youtube se paise kaise kamaye? अगर आप भी यह सोच रहे हैं और आप का भी यही सवाल है तो हम यहां पर कम से कम पांच ऐसे तरीके आपको Youtube se income के बारे में बताएंगे, जिनसे आप Youtube प्लेटफार्म पर earning कर सकते हैं।
अनेकों प्रकार के social media platforms उपयोग करते होंगे जैसे facebook, Instagram, Whatsapp, twitter, Youtube इत्यादि। आप इन सभी social media platforms से income कर सकते हैं। लेकिन यहां पर हम Youtube के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि “Youtube se paise kaise kamaye“
आप लोगों ने अनेकों बार अपने जीवन में ऐसे लोगों को देखा होगा, जो यूट्यूब पर काम करते हैं और अपना Youtube चैनल चलाते हैं। यदि नहीं तो आपने यूट्यूब पर या फिर किसी अन्य वेबसाइट पर यह जरूर देखा या पढ़ा होगा कि youtube se income की जा सकती हैं। यह बिल्कुल सच है कि Youtube se earning कर सकते हैं, हो सकता है कि आप यह पहले से ही जानते हैं कि youtube se paise kaise kamaye या फिर आपका खुद का चैनल यूट्यूब पर हो लेकिन आप जानना चाहते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे Youtube se income की जा सकती है।
आपके सभी सवालों का जवाब यहां पर मिलेगा, तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर वह कौन-कौन से तरीके हैं जिन तरीकों से Youtube se income कर सकते हैं।
Table of Contents
Youtube se paise kaise kamaye?
Youtube पर अनेकों तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है, वैसे तो गूगल ऐडसेंस द्वारा यूट्यूब पर करोड़ों लोग पैसा कमाते हैं, लेकिन इसके अलावा ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे हम Youtube पर पैसा कमा सकते हैं।
- गूगल ऐडसेंस
- Affiliate मार्केटिंग
- Paid प्रमोशन / Sponsorship
- Youtube Join
- Merchandise
यह पांच ऐसे मुख्य तरीके हैं जिनसे हम Youtube se earning कर सकते हैं, हम इन सभी तरीकों को यहां पर विस्तार से समझेंगे।
1. Google Adsense द्वारा Youtube se income
गूगल ऐडसेंस Youtube पर पैसा कमाने का सबसे मुख्य और प्रचलित तरीका है। लेकिन सबसे पहले गूगल ऐडसेंस के बारे में जानना बहुत जरूरी है, बस आप इतना जान लीजिए कि गूगल ऐडसेंस एक गूगल का ही प्रोडक्ट है और एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से गूगल विज्ञापन दिखाता है।
अगर कोई Youtube Channel गूगल विज्ञापन दिखाने के योग्य है, तो Youtube पर Google AdSense से पैसे कमाए जा सकते हैं।
आपने अक्सर Youtube पर देखा होगा कि जब भी कोई Video आप चलाते हैं, तो Video चलने से पहले या Video के बीच में कुछ विज्ञापन दिखाए जाते हैं। इन्हीं विज्ञापनों से Youtube Channel चलाने वालों की कमाई होती है। जब भी आपके चैनल पर प्रकाशित की गई Video को लोगों द्वारा देखा जाएगा, और जब उस Video को देखा जाएगा तो गूगल ऐडसेंस द्वारा उन Videos पर विज्ञापन चलाए जाएंगे जिसके लिए आपको पैसा मिलेगा।
गूगल ऐडसेंस द्वारा Youtube Videos पर अनेकों प्रकार की एडवर्टाइजमेंट मतलब विज्ञापन चलाए जाते हैं, जिनमें से skippable ads, non-skippable ads, banner ads मुख्य हैं।
जब भी कोई कंपनी अपना या अपने किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन गूगल द्वारा करवाना चाहती है तो गूगल Ads की मदद ली जाती है, और गूगल ऐडसेंस द्वारा पब्लिशर्स के प्लेटफार्म पर जैसे Youtube चैनल, वेबसाइट या ब्लॉग इत्यादि पर यह विज्ञापन दिखाए जाते हैं।
जब भी कोई व्यक्ति आपकी Video को देखता है तो उस समय उस Video पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन गूगल ऐडसेंस द्वारा संचालित किए जाते हैं, और उन विज्ञापनों से होने वाली कमाई का एक हिस्सा आपके साथ गूगल द्वारा बांटा जाता है। क्योंकि Youtube गूगल का ही एक प्रोडक्ट है इसीलिए गूगल विज्ञापनों को यूट्यूब पर मौजूद Videos पर दिखाता है।
Youtube se videos के द्वारा आसानी से youtube se income की जा सकती हैं और इसमें Google Adsense का बहुत बड़ा योगदान है। 95% से भी अधिक Youtube चैनल चलाने वालों को इसी माध्यम से earning होती है।
2. Affiliate Marketing से youtube se paise kaise kamaye
Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप Youtube पर लाखों रुपए कमा सकते हैं। जब भी आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस की Affiliate Marketing अपने Youtube Channel पर करते हैं तो Affiliate Marketing द्वारा खरीदे जाने वाले products या service से आपको अच्छा खासा commision मिलता है।
यूट्यूब पर Affiliate Marketing के फायदे
यूट्यूब पर आपको targeted audience मिलती है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा Affiliate Marketing करने वालों को मिलता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपका चैनल Mobile Review करता है तो जब आप किसी Video में मोबाइल का Review करेंगे तो नीचे description में आप उस मोबाइल को खरीदने के लिए Affiliate Link दे सकते हैं, और Video देखने वालों को बता सकते हैं कि यदि इस मोबाइल को खरीदना है तो आप नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं। जैसे Amazon Affiliate links, Flipkart Affiliate Links इत्यादि।
एक दूसरे उदाहरण के साथ इसे समझते हैं, मान लीजिए कि आप अपने चैनल पर वेबसाइट या blogging के बारे में बताते हैं। और आप किसी ब्लॉग को बनाने का तरीका अपनी Video में समझा रहे हैं, तो आप उस Video में सबसे अच्छी होस्टिंग और डोमेन खरीदने के लिए किसी वेबसाइट को recommend कर सकते हैं। और उसका Affiliate Link अपनी Video में या description में दे सकते हैं।
तो जब भी कोई व्यक्ति अपना एक नया ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करना चाहेगा, तो इसके बारे में वह यूट्यूब पर सर्च करेगा। यदि ऐसा व्यक्ति आपकी Video देखता है, जिसमें यह बताया गया है कि वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाएं तो वह आपके द्वारा सुझाए गए होस्टिंग या डोमेन खरीदने वाली वेबसाइट पर आपके द्वारा दिए गए लिंक से जाएगा। अगर आपकी Video मैं अच्छी प्रकार से समझाया गया है और वह Video यूट्यूब पर चलती है तो ऐसे हजारों व्यक्ति आपकी Video पर आएंगे और आपके द्वारा दिए गए लिंक से होस्टिंग और डोमेन खरीदेंगे। जिससे आपको एफिलिएट कमीशन मिलेगा।
कुछ Youtube Channel तो ऐसे हैं जो सिर्फ Affiliate Marketing करके ही youtube se income करते हैं, इसके अलावा हजारों ऐसे चैनल मौजूद हैं जो गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ Affiliate Marketing करके लाखों रुपए youtube se earning कर रहे हैं। और Affiliate Marketing की earning दूसरे तरीकों की earning की तुलना में बहुत अधिक होती है।
3. Paid promotions & Sponsorship द्वारा youtube se paise kaise kamaye
Paid promotions & sponsorship के द्वारा यूट्यूब पर लाखों रुपए कमाए जाते हैं, लेकिन इस प्रकार से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Youtube Channel एक अच्छे स्तर पर लेकर जाना होगा।
जब आपके Youtube Channel पर कम से कम 100000 subscriber होते हैं, और आप लगातार अपने Youtube Channel पर Video को प्रकाशित करते हैं जो हजारों या लाखों बार देखा जाता है, तो जिस भी कैटेगरी से संबंधित आप अपने Youtube Channel पर Videos डालते हैं, उसी कैटेगरी से संबंधित कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए आपको संपर्क करती हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आप एक ब्यूटी चैनल चलाते हैं, जिसमें आप सौंदर्य से संबंधित Video अपने चैनल पर डालते हैं तो आप ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी को संपर्क कर सकते हैं। लेकिन जब आपका चैनल अच्छे स्तर पर पहुंच जाता है और आपके subscriber की संख्या ज्यादा होती है और आपकी Videos को हजारों लाखों लोगों द्वारा देखा जाता है तो इस प्रकार की कंपनियां आपको अपने आप कांटेक्ट करेंगी।
आप जिस भी केटेगरी में Video बनाते हैं उसी कैटेगरी से संबंधित कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लोगों के सामने पेश करना चाहती हैं, जिसके लिए वह ऐसे Youtube Channel की तलाश करती हैं जिनकी Videos हजारों या लाखों लोग देखते हैं। ऐसे Video बनाने वाले को वह कंपनियां पैसे देती हैं और अपने प्रोडक्ट के बारे में Video बनवाते हैं।
यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप और पेड़ प्रमोशन के लिए कंपनियां आपको अलग-अलग तरीकों से कह सकती हैं, कुछ अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में डेडीकेटेड Video बनवाते हैं तो कुछ आपकी Video की शुरुआत में उनकी कंपनी या प्रोडक्ट या सर्विस का नाम लेने के लिए कहती हैं, और इसके लिए कंपनी Youtube Channel चलाने वालों को हजारों रुपए सिर्फ एक Video के देती हैं।
ऐसे हजारों लाखों चैनल मौजूद हैं जो अपनी कैटेगरी से रिलेटेड कंपनियों की स्पॉन्सरशिप Video बनाते हैं और उनका प्रमोशन करते हैं। यदि आपका चैनल एक अच्छे स्तर पर है, तो आप इस तरीके से हजारों लाखों रुपए महीने के यूट्यूब से कमा सकते हैं।
4. Youtube Join से youtube se paise kaise kamaye
Youtube Join ऐसा income का तरीका है, जिसकी मदद से आप मासिक आय की तरह youtube se earning कर सकते हैं, यह यूट्यूब सब्सक्राइब से अलग होता है।
उदाहरण के लिए यदि आप एक शिक्षक हैं और अपने Youtube Channel पर पढ़ाते हैं, तो इसके लिए आप Youtube Join से पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले अपने Youtube Channel पर बच्चों को पढ़ाएं और उन्हें शिक्षा दें। ऐसा करने से हजारों लाखों विद्यार्थी आपके साथ जुड़ जाएंगे। लेकिन कुछ ऐसे Videos भी फिर आप बना सकते हैं, जो सिर्फ Youtube Join करने वाले बच्चों के लिए होंगी।
जब आप एक विषय के बारे में अपनी Video में समझाते हैं तो आप उस Video से Google AdSense द्वारा पैसे कमाते हैं, लेकिन किसी विषय के बारे में अगर आप कोई ऐसी tip देना चाहते हैं, जो आप फ्री में नहीं देना चाहते, तो आप उस Video को सिर्फ यूट्यूब ज्वाइन करने वाले बच्चों के लिए रख सकते हैं।
Youtube Join द्वारा आप अपने चैनल की membership बेच सकते हैं, जो आपको monthly income की तरह कमाई देगा। इसके अलावा आपको प्यार करने वाले ऐसे subscriber भी मौजूद होते हैं जो आपको donation देना चाहते हैं वह भी Youtube Join द्वारा आपकी मदद करते हैं। जिससे आचि ख़ासी youtube se income हो जाती है।
5. Youtube Merchandise से पैसे कमाएँ
Merchandise एक ऐसा प्रोग्राम है, जो Youtube Channel चलाने वालों को आधिकारिक ब्रांडेड माल के प्रोडक्ट्स को Video के नीचे चलाने की अनुमति देता है।
जब आप की Video किसी व्यक्ति द्वारा देखी जाती है तो उस Video के नीचे यह प्रोडक्ट दिखते हैं, जिन्हें कोई भी व्यक्ति वहां से खरीद सकता है। यदि कोई व्यक्ति उन प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका एक हिस्सा उस Youtube Channel के मालिक के साथ बांटा जाता है।
अलग-अलग events पर इस तरीके से अनेकों यूट्यूब बहुत सारा पैसा कमाते हैं, जैसे होली का दिवाली पर वह अपने चैनल पर होली या दिवाली से संबंधित प्रिंट हुई शर्ट और टीशर्ट की प्रदर्शनी अपने चैनल पर Video के नीचे लगाते हैं और यदि वहां से कोई कुंती शर्ट या शर्ट को खरीदता है तो Youtube Channel चलाने वाले व्यक्ति की कमाई होती है।
यदि कोई और तरीका ऐसा है जिससे youtube se income की जा सकती है तो आप उन तरीकों को कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, हम जरूर उस तरीके को अपनी पोस्ट ‘youtube se paise kaise kamaye‘ में जोड़ेंगे ताकि पढ़ने वाले को और ज्यादा यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीक़े के बारे में पता चल सके। आपको यह पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में विचार व्यक्त करना बिल्कुल ना भूलें।