रविवार, सितम्बर 24, 2023

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए? Top 10 तरीके

- Advertisement -

जो भी व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ा हुआ है वह WhatsApp का प्रयोग करता है। व्हाट्सएप एक ऐसी Application है जिसकी मदद से हम दूसरों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं, इस Application की मदद से हम दूसरों से चैट कर सकते हैं, कॉल करके बात कर सकते हैं और वीडियो कॉलिंग से किसी दूसरे व्यक्ति के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि व्हाट्सएप से पैसे भी कमाए जा सकते हैं? अगर नहीं तो हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि “WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?”

वैसे तो बहुत सारे तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से हम अलग-अलग Platforms से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया Platforms का उपयोग हर व्यक्ति करता है, इसीलिए सोशल मीडिया Platforms पर पैसा कमाना काफी आसान हो गया है। कुछ ऐसे Platforms हैं, जिन पर आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

जानें: Youtube से पैसे कैसे कमाए?

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए? Top 10 तरीके

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp एक ऐसा Platforms है या यह कहें कि एक ऐसी Application है जो सबसे ज्यादा दुनिया में उपयोग की जाती है। करोड़ों लोग इस Application का उपयोग करते हैं, इसीलिए व्हाट्सएप से हम पैसे कमा सकते हैं।

- Advertisement -

लेकिन WhatsApp से पैसे कमाने का तरीका, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने, फेसबुक से पैसे कमाने और यूट्यूब से पैसे कमाने से अलग है। क्योंकि व्हाट्सएप पर आप किसी भी Group में या व्यक्तिगत तौर पर जुड़ते हैं। तो चलिए जानते हैं कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाए।

अगर आप बहुत सारे Groups में जुड़े हुए हैं, तो आप Affiliate links द्वारा WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं। WhatsApp से पैसे कमाने के लिए Affiliate links एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

इसमें आपको WhatsApp पर दूसरे लोगों को व्यक्तिगत तौर पर लिंक्स को भेजना होगा, यदि कोई व्यक्ति आपके Affiliate links पर क्लिक करता है और Affiliate links द्वारा किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिलेगा।

यदि आपके पास ऐसे लोगों का Group है जो ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, या आपके पास महिलाओं का Group WhatsApp पर मौजूद है तो महिलाओं से जुड़े प्रोडक्ट को उस Group में शेयर कर सकते हैं। अगर कोई महिला या कोई पुरुष आपके द्वारा भेजे गए लिंक से ऑनलाइन शॉपिंग Websites के लिंक को खरीदारी करता है, तो आपको इसका लाभ मिलेगा।

- Advertisement -

2. Product बेचकर WhatsApp से पैसे कमाए

अगर आपकी कोई दुकान है या आप प्रोडक्ट बेचते हैं, तो आप अपने कस्टमर को WhatsApp से जोड़ सकते हैं और समय-समय पर अपने कस्टमर को अपने प्रोडक्ट के बारे में या नए प्रोडक्ट के बारे में व्हाट्सएप पर बता सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर अगर आपकी कपड़ों की दुकान है तो, आप अपनी दुकान पर आने वाले नए कपड़ों और डिजाइन को अपने पुराने कस्टमर को WhatsApp पर दिखा सकते हैं, और उन्हें वह कपड़े खरीदने के लिए कह सकते हैं। अक्सर महिलाएं कपड़े आदि खरीदने में अपना समय बिताती हैं, तो आप महिलाओं का Group, व्हाट्सएप पर बना सकते हैं, और एक साथ अपनी दुकान पर आने वाले कपड़ों के स्टॉक को उनके साथ शेयर कर सकते हैं।

अगर आप होम डिलीवरी करते हैं, तो आप WhatsApp से ही यूपीआई पेमेंट पा सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

3. Referral Program द्वारा Whatsapp पर पैसे कमाएँ

अनेकों Referral Program मौजूद है जो आपको दूसरों को लिंक शेयर करके पैसा कमाने का मौका देते हैं। उदाहरण के तौर पर Google Pay, Paytm, Amazon Pay UPI इत्यादि। अगर आप इस प्रकार कि किसी कंपनी के प्रोग्राम को दूसरों के साथ साझा करते हैं तो उसके लिए आपको पैसा मिलता है।

यदि आप इस प्रकार के Referral Program को WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ या Group में शेयर करते हैं और आपके भेजे गए लिंक से अगर कोई इनके प्रोग्राम के साथ जुड़ता है तो आपको इसका कमीशन मिलता है।

4. WhatsApp Marketing करके पैसे कमाए

ऐसे अनेकों brand मौजूद हैं, जो अपने product का प्रचार करवाना चाहती हैं और उसके लिए वह इनफ्लुएंसर (Influencer) को पैसे भी देती हैं।

यदि आप सैकड़ों Group में जुड़े हुए हैं और आपके पास हजारों लाखों लोगों के व्हाट्सएप नंबर मौजूद हैं, तो आप इस प्रकार की कंपनी से जुड़ सकते हैं और उनका प्रचार WhatsApp दोबारा कर सकते हैं जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे।

इसके अलावा अनेकों ऐसे Youtube चैनल चलाने वाले, ब्लॉग लिखने वाले, App का Promotion करवाने वाले आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे जो अपना प्रमोशन करवाना चाहते हैं। अगर आपके पास सैकड़ों WhatsApp Group मौजूद हैं तो आप उन्हें यह दिखा सकते हैं और उनके चैनल को, ब्लॉग को या Application को promote करने के पैसे ले सकते हैं।

बहुत सारी ऐसी Websites मौजूद हैं जिनकी मदद से आप किसी भी लिंक को छोटा कर सकते हैं और उसे कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं। अगर आपके उस लिंक पर कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो वह Websites आपको उनके शॉर्ट लिंक पर क्लिक होने के पैसे देती हैं।

उदाहरण के तौर पर आपके पास एक ऐसा Group मौजूद है, जो लेटेस्ट न्यूज़ जानने की इच्छा रखता है और जो भी जरूरी न्यूज़ होती है वह उस Group पर शेयर की जाती है। ऐसे Group से आप शॉर्टलिंक द्वारा पैसे कमा सकते हैं। आप किसी भी न्यूज़ Websites पर जाएं और किसी विशेष समाचार के लिंक को शॉर्टलिंक Websites द्वारा छोटा करें और अपने Group पर शेयर करें।

इस प्रकार, नई नई न्यूज़ को पढ़ने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति उस न्यूज़ को आपके द्वारा भेजे गए लिंक से पढ़ेंगे और आपको उसके लिए पैसा मिलेगा।

Short Links Websites और उनसे पैसा कमाने के तरीके

6. MLM plan बेचकर WhatsApp से पैसे कमाएँ

आपने MLM कंपनी के बारे में तो जरूर सुना होगा, जिसमें सबसे पहले आप को जोड़ना होता है और अपने नीचे दूसरे व्यक्तियों को जोड़ना होता है।

यदि आप इस प्रकार की किसी कंपनी से जुड़े हुए हैं, तो आप भी चाहेंगे कि आप के नीचे दूसरे लोग जुड़े ताकि उनके पैसे कमाने के साथ-साथ आप भी पैसे कमाए। आपकी जानकारी में जब आप ऐसे लोगों को जोड़ना चाहते हैं तो आप उनसे मिलते हैं और किसी भी MLM कंपनी के प्लान को समझाते हैं।

लेकिन अगर आप उस MLM प्लान को व्हाट्सएप द्वारा अपने जानने वालों को बताएंगे और जुड़ने के लिए लिंक WhatsApp पर शेयर करेंगे तो यह व्यक्तियों को उस MLM प्लान में जोड़ने की स्पीड को बढ़ा देगा। इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे।

7. YouTube पर traffic भेजकर WhatsApp से पैसे कमाएँ

इस प्रकार से WhatsApp से पैसा कमाने के लिए आपके पास Youtube Channel होना जरूरी है। यदि आप एक Youtube Channel चलाते हैं तो आप जब भी कोई वीडियो अपने चैनल पर पब्लिश करें तब उस वीडियो का लिंक व्हाट्सएप दोबारा दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

अगर आपके पास बहुत सारे WhatsApp पर नंबर हैं तो आप अपनी वीडियोस को व्हाट्सएप पर शेयर करके यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं, और अपनी वीडियोस को वायरल कर सकते हैं। और यह तो आपको पता ही होगा कि यदि आप की वीडियो पर व्यूज आते हैं और आपके चैनल पर मोनेटाइजेशन शुरू है तो आपको इसके लिए पैसे मिलते हैं।

8. Blog पर ट्रैफ़िक भेजकर WhatsApp से पैसे कमाएँ

यूट्यूब की तरह आप WhatsApp द्वारा ट्रैफिक को भेज सकते हैं, ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने विचार या कोई जानकारी दूसरे लोगों तक पहुंचाते हैं।

अगर आपका ब्लॉग मोनेटाइज्ड है, और आप व्हाट्सएप द्वारा अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज पा रहे हैं तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके ब्लॉग को पसंद किया जाता है, तो आप अपने सब्सक्राइबर को WhatsApp Group में जोड़ सकते हैं, और जैसे ही आप कोई नई पोस्ट अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करें तो उस पोस्ट के बारे में अपने सब्सक्राइबर को व्हाट्सएप Group में बता सकते हैं।

ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर लोग आएंगे और पढ़ेंगे, और यदि आपका ब्लॉक गूगल या फिर किसी अन्य Platforms द्वारा मोनेटाइज्ड है तो आपकी कमाई होगी।

9. PDF भेजकर WhatsApp से पैसे कमाए

आज के समय में विद्यार्थी कॉलेज में ना जाकर ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं, और इसके अलावा इग्नू जैसी यूनिवर्सिटी आपको घर पर बैठकर पढ़ने का मौका देती है। ऐसे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अलग-अलग टॉपिक पर प्रश्नोत्तरी और Study Material की आवश्यकता होती है।

यदि आप इस प्रकार के प्रश्नोत्तरी और Study Material की PDF बना लेते हैं, तो आप इसकी जानकारी अलग-अलग Social Media Platforms जैसे फेसबुक, यूट्यूब, और इंस्टाग्राम इत्यादि पर दे सकते हैं। इस जानकारी के साथ अपना WhatsApp नंबर साझा कर सकते हैं, जब विद्यार्थी PDF की मांग आपसे करेंगे तो आप उसके लिए उनसे पैसे ले सकते हैं।

ऐसी बहुत सारी किताबें, और Study Material होता है जो ऑफलाइन नहीं मिल पाता, इसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन अपने विषय से संबंधित Study Material को ढूंढते हैं जिसमें आप उन विद्यार्थियों की मदद कर सकते हैं और WhatsApp पर PDF भेज कर पैसे कमा सकते हैं।

ऐसे अनेकों ऑनलाइन प्रोडक्ट या सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जो उनके प्रोडक्ट को डाउनलोड करवाने के लिए पैसे देते हैं। यदि आपके पास ऐसे Group मौजूद हैं जो नई नई Application को उपयोग करने में रुचि रखते हैं, तो आप ऑनलाइन ऐसी Application ढूंढ सकते हैं जो आपको इस काम के लिए पैसे दे।

लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जो भी लिंक आप अपने WhatsApp पर दूसरे लोगों को भेज रहे हैं वह स्पैम ना हो। ऐसी अनेकों कंपनियां हैं जो अपने नए ऑनलाइन प्रोडक्ट को लॉन्च करते हैं, और उसके लिए Application का निर्माण करते हैं। अगर आप ऐसी कंपनियों की मदद उनकी Application को डाउनलोड करने में करते हैं तो आप इसके लिए कमीशन आ सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन इस प्रकार से पैसे कमाने के लिए ढूंढ लेंगे तो आपको अनेकों प्रकार की ऐसी Application मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने WhatsApp पर लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।


पढ़ें: Instagram par follower kaise badhaye?Top 10 तरीके

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम