शनिवार, सितम्बर 23, 2023

बेटनेसोल टेबलेट की संक्षिप्त जानकारी – 0.5 Mg

- Advertisement -

बेटनेसोल क्या है – What is Betnesol

बेटनेसोल टेबलेट एक स्टेरोइड वर्ग की टेबलेट है। इसको गंभीर एलर्जी की स्थिति में लिया जाता है। इस दवा को और भी अनेक बीमारियों में उपयोग किया जाता है।

यह दवा इंजेक्सन, टेबलेट और ड्रौप तीनों प्रकार से बाजार में उपलब्ध होती है। यह दवा डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दावा है। इसकी टेबलेट और इंजेक्सन को कोर्टिकोस्टेरोइड वर्ग में शामिल किया गया है। इस दवा के अंदर बेटामेथासोन (Betamethasone) होता है। इस दवा के दुष्प्रभाव भी हैं। इसलिए डॉक्टर से सलाह करके उनके परामर्श पर ही इस दवा का सेवन करें।

बेटनेसोल टेबलेट, Betnesol tablet

बेटनेसोल टैबलेट का इस्तेमाल – Betnesol tablet uses in hindi

इस दवा को मुख्यतः एलर्जी और शरीर के विभिन्न अंगों में सूजन होने पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा भी इस दवा कुछ बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है, जो निम्नलिखित हैं:

  • जोड़ों में सूजन होने की स्थिति में उपयोग में लिया जाता है।
  • आँखों में सूजन होने की स्थिति में इस दवा का उपयोग किया जाता है।
  • एलर्जी होने की स्थिति में इसका उपयोग किया जाता है।
  • गठिया के उपचार के लिए।
  • त्वचा (Skin) से संबन्धित बीमारियों में।
  • कैंसर के इलाज के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
  • सोरायसिस के उपचार के लिए।
  • हार्मोन्स से सम्बंधित रोगों के उपचार के लिए।
  • रक्त सम्बन्धी रोगों के उपचार के लिए।
  • क्रोहन रोग के उपचार के लिए।

इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से मिलें। फिर डॉक्टर के दिशा निर्देश के अनुसार ही इस दवा का इस्तेमाल करें। बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल करने से इस दवा के दुष्प्रभाव होने की संभावना हो सकती है।

- Advertisement -
Betnesol tablet uses in hindi
Betnesol tablet uses in hindi

बेटनेसोल (Betnesol) टेबलेट कैसे काम करती है? – How Betnesol Works?

हमारे शरीर में जब कुछ इन्फ्लामेट्र्री रसायन (जलन पैदा करने वाले रसायन) पैदा होते हैं तो हमारे शरीर में जलन होती है। इसके कारण शरीर के विभिन्न अंगों में सूजन भी होने लगती है। बेटनेसोल दवा के अन्दर बेटामिथासोन नामक विशेष मुख्य सामग्री होती है। यह दवा एक स्टेरॉयड प्रकार की दवा है।

इस दवा को कोर्टीस्टेरॉयड दवा के वर्ग में शामिल करते हैं। बेटामिथासोन इन्फ्लामेट्र्री रसायन को उत्पन्न होने से रोकता है। इस रसायन की मात्रा को रोकने से एलर्जी और सूजन जैसे रोगों से निजात पाई जाती है।

Betnesol Tablet के उपयोग अंग्रेज़ी में पढ़ें

बेटनेसोल का सेवन कैसे करें? – Doses of Betnesol in Hindi

इस दवा की खुराक बीमारी, बीमार व्यक्ति की आयु, बीमार व्यक्ति की बीमारी की अवधि और उस व्यक्ति की बीमारी के इतिहास पर निर्भर करती है। इसलिए इस दवा को डॉक्टर से सलाह करके डॉक्टर के दिशा निर्देशानुसार ही सेवन करें। इस दवा को खाने के साथ भी लिया जा सकता है और बिना खाने के भी।

- Advertisement -

अगर इस दवा की एक खुराक लेने से भूल जाएँ तो याद आते ही ले लें। लेकिन अगर अगली खुराक का समय आने वाला हो तो भूली हुई खुराक ना लें।

अगर इस दवा का सेवन अधिक मात्रा में कर लिया है तो जल्दी ही अपने नजदीकी डॉक्टर या हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टर को दिखाएँ। इस दवा के अलावा और किसी भी दवा का अधिक मात्रा में सेवन करना बहुत हानिकारक होता है। इसलिए दवा का अधिक मात्रा में सेवन लेने से सतर्क रहें।

बेटनेसोल के विकल्प

निम्नलिखित दवाओं को बेटनेसोल के विकल्प के रूप में सेवन किया जा सकता है:

  • Betapen 0.5mg
  • Cortibet 0.5mg
  • Benicort 0.5mg
  • Betawok 0.5mg
  • Bortil 0.5mg
  • Betalar 0.5mg
  • Histacort B o.5mg
  • Bitvin S 0.5mg
  • Betnesol Forte
  • Betagee
  • Decdan B
  • Alerkim
  • Betnecip
  • Betsone 0.5mg
  • Cortomine Forte 0.5mg
  • Betasop S
  • Stemin 0.5mg
  • Neobet

बेटनेसोल टेबलेट के दुष्प्रभाव – Side Effects of Betnesol in Hindi

आमतौर पर हर दवा के कुछ ना कुछ दुष्प्रभाव होते ही हैं। लेकिन दवा दुष्प्रभाव गंभीर भी हो सकते हैं। इसी प्रकार बेटनेसोल के भी कुछ दुष्प्रभाव हैं। हमें यह दवा लेने से पहले अपनी बीमारी के विषय में डॉक्टर को खुल के सब बताना चाहिए। रोगी को अपनी अपने स्वास्थ्य के इतिहास के बारे में भी सब बताना चाहिए।

इस दवा को लेने से कोई दुष्प्रभाव नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। दुष्प्रभाव के लक्षण दिखने पर डॉक्टर के पास जाने में देरी ना करें क्योंकि इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। बेटनेसोल के निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते हैं:

  • भूख बढ़ना
  • कब्ज
  • सरदर्द
  • त्वचा (skin) पे खुजली
  • आँखों की रोशनी कम होना
  • खट्टी डकार
  • मुहाँसे
  • त्वचा का सूखापन
  • उल्टी
  • घबराहट
  • बच्चों में वृद्धि की गति का धीमा होना
  • पेट खराब होना
  • डिप्रेसन
  • चिंता
  • हड्डियों में डेंसिटी में कमी होना
  • आवाज में कर्कशता होना

बेटनेसोल या किसी भी दवा के दुष्प्रभाव से बचने के लिए दवा को डॉक्टर से सलाह करके डॉक्टर के दिशा निर्देशानुसार ही नियमित रूप से सेवन करें। इसके साथ साथ अगर दवा से सम्बंधित सभी परहेज रखें।

बेटनेसोल के साथ किस दवा का सेवन ना करें। – Interactions of Betnesol with Other Tablets

अगर हम किसी दवा का सेवन वर्तमान में कर रहें हैं और कोई दूसरी बीमारी से हम ग्रस्त हो जाएं तो हमें डॉक्टर को अपनी वर्तमान दवा के विषय में भी बताना चाहिए। क्योंकि अगर हम पहले से कोई दवा ले रहें हो और उसके साथ कोई और दवा भी लेनी हो तो डॉक्टर की सलाह से ही कोई और दवा का सेवन उसके साथ करें।

बिना डॉक्टर से परामर्श करें किसी और दवा का सेवन बेटनेसोल के साथ करने से दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसा करने से होने वाले दुष्प्रभाव बहुत गंभीर भी हो सकते हैं। निम्नलिखित दवाओं के साथ हमें बेटनेसोल टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बेटनेसोल के दुष्प्रभाव हो सकते हैं:

  • Amlodipine
  • Warfarin
  • Aliskiren
  • Salicylic Acid
  • Ciprofloxacin
  • Mifepristone
  • Aspirine
  • Amfotericin B
  • Clotrimazole
  • Phenobarbitone
  • Insulin
  • Acarbose
  • Adapalene
  • BCG Vaccine
  • Azythromycin
  • Ethinyl Estradiol
  • Rifampicin

किन बीमारियों में बेटनेसोल का सेवन नहीं करना है

कुछ रोगों में बेटनेसोल टेबलेट का उपयोग नहीं करना होता है। हमें बेटनेसोल टेबलेट के सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए और अगर आप किन्ही रोगों से ग्रस्त हैं बेटनेसोल के सेवन करने से पहले से तो डॉक्टर को उस बात से अवगत जरुर कराएँ क्योंकि कुछ ऐसे रोग हैं जिनमें बेटनेसोल टेबलेट का सेवन नहीं करना होता है।

क्योंकि उन बीमारियों में बेटनेसोल के सेवन से दुष्प्रभाव हो सकते हैं। निम्नलिखित रोगों में बेटनेसोल का सेवन ना करें:

  • दृष्टि सम्बन्धी रोग
  • टीबी
  • मधुमेह (Sugar)
  • हृदय रोग
  • संक्रमण
  • यकृत सम्बन्धी रोग (Liver Dissease)
  • डायपर रैश
  • निर्जलीकरण
  • क्षय रोग

बेटनेसोल के सेवन करने से संबन्धित सावधानियाँ

  • गर्भावस्था के दौरान इस दवा के सेवन से भ्रूण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए गर्भावस्था में इस दवा का सेवन ना करें और अगर इसका सेवन आवश्यक है भी तो डॉक्टर की सलाह जरुर लें।
  • हृदय और यकृत (Liver) के रोगियों को इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर करनी चाहिए क्योंकि इस रोगों में इस देवा का सेवन नहीं किया जाता है।
  • दृष्टि रोगियों के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि इससे मोतियाबिंद होने की सम्भावना हो सकती है।
  • दवा खरीदते समय दवा के लेबल पर इसकी एक्सपायरी तिथि अवश्य जांच लें।
  • दवा के लेबल पर लिखे दिशा निर्देशों को अवश्य पढ़ लें।
  • इसका सेवन डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा और अवधि तक ही करें।
  • बेटनेसोल को नियमित रूप से लेते रहें। अचानक इसको लेना बंद ना करें इससे दुष्प्रभाव के लक्षण बढ़ सकते हैं।
  • अगर संक्रमण के लक्षण दिखने लगें जैसे की खांसी या फिर गले में खराश होने जैसे तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं और उनको दिखाएँ।
  • इस दवा को जितना हो सके हर दिन एक ही समय में लेने की कोशिश करें ताकि नियमितता बनी रहे।
  • किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव के लक्षण अगर महसूस हो तो देरी ना करते हुए तुरंत डॉक्टर के पास जाकर उनको अवगत करें।

बेटनेसोल को कैसे रखें ?

बेटनेसोल (Betnesol) दवा के लिए 25 डिग्री सेल्सियस का तापमान सबसे श्रेष्ठ है स्टोर रखने के लिए। इस दवा को ठंडे स्थान पर ना रखें जैसे – बाथरूम या फ्रिज में। इस दवा को बच्चों और पशुओं के हाथ ना लगने दें। इस दवा को खरीदते समय इसके लेबल पर इस दवा की एक्सपाइरी तिथि अवश्य जांच लें। इस दवा को स्टोर करने सम्बंधित दिशा निर्देशों को इस दवा के लेबल पर पढ़ लें।

कुछ अन्य दवाएँ और उनके उपयोग:

Disclaimer: यहाँ दी गयी जानकारी Internet पर उपलब्ध डेटा से ली गयी है, Hindi data website पर किसी भी दवा के बारे में दी गयी जानकारी को official या डॉक्टर द्वारा दी गयी जानकारी ना समझें।

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम