चाँद धरती से कितना दूर है ?

    0
    209

    चांद धरती से लगभग 384403 किलोमीटर दूर है, अगर इस दूरी को मेल में मापा जाए तो यह करीब 238857 मील होगी।

    चांद और धरती की दूरी भिन्न-भिन्न इकाइयों में

    Kilometre (किलोमीटर) 384403 किलोमीटर
    Mile (मील) 238857 मील
    Meter (मीटर) 384403000 मीटर
    Centimeter (सेंटीमीटर) 3.84403e+10 सेंटीमीटर
    Foot (फूट) 1.261165e+9 फूट
    Inch (इंच) 15133980000 इंच

     

    धरती और चांद की दूरी का विवरण हमें हनुमान चालीसा में भी मिलता है। जिसमें चांद और धरती की दूरी “योजन” में मापी गई है।

    चांद पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है, जो पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है। चांद को हिंदी भाषा में चंद्रमा कह कर भी पुकारते हैं और अंग्रेजी भाषा में चांद को “Moon” (मून) कहा जाता है। चांद पृथ्वी का एक अंडाकार कक्षा में चक्कर लगाता है इसीलिए चांद और धरती की दूरी एक समान नहीं रहती।

    अंडाकार कक्षा में चक्कर लगाने के कारण चांद और धरती की अधिकतम दूरी लगभग 405000 किलोमीटर के लगभग है और चांद और धरती की सबसे कम दूरी लगभग 362000 किलोमीटर के लगभग है। धरती और चांद की औसत दूरी लगभग 384403 किलोमीटर है।

    पिछला लेखMonths name in Hindi and English
    अगला लेखव्यापारिक कृषि किसे कहते हैं?
    मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।