Computer ko hindi mein kya kahate hain?

    0
    240

    Computer को हिंदी में संगणक कहा जाता है, हिंदी में संगणक ऐसी मशीन को कहा जाता है जो मशीन हिसाब किताब करने में मदद करती है। कंप्यूटर द्वारा हम हिसाब किताब रख सकते हैं और किसी गणित इक्वेशन को हल कर सकते हैं। इसीलिए कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहते हैं। अगर आपको “Computer” जो एक अंग्रेजी का शब्द है, उसे हिंदी में लिखना हो तो आप इसे “कंप्यूटर” भी लिख सकते हैं, जिसे सही माना जाएगा।

    अगला लेखAI writing tools kya hai?
    मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।