शनिवार, सितम्बर 23, 2023

लड़की को इम्प्रेस कैसे करें? – सही तरीके

- Advertisement -

आप जानेंगे : लड़की को इम्प्रेस कैसे करें, लड़की से बात कैसे करें, लड़की को इम्प्रेस करने के लिए क्या ना करें? आदि!


आप कभी भी आप कभी भी किसी भी लड़की को आपको पसंद करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते, लेकिन अगर आपको कोई लड़की पसंद है या आप किसी लड़की से प्रेम करते हैं तो आप उस लड़की को प्रभावित कर सकते हैं। अगर आप भी किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की “लड़की को इम्प्रेस कैसे करें?” (Ladki ko impress kaise kare) तो हमने इस पोस्ट में अनेकों तरीकों को बताया है जिनकी मदद से आप लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं। 

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप किसी भी लड़की को जबरदस्ती आप को प्यार करने या आपको पसंद करने के लिए नहीं कह सकते बल्कि आप अपने आप को एक ऐसी स्थिति में उस लड़की के सामने रख सकते हैं कि वह आपको पसंद करना शुरू कर दें।

लड़की को इम्प्रेस कैसे करें,

आप जिस लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं हो सकता है कि वह आपकी दोस्त को या फिर आपकी साधारण बातचीत होती हो। आप शायद इस स्थिति में हो कि वह लड़की आपके साथ स्कूल में कॉलेज में या ट्यूशन आदि पर पढ़ती हो लेकिन आप से बातचीत में हो।  सभी तरह की स्थितियों को हम इस पोस्ट में कवर करने की कोशिश करेंगे।

- Advertisement -

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि लड़की को कैसे इम्प्रेस करें इसके साथ साथ इन बातों के बारे में भी आप जानेंगे कि किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए क्या गलतियां ना करें।

किसी भी लड़की को इम्प्रेस कैसे करें?

1. पर्सनैलिटी सुधारें- Personality Development

जब बात किसी लड़की को इम्प्रेस करने की होती है तो पर्सनैलिटी इसमें बहुत बड़ा रोल निभाती है,  अगर आपकी पर्सनैलिटी अच्छी है तो आप आसानी से किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं। अपने लोगों को अक्सर यह कहते सुना होगा कि फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन, मतलब जब आप पहली बार किसी से मिलते हैं या कोई पहली बार आपको देखता है तो आपकी पर्सनैलिटी सामने वाले के मन में छाप छोड़ जाती है। इसीलिए अपनी पर्सनैलिटी में सुधार लाना सबसे पहला कार्य है। 

नीचे कुछ ऐसे टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपनी पर्सनैलिटी को और बेहतर बना सकते हैं। 

A. ड्रेसिंग सेंस में सुधार

- Advertisement -

जिस लड़की को आप इम्प्रेस करना चाहते हैं वह चाहे आपके स्कूल में हो कॉलेज में हो या ट्यूशन आदि पर पढ़ती हो या फिर आप कभी कभार ही उस लड़की से मिलते हैं।  सबसे पहले आपको अपना पहनावा बढ़िया करना है।  हो सकता है कि जिस लड़की को आप इम्प्रेस करना चाह रहे हो वह आपके पड़ोस में रहती हो, हमेशा अच्छे और साफ-सुथरे कपड़े पहने।

आपको यह जरूर पता होगा कि आपको किस तरह के कपड़े सूट करते हैं और कौन सा कलर आपको जचता है,  हमेशा आपके शरीर पर जचने वाले कपड़ों का चयन करें ताकि आप स्मार्ट दिखें।

अच्छे और साफ-सुथरे कपड़े पहनने से हमारी पर्सनैलिटी इंप्रूव होती है और कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है इसके साथ साथ हम दिखने में भी अच्छे लगते हैं और यदि अच्छे और साफ-सुथरे कपड़े पहन कर किसी से हम बात करते हैं तो सामने वाला आपकी बात सुनता है। जब आपकी ड्रेसिंग सेंस अच्छी होगी तो कोई भी आपको नोटिस करेगा और यदि उस लड़की की नजर आप पर पड़ेगी तो वह भी आपको नोटिस जरूर करेगी।

B. बोलचाल का तरीका

आपका बोलचाल का तरीका हमेशा विनम्र होना चाहिए,  जिस तरीके से आप दूसरों से बात करते हैं वह आपकी पर्सनैलिटी को दर्शाता है।  यदि आप सभी से अच्छे से बात करते हैं और आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं तो कोई भी आपकी बातों से प्रभावित होगा।

जिस लड़की को आप इम्प्रेस करना चाहते हैं अगर आप उससे हर रोज मिलते हैं या कभी कबार मिलते हैं तो आप उसके सामने दूसरे लोगों से विनम्रता के साथ बात करें। ऐसा करने से उस लड़की का आप पर भरोसा बढ़ेगा।  यदि आप उस लड़की से हर रोज बात करते हैं तो भी अपनी बातचीत करने की स्किल्स को और बेहतर बनाएं।

C. बालों का स्टाइल

जब भी कोई पहली बार आपसे मिलता है या जब तक आपसे बातचीत नहीं होती तब तक वह आपके पहनावे और पर्सनैलिटी को देखकर आपके बारे में अंदाजा लगाता है। आपके घने बाल और बालों का स्टाइल अगर अच्छा होगा तो वह आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देते हैं।

अपने बालों को हमेशा सवार कर रखें और अपने चेहरे के मुताबिक हेयर स्टाइल का चयन करें।

D. हर रोज ब्रश करें

लड़कियां हमेशा साफ-सुथरे रहने वाले लड़कों को पसंद करती हैं,  इसीलिए हमेशा ध्यान रखें कि आपके दांत सफेद व चमकदार हो।  इसके अलावा हर रोज ब्रश करने का एक और कारण है, जब हम किसी से बात करते हैं और अगर हमने ब्रश नहीं की होती तो मुंह से दुर्गंध आती है।

अगर आप किसी लड़की से बात करते हैं और आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो वह लड़की आप से दूरी बनाना शुरु कर देगी इसीलिए हमेशा ध्यान रखें कि आपके मुंह से दुर्गंध ना आए।

E. फेस वॉश करें

 दिन भर हम अपने कार्य में व्यस्त होते हैं जिस कारण हमारा चेहरा धूल मिट्टी से नहीं बच पाता,  इसीलिए हमेशा ध्यान रखें कि आपका चेहरा ऑयली प्रतीत नए हो।  दिन में कम से कम 2 बार अपने चेहरे को धोए ताकि आपके चेहरे का ग्लो दिन भर बना रहे। 

F. डिओडरेंट का उपयोग

नहाने के बाद डिओडरेंट का उपयोग करें लेकिन एक चीज का ध्यान रखें कि आपके डिओडरेंट की खुशबू ज्यादा तेज ना हो।  हमेशा यह ध्यान रखें कि जो डिओडरेंट आप उपयोग कर रहे हैं वह भीनी खुशबू वाला होना चाहिए जो आपको और आपके आसपास रहने वालों को ताजगी का अहसास कराएगा।  

2. दोस्ती से शुरुआत करें

जब आपकी पर्सनैलिटी अच्छी होती है तो हर कोई आपसे बात करना चाहता है आपसे दोस्ती करना चाहता है।  इसीलिए जिस लड़की को आप इम्प्रेस करना चाहते हैं उसे सबसे पहले आप अपना दोस्त बनाएं।

अगर आप उस लड़की से स्कूल कॉलेज  ट्यूशन ऑफिस या फिर किसी भी जगह हर रोज मिलते हैं तो आप अपने काम से रिलेटेड बात करके उससे बात करना शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में कभी भी एकदम से उसके पास जाने या उसकी व्यक्तिगत बातों को जानने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप अपने आप को एक जेंटलमैन की तरह उसके सामने प्रेजेंट करेंगे।

अगर आप ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो सीधा ही किसी लड़की से बात कर पाए तो उस लड़की की किसी दूसरी फ्रेंड के द्वारा या आपके किसी फ्रेंड के द्वारा किसी न किसी बहाने से उससे बात शुरू करें। धीरे धीरे अपनी बातों को और अपने रिश्ते को दोस्ती में बदलें।

3. हमेशा हंसाने की कोशिश करें

लड़कियों को खुश मिजाज लड़के बहुत पसंद आते हैं, इसीलिए कोशिश करें कि जब भी आप उस लड़की से बात कर रहे हो या उस लड़की के आसपास किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर रहे हो तो माहौल को खुश मिजाज बनाकर रखें।

अगर आप बातचीत करते समय बीच-बीच में अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर के कारण बात को और अधिक मनोरंजक बना देते हैं या हंसी मजाक करते रहते हैं तो आप देखेंगे कि वह लड़की आपसे खुद बात करना चाहेगी।

आप इस बात का भी हमेशा ध्यान रखें कि जब आप बात करते समय बीच-बीच में हंसी मजाक करते हैं तो वह आपकी बातों पर हंसती है या नहीं।  अगर वह आपकी बातों पर हंसती है तो आप बहुत ही आसानी से उसे अपना दोस्त बना सकते हैं। 

4. सोशल मीडिया पर फॉलो करें

जब आप किसी लड़की के दोस्त बन जाते हैं तो उसे सोशल मीडिया पर फॉलो करें जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर इत्यादि। अपने दोस्त की सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई फोटोस को लाइक करें और अच्छे-अच्छे कमेंट दे,  और कोशिश करें की आपकी चैट पर उससे बात शुरू हो।

सोशल मीडिया अकाउंट पर चैट करने के लिए उतावलापन ना दिखाएं और हमेशा विनम्रता के साथ बातें शुरू करें।

अगर आपको यह लगता है कि कोई लड़की आपको नोटिस करती है लेकिन आप उससे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते तो आप सोशल मीडिया से इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

लेकिन अगर वह लड़की आपसे बात नहीं करती है तो जबरदस्ती सोशल मीडिया पर बार-बार मैसेज करके उसे परेशान ना करें। जो भी फोटो या वीडियो वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती है उसे लाइक करें और अच्छे-अच्छे कमेंट दे,  जिससे वह लड़की आपको जरूर नोटिस करेगी।

5. कभी-कभी लड़की की तारीफ करें

हमेशा लड़की की तारीफ करना भी अच्छा नहीं होता इसीलिए कभी-कभी लड़की की तारीफ करें।  बिना बात के या हर बात पर उस लड़की की तारीफ नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर उसे यह प्रतीत होगा कि आप उसके करीब आना चाह रहे हैं या किसी किसी स्थिति में आप ऐसा लग सकते हैं कि आप उस लड़की के साथ चेप हो रहे हैं।

हमेशा जेंटलमैन की तरह उस लड़की की तारीफ करें जो बिल्कुल जेनुइन होनी चाहिए,  ऐसा करने से उस लड़की को एहसास होगा कि यह एक जेंटलमैन है और आपकी बात धीरे-धीरे आगे बढ़ना शुरू हो जाएगी।

6. स्पेशल फील कराएं

किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उसे स्पेशल फील कर आना बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपने ग्रुप में सभी लड़कियों या लड़कों के साथ एक जैसा ही व्यवहार करेंगे तो उसे यह नजर नहीं आएगा कि आप उसे पसंद करते हैं।

कभी भी उस लड़की को यह स्पष्ट ना होने दें कि आप उसे पसंद करते हैं,  लेकिन आपको उसे थोड़ी हिंट जरूर देते रहना होगा ताकि वह आपके बारे में सोचें और उसकी यादों में आप बने रहें।

अगर आप किसी लड़की को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें-

  • क्वालिटी टाइम साथ बताएं – हमेशा अपनी दोस्त के साथ एक अच्छा समय साथ में बिताए, जिसमें उसे खुशी की अनुभूति हो और अच्छा फील हो।  कभी भी जबरदस्ती उसके साथ नए रहे बल्कि कुछ ऐसा समय एक दूसरे के साथ बिताए जो आपको और आपकी दोस्त को याद रहे।
  • आपके जीवन में उसकी महत्वता – आप अपनी दोस्त को समय-समय पर यह एहसास करवाएं कि आपके जीवन में उसका बहुत अधिक महत्व है। ऐसा करने से लड़की को स्पेशल फील होगा जो आप दोनों की दूरियों को कम करने में मदद करेगा।
  • सम्मान के साथ बात करें – जब आप किसी लड़की के साथ सम्मान से बात करते हैं तो वह अपने आप को स्पेशल समझती है।  कभी भी व्यर्थ की बातें ना करें बल्कि उस लड़की को लगना चाहिए कि आप उसका सम्मान करते हैं और मन से आदर करते हैं।  ऐसा करने पर लड़की का विश्वास आपके प्रति बढ़ेगा।
  • स्पेशल ऑकेजन पर गिफ्ट दें – स्पेशल ऑकेजन जैसे जन्मदिन फ्रेंडशिप डे आदि पर अपने दोस्तों गिफ्ट दें और उसे स्पेशल फील कराएं।

7. अपनी बाते शेयर करें

जिस लड़की को आप इम्प्रेस करना चाहते हैं उस लड़की से हर रोज बात करने की कोशिश करें और अपनी बातें उसके साथ शेयर करें। आप उनसे बात करने के लिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं।  जब आपकी बातें शुरू हो तब अपनी कोई भी निजी बात उस लड़की के साथ साझा करें जिससे उसे बहुत अच्छा और स्पेशल फील होगा।

ऐसा करने से धीरे-धीरे वह लड़की भी अपनी निजी बात आपके साथ शेयर करना शुरू कर देगी जिससे आप दोनों का विश्वास एक दूसरे के प्रति और अधिक गहरा होगा। 

8. बोलने से पहले विचार करें

जब भी आप किसी लड़की से बात करें तो हमेशा यह ध्यान रखें कि आप जो भी बोल रहे हैं या जो भी बोलने वाले हैं वह सही हो।आपने सुना होगा कि बातों को बोलने से पहले तोलना जरूरी होता है।

इसीलिए जब भी कोई बात आप किसी लड़की से कहना चाहे तो सोच समझ कर बोलें। उदाहरण के तौर पर लड़की के सामने किसी दूसरी लड़की के सौंदर्य आदि को लेकर बात नहीं करनी चाहिए।  आपको उस लड़की के सामने किसी अन्य लड़की की बात करने से बचना चाहिए। आपकी बातों से यह लगना चाहिए कि आप सिर्फ उसी लड़की में रुचि रखते हैं।

इसके साथ साथ आपको कभी भी अपनी बातों से गुंडे जैसा नहीं देखना है और कोई ऐसी बात नहीं करनी है जिसमें आप एक ऐसा व्यक्ति लगे। 

9. लड़की की बाते सुने

लड़कियां अक्सर बात करने वालों से नहीं बल्कि उनकी बात सुनने वालों से भी इम्प्रेस होती है। हमेशा लड़की की बात सुने और जो भी वह बात आपके साथ शेयर करें  उसके बारे में अपना सुझाव देने की कोशिश करें।

जब कोई लड़की अपनी निजी बात आपके साथ साझा करती है तो वह आपको स्पेशल मानती है इसीलिए आप भी जरूरत पड़ने पर सही सुझाव उस लड़की को दें।  अन्यथा आप लड़की की बातें सुने जिससे आप दोनों का संबंध और अच्छा होगा।

10. बाहर समय बिताए

अपनी दोस्त को समय-समय पर बाहर जाने के लिए पूछे और उसके साथ एक अच्छा समय बिताएं। जब आप सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ चैट कर रहे हो तब आप अगले दिन चाय कॉफी आदि के लिए पूछ सकते हैं।

अगर आपको लगता है कि वह आप पर विश्वास करती है और आप दोनों एक अच्छे दोस्त हैं तो आप उसे फिल्म आदि के लिए भी पूछ सकते हैं। लेकिन कभी भी बाहर जाने के लिए लड़की के साथ जबरदस्ती ना करें।

लड़की को इम्प्रेस करने के लिए क्या ना करें ?

1. किसी दूसरी लड़की की तारीफ़

अगर आप किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो उस लड़की के सामने आपको किसी दूसरी लड़की के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। कभी भी किसी दूसरी लड़की की तारीफ मैं करें खासकर लड़की के सौंदर्य के बारे में।

अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने आप को एक सिर्फ सौंदर्य देखने वाले व्यक्ति की तरह उस लड़की के सामने बना लेंगे। ऐसा करने से वह आपका सम्मान नहीं करेगी और एक गलत धारणा अपने मन में आपके प्रति बना लेगी।

2. डिंगे ना हांके

अगर आप यह सोचते हैं की डींगें हांकने से आप किसी लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं तो यह धारणा ग़लत है। कई लड़कों को लगता है कि ज़्यादा डींगें हांकने से वह है लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है।

लड़कियों को भी गहरा करने वाला व्यक्ति पसंद नहीं आता अगर आप ज़्यादा शो ऑफ़ करते हैं या देंगे रखते हैं तो आपको यह आदत छोड़नी होगी क्योंकि इस आदत के साथ आप लड़कियों को इम्प्रेस नहीं कर सकते।

3. हमेशा दुखी ना दिखें

अगर आप किसी बात से परेशान हैं तो आप अपनी लड़की दोस्त के साथ उस बात को साझा करें लेकिन हमेशा दुखी देखना अच्छा नहीं होता। लड़कियों को हमेशा ख़ुशमिज़ाज लड़के ही पसंद आते हैं इसलिए कभी भी किसी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए दुखी न दिखें।

4. गाली गलोच से बचें

एक लड़की को हमेशा जेंटलमैन/सज्जन लोग ही पसंद आते हैं इसलिए गाली गलौच से बचें और कभी उस लड़की के सामने किसी दूसरे को गाली न दें और लड़ाई से दूर रहें। क्योंकि अगर आप गाली गलौच करते हैं या लड़ाई झगड़ा करते हैं तो फिर वह लड़की को आप पर भरोसा नहीं करेगी।

5. नापसंद बातें ना करें

जब भी आप किसी लड़की से बात करें तो यह जान लें कि वह लड़की किस बारे में बात करना पसंद करती है और उसी तरह की बात करें। अगर किसी लड़की को कोई बात अच्छी न लगे तो आप उसे वह बात न करें।

6. बुरा बर्ताव ना करें

कभी किसी के साथ बुरा बर्ताव न करें अगर आप ऐसा करते हैं तो वह है आपको बुरा व्यक्ति मानेगी और एक बुरे व्यक्ति की छवि उसके मन में आपके प्रति बन जाएगी।

7. पीछा ना करें

किसी भी लड़की का पीछा करना उसके मन में डर पैदा कर सकता है इसलिए कभी भी पीछा न करें। हालाँकि ये है आपके बर्ताव पर भी निर्भर करता है। यदि आप हर समय उस लड़की का पीछा करते हैं तो यह है कि ग़लत है और आपको कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए।

8. हर जगह उसके साथ ना रहें

अगर वह लड़की आपकी दोस्त हैं तो, हर जगह उस लड़की के साथ साथ न रखें ऐसा करने पर आप एक चमचे की तरह प्रतीत होंगे। आपकी दोस्त के साथ समय बिताना अच्छा है लेकिन हर जगह और हर समय उसके साथ रहना आपके रिश्ते पर ग़लत प्रभाव डाल सकता है।

9. घमंडी ना दिखें

कभी भी लड़की के सामने घमंडी प्रतीत नहीं होना चाहिए, बल्कि सिर्फ़ दिखाने के लिए ही नहीं आपको घमंडी नहीं होना चाहिए क्योंकि लड़कियों को कभी भी घमंडी लड़के पसंद नहीं होते।

10. ज़रूरत के समय दूरी ना बनाएँ

जब लड़की को आपकी ज़रूरत हो तो उससे दूरी ना बनाएँ, ऐसा करना आपके रिश्ते को कमज़ोर बना सकता है। अगर आप एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं तो हमेशा ज़रूरत के समय उसके काम आएँ।

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम