AI writing tools kya hai?

    0
    143

    AI Writing Tools वो टूल्स होते हैं जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग होता है, मतलब जब हम किसी keyword को AI Writing Tools में डालते हैं, तो वह AI Writing Tool उस keyword के लिए, अपने आप ही आर्टिकल बना देता है।

    इस प्रकार के टूल, इंटरनेट पर मौजूद data को खंगालते हैं, और जो भी data उन्हें keyword के लिए मिलता है, वह उस डाटा को rewrite करते हैं। इस प्रकार के टूल उपयोग करके अनेकों प्रकार के ब्लॉग चलाए जाते हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ टॉपिक इन AI Writing Tools में process करवाना पड़ता है, और यह टूल अपने आप ही आर्टिकल लिख देते हैं।

    इस प्रकार के टूल्स मार्केट में भरे हुए हैं, और अनेकों प्रकार के AI Writing Tools मिल जाते हैं, जिनमें से कुछ फ्री तो कुछ इसके लिए पैसा लेते हैं। इस तरह के टूल्स का उपयोग करके जो ब्लॉग लिखे जाते हैं, उनसे पढ़ने वाले को कभी भी गुणवत्ता सामग्री (Quality content) नहीं मिल पाता। इसी को रोकने के लिए गूगल, अगस्त 2022 में Google Helpful Content Update लेकर आया, जिससे समय-समय पर गूगल अपडेट करता रहेगा और अगर AI Writing Tools की मदद से लिखे जाने वाला कंटेंट मिलता है तो, इसके लिए उस ब्लॉग या वेबसाइट को सजा दी जाएगी।