर्तिकेरिया पिगमेंतोसा

वोजेट टेबलेट के विकल्प के रूप में ली जाने वाली दवा

निम्नलिखित दवाओं को हम वोजेट के विकल्प के रूप में सेवन कर सकते हैं:

  • Laveta
  • Hatric
  • Lecope
  • L DIO
  • Levorid
  • Leset
  • Levosiz
  • 1 AL 5
  • Xevor
  • Cetcip L
  • Okacet L 5mg
  • Incid MD
  • L Hist
  • Hhlevo
  • Teczine
  • Hicet L

वोजेट टेबलेट का सेवन कैसे करें?

vozet की खुराक का निर्धारण डॉक्टर द्वारा रोगी की बिमारी की गंभीरता, उम्र, उसके स्वास्थ्य इतिहास इत्यादि के आधार पर किया जाता है। हमें इसका सेवन डॉक्टर के बताये दिशा निर्देशों के आधार पर नियमित रूप से करना चाहिए। हमें कभी भी बिना डॉक्टर से सलाह किये बाजार से यह दवा खरीदकर इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। इसकी खुराक की अनियमितता या खुराक की मात्रा में अनियमितता बरतने से आपको इसके गंभीर दुष्परिणामों को झेलना पड़ सकता है।

- Advertisement -

vozet की खुराक निम्नलिखित हो सकती है: 

  • 2 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए: हम इस दवा को दिन में एक बार ले सकते हैं। हम इस दवा को भोजन के बाद भी ले सकते हैं और पहले भी। इस दवा को रात को सोते समय लें तो ज्यादा उचित रहेगा क्योंकि इस दवा से नींद आ सकती है। इस आयु वर्ग के बच्चों को 2.5 mg की मात्रा में इस दवा को देना चाहिए।
  • 13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों के लिए: हम इस दवा को दिन में एक बार ले सकते हैं। इस दवा का सेवन हम भोजन से पहले भी कर सकते हैं और बाद में भी। इस दवा को सोते समय सेवन करेंगे तो ज्यादा उचित रहेगा। इस आयु वर्ग के रोगियों के लिए इस दवा की 5 mg मात्रा ले सकते हैं।

vozet की खुराक से सम्बंधित तथ्य:

  • अगर हम इस दवा की कोई खुराक लेना भूल जाएँ तो हम यह खुराक याद आते ही ले सकते हैं। लेकिन अगर भूली हुई खुराक की याद अगली खुराक के समय पर आये तो भूली हुए खुराक ना लें।
  • अगर गलती से इस दवा का ओवरडोज़ हो जाये तो उल्टी करने की कोशिश करें अगर ना हो तो जल्दी अपने डॉक्टर के पास जाएँ।

वोजेट टेबलेट किस प्रकार काम करती है

हिस्टमाइन एक केमिकल मेसेंजर होता है जिसका निर्माण हमारे शरीर में होता है। इसके कारण हमारे शरीर में खुजली, पित्ती होना, एलर्जी जैसे लक्षणों को बढ़ावा मिलता है। वोजेट टेबलेट एक एंटीहिस्टमाइन ग्रुप की दवा है। यह हिस्टमाइन के प्रभाव को कम करने या इसको बाधित करने का कार्य करती है। जिससे एलर्जी, पित्ती, खुजली जैसे लक्षणों को दूर किया जा सकता है।

यह दवा मुख्यतः आंत, पेट, फेफड़ों और रक्त वाहिकाओं में जाने वाले वायुमार्ग की वजह से होने वाली एलर्जी या त्वचा के रिएक्शन पर कार्य करती है।

वोजेट टेबलेट के दुष्प्रभाव

हर इंग्लिश दवा के जैसे ही इस दवा के भी दुष्प्रभाव हमें झेलने पड़ सकते हैं। इस दवा के दुष्प्रभावों के रूप में सिर दर्द, मुंह का सूखापन, नींद आना, दृष्टि में समस्या इत्यादि शामिल हो सकता है। वोजेट के यह सब दुष्प्रभाव धीरे धीरे नियमित रूप से दवा का सेवन करने से चले जाते हैं। लेकिन अगर दुष्प्रभाव बढ़ जाएँ या अधिक समय तक बने रहें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ। इस दवा के दुष्प्रभाओं से बचना है तो डॉक्टर से सलाह करके उनके दिशा निर्देशों के अनुसार ही इस दवा का नियमित रूप से सेवन करें।

वोजेट के निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते हैं:

हल्के दुष्प्रभाव 

  • थकान (Tiredness)
  • खांसी (Cough)
  • दस्त (Loose Motion)
  • संक्रमण (Infection)
  • ताप (Fever)
  • तनाव (Stress)
  • नींद आना (Sleepness)
  • सिर दर्द (Headache)
  • मतली या उल्टी (Vomitting)

मध्यम दुष्प्रभाव 

  • कब्ज (Constipation)

गंभीर दुष्प्रभाव 

  • दिखने में समस्या (Visual Problems)
  • अनैफिलेक्टिक रिएक्शन (Anaphylactic Reaction)
  • दौरे पड़ना (Seizure)
  • वाहिकाशोफ़ (Engioedema)

वोजेट टेबलेट का सेवन कब नहीं करना है

हमें हमेशा यह दवा डॉक्टर की सलाह लेने पर ही इस्तेमाल करनी चाहिए। इस लेख में उपरोक्त वर्णित समस्याओं में हमें इस दवा का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा अगर किसी समस्या में इस दवा को हमें इस्तेमाल करना है तो पहले डॉक्टर से सलाह करें। क्योंकि कुछ स्थितियां या समस्याएँ हैं जिनमें इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। हमें डॉक्टर से सलाह करते समय अपने पुराने स्वास्थ्य इतिहास के बारे में डॉक्टर को अवगत जरुर कराना चाहिए। अगर हम इस दवा का इस्तेमाल कर रहें हों और कोई और समस्या भी आपको हो जाये तो इस दवा को इस्तेमाल करते रहने के लिए डॉक्टर से सलाह करें।

निम्नलिखित बिमारियों में हमें vozet दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए: 

  • ब्लैडर संक्रमण (Bladder Infection)
  • गुर्दे में समस्या (Kidney Problem)
  • ब्लैडर कैंसर (Bladder Cancer)

निम्नलिखित स्थितियों में हमें vozet दवा का सेवन नहीं करना चाहिए:

  • ड्राइविंग के दौरान अगर इस दवा के दुष्प्रभाव के लक्षण महसूस हों तो ड्राइविंग करने से बचना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली महिलायें जरुरी ना हो तो इस दवा का इस्तेमाल ना करें अगर करना है तो डॉक्टर से सलाह करके ही इसका सेवन करें।
  • शराब पीने के बाद इस दवा का इस्तेमाल ना करें या इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद शराब ना पियें।
  • गर्भवस्था के दौरान ज्यादा जरुरी हो सिर्फ तभी डॉक्टर की सलाह से ही इस दवा का इस्तेमाल करें।

वोजेट टेबलेट के दूसरी दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव

अगर आप वोजेट के सेवन करने से पहले भी कोई दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर वोजेट का इस्तेमाल करने के दौरान आपको कोई और समस्या हो जाये और आपको इसके लिए कोई और दवा भी लेनी हो तो इन स्थितियों में वोजेट के साथ कोई भी दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह करें। क्योंकि वोजेट के साथ कुछ ऐसी दवाएं हैं जिनका सेवन करने से दुष्प्रभाव हो सकते हैं। निम्नलिखित दवाओं का वोजेट के साथ नकारात्मक प्रभाव हो सकता है:

  • Pexep Plus 12.5
  • Codistar DX Cough Syrup
  • Gabantin 100 Capsule
  • Imol Plus Teblet
  • Emend Injection
  • Emend Capsule
  • Ambrodil LX Syrup
  • Ascoryl C Syrup
  • Apriset Nova Kit
  • Gabapin 100
  • Akurit 4
  • Ambrolite Levo Syrup
  • Sumo Cold Teblet
  • Fosalon Injection
  • Saridon Teblet
  • Crocin Cold
  • Apricyt Kit Capsule
  • Vertiford 8
  • Trac 4
  • Ascoril LS Syrup
  • Zevert MD 8
  • Stresnil 0.5
  • Zyven OD Plus 100
  • Forecox Teblet
  • Petril Beta 10
  • Alprax 0.5
  • Fosaprepitant Teblet
  • R Cin 450 Capsule

उपरोक्त वर्णित दवाओं के अलावा हमें  ऐसी दवाओं का इस्तेमाल भी डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए जिनमे कोडीन, अल्प्राजोलम और आइसोकार्बोक्साइड जैसे तत्व मौजूद होते हैं।

ध्यान रखने योग्य तथ्य

  • दवा को खरीदते समय इसके लेबल पर एक्सपायरी तिथि को जांच लें।
  • दवा के लेबल पर इसकी खुराक से सम्बंधित निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें।
  • इस दवा को लेने के बाद ड्राइविंग ना करें।
  • इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।
  • दवा के दुष्प्रभाव के लक्षण बढ़ने पर जल्दी से डॉक्टर से संपर्क करें।
  • इस दवा को ठंडी और सुखी जगह पर स्टोर करें और धूप से दूर रखें।
  • दवा को इस्तेमाल करने के बाद अगर इसकी कुछ खुराक बच जाएँ या एक्सपायर होने की स्थिति में खुले में या नालियों में ना फेंकें। दवा का डॉक्टर या मेडिकल स्टोर वाले से सलाह करके नष्ट करें। खुलें में फेंकने से यह दवा पर्यावरण को प्रदूषित कर सकती है।

ज़रूर पढ़ें:

Freelex Tablet के उपयोग, खुराक, लाभ और प्रभाव।

Dulcoflex tablet uses in hindi – डल्कोफ्लेक्स के उपयोग

Levocetirizine tablet का उपयोग और साइड इफ़ेक्ट्स

Freelex Tablet के उपयोग, खुराक, लाभ और प्रभाव।

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम