शनिवार, सितम्बर 23, 2023

Facebook account कैसे delete करें?

- Advertisement -

Facebook account kaise delete kare? फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? यदि आपका भी यह सवाल है और आप मोबाइल से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं या लैपटॉप और कंप्यूटर का उपयोग करके ऐसा करना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में बताए गए स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करके आप आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

वैसे तो फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। परंतु कई बार हमारा फेसबुक अकाउंट हैक हो जाता है, या फिर फेसबुक अकाउंट पर कुछ ऐसे असहज पोस्ट आपके सामने आते हैं जिनका मुख्य कारण गलत भेज दिया लोगों को फॉलो करना होता है। तो इस कारण भी कई बार आप फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं।

वैसे तो आप अपने फेसबुक अकाउंट से फॉलो किए गए पेज और लोगों को वहां से हटा सकते हैं जिसके पश्चात आपके सामने इस तरह की पोस्ट नहीं आएंगी जो आपको असहज महसूस करवाती हो। परंतु इसके अलावा भी अन्य कारण हो सकते हैं जो आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं।

नीचे दिए गए “Facebook account kaise delete kare?” सवाल के स्टेप बाय स्टेप जो आप को आप पढ़ सकते हैं और आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

- Advertisement -

पढ़ें: Facebook Account Kaise banaye?

Facebook account kaise delete kare?

Delete Facebook Account
Delete Facebook Account

यहां पर कंप्यूटर या लैपटॉप द्वारा फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के बारे में बताया जा रहा है। यदि आप मोबाइल से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो आप अपने ब्राउज़र को ओपन करके ऐसा कर सकते हैं। जिसके लिए आपको इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करना है। फेसबुक ऐप का उपयोग करके फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो मोबाइल के लिए अलग से स्टेप नीचे बताए गए हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन हो जाना है। लॉगइन होने के पश्चात आपको स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दाएं कोने में प्रोफाइल फोटो दिखेगी। अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  2. Facebook account kaise delete kare?, Settings and Privacyप्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के पश्चात आपको “Settings & Privacy” पर क्लिक करें।
  3. Facebook Settingsअब आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आपको अपने फेसबुक सेटिंग्स में एंटर करना है।
  4. Your Facebook informationआप एक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर आपको अपने फेसबुक अकाउंट इनफार्मेशन (Your facebook  Information) के option पर क्लिक करें।
  5. delete facebook account in hindiYour facebook Information को सेलेक्ट करने के पश्चात आपको “Deactivate and deletion” में View पर क्लिक करें।
  6. Facebook account permanent delete‘Deactivate Account’ और ‘Delete Account’ में से ‘Delete Account’ चुने और ‘Continue to account deletion’ पर क्लिक करें।
  7. Delete Account facebook ‘Delete Account’ पर क्लिक करें।
  8. Password Enter करके continue पर क्लिक करें।

Delete Facebook Account in Hindi video

सम्बंधित जानकारी: Facebook Account kaise Banaye? मोबाइल और कम्प्यूटर

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम