आपने ऐसा सुना होगा कि App से पैसे कमाए जा सकते हैं। इसी से संबंधित यह लेख है और हम इसमें आपको बताएंगे कि आप कैसे Income Guru App से पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों इस ब्लॉग में हमने ‘Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye’ के बारे में डिटेल से बताया है और इस ब्लॉग के द्वारा आप आसानी से समझ सकते हैं कि कैसे Income Guru से पैसे कमाए, Income Guru App से पैसे कमाने के लिए आपको Income Guru App को Download करना होगा और उसके बाद आप अपना अकाउंट बनाकर इससे Online पैसे कमा सकते हैं।
Table of Contents
Income Guru App क्या है?
Income Guru App एक ऐसा Platform है जिसकी मदद से आप Online पैसे कमा सकते हैं। Income Guru App में अनेकों प्रकार से पैसे कमाने के तरीके मौजूद हैं जिनमें से वीडियो देखना, स्पिन करके, Captcha Solve करके और Refer करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Income Guru App द्वारा कमाए गए पैसों को आप आसानी से अपने Paytm अकाउंट में में ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन सबसे आसान तरीका है Paytm नंबर पर पैसे ट्रांसफर करना और आप अपने Paytm नंबर को रजिस्टर करके आसानी से इस Application द्वारा कमाए गए पैसों को Withdrawal कर सकते हैं।
चाहे आप अपना कोई बिजनेस कर रहे हो या किसी जॉब में हो इसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या काम करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो भी आप Income ग्रुप App से महीने के ₹10000 से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
यह एक ऐसा Platform है जो अपने यूजर को Online पैसा कमाने का मौका देता है और आसानी से इस Application के साथ आप online earning कर सकते हैं। परंतु आपके मन में भी यह शंका जरूर होगी कि यह Application लोगों को Online पैसे कमाने का मौका देता है तो इस Application का कमाई करने का साधन क्या है।
- Youtube se paise kaise kamaye ? Top 5 तरीक़े
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए? Top 10 तरीके
- शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं ?
- Google Pay से पैसे कैसे भेजें – सभी तरीक़े – Step by Step
- Instagram par follower kaise badhaye? – Top 10 तरीके
Income Guru कैसे पैसा कमाती है?
विश्व में ऐसी बहुत सारी कंपनी मौजूद हैं जो अपनी brand को प्रमोट करने के लिए हजारों प्रकार की एडवर्टाइजमेंट करती हैं। जब यह कंपनियां अपनी brand को आगे बढ़ाने के लिए विज्ञापन के लिए पैसे खर्च टी हैं तो वह Income Guru App जैसी Platform को भी कांटेक्ट करती हैं।
क्योंकि Income Guru Application पर लाखों लोग मौजूद हैं तो वह उन लोगों द्वारा अपनी कंपनी का प्रमोशन करना चाहती हैं और Income Guru Application उन कंपनियों से वीडियो दिखाने और उनके विज्ञापन करने के लिए पैसा लेती है। और जब आप और हमारे जैसे Income Guru Application को यूज करते हैं तो हमारे द्वारा देखी गई वीडियो, दूसरी Application Download करने के साथ-साथ अन्य तरीकों से Income Guru App पैसा कम आती है और उसका कुछ हिस्सा हमें भी मिलता है।
Income guru aap se paise kaise kamaye Incomeguru?
Income Guru App से पैसे कमाने के मुख्यतः पांच तरीके मौजूद हैं। बस आपको Income Guru App Install करना है और अपना अकाउंट बनाकर आसानी से अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं। नीचे Income Guru App से पैसे कमाने के 5 तरीकों के बारे में बताया गया है और पांचो तरीकों की लिस्ट भी दी गई है।
- स्पिन करके
- वीडियो देखकर
- दूसरी Application Install करके
- Captcha Solve करके
- दोस्तों को Refer करके
इन 5 तरीकों से हम आसानी से Income Guru App से पैसे कमा सकते हैं और वह भी बिना किसी मेहनत के। हम दिन भर फेसबुक इंस्टाग्राम पर वीडियो देखते हैं YouTube पर वीडियो देखते हैं लेकिन यदि आप इस Application का उपयोग करके वीडियो देखते हैं और Income Guru App की सूची में मौजूद दूसरी App को Download करके Install करते हैं तो इससे अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।
वीडियो देखने और दूसरी App Download करने के साथ-साथ आप Captcha Solve करके और स्पिन करके भी पैसा कमा सकते हैं और यदि आप अपने दोस्तों को इस Income Guru App को Refer करते हैं तो उससे भी आपकी अच्छी खासी कमाई होती है।
1. वीडियो देखकर Income Guru App से पैसे कमाए
हम हर रोज YouTube, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि Online Platforms पर जाते हैं और दिनभर वीडियो देखते हैं। इन सभी वीडियो को देखने से हम एंटरटेन तो होते हैं परंतु कोई भी कमाई इनसे नहीं होती परंतु Income Guru App पर ऐसा नहीं है। इस App से वीडियो देखकर Online पैसे कमाए जाते हैं।
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि कंपनी अपने प्रोडक्ट और brand को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग Platforms पर विज्ञापन दिखाते हैं। चाहे वह YouTube हो चाहे फेसबुक या टीवी या website पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन। इसी प्रकार से Income Guru App एक ऐसा Platform है जिस पर कंपनी अपनी वीडियो दिखाना चाहती है ताकि वह अपने प्रोडक्ट और brand को आगे बढ़ा सकें।
जब आप इन वीडियो को देखते हैं तो इससे Income Guru आपकी कमाई होती है जिसका कुछ हिस्सा आपको भी मिलता है और इस प्रकार से आप जब वीडियो देखते हैं तो आपको Income Guru Application दोबारा पैसे दिए जाते हैं। Income Guru App पर देखे जाने वाली वीडियो एक आम वीडियो की तरह होती है जैसे आप अपने YouTube या फेसबुक इत्यादि Platform पर देखते हैं।
2. स्पिन करके Income Guru App से पैसे कैसे कमाए
हर Platform और हर Application के ऑनर चाहते हैं कि लोग उनकी Application पर या उनके Platform या website पर बार-बार आए, ताकि उनकी कमाई हो। ऐसा ही Income Guru App भी चाहता है कि लोग उनकी Application को उपयोग करें वीडियो देखें और अन्य task भी पूरे करें जिनसे Income Guru App की कमाई होती है।
इसीलिए इस Application ने एक और अलग तरीका पैसे कमाने के लिए दिया है जिसमें आप स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं। मतलब यह है कि जब भी आप हर रोज Income Guru पर लॉगिन करेंगे और इनकी Application को उपयोग करेंगे तो आपको स्पिन करने का एक task दिया जाएगा जिसमें एक तरह का पहिया होता है जिसे आप को घुमाना होता है और इससे आपको गैस, वाउचर और कई प्रकार के गिफ्ट कार्ड मिलते हैं।
Income ग्रुप पर मौजूद स्पिन करके पैसे कमाने का तरीका अन्य Application द्वारा भी उपयोग किया जाता है। जब आप अलग-अलग task पूरे करते हैं और उसके साथ आपको हर रोज स्पिन करके पैसा कमाने का मौका मिलता है तो बार-बार आप इस Application पर जाते हैं और जिससे Income Guru Platform का भी फायदा होता है और आपको भी इससे पैसे कमाने का मौका मिलता है।
3. Captcha Solve करके पैसे कमाए
आपने अलग-अलग website पर Captcha देखा होगा और जब भी आपको ही फॉर्म सबमिट करते हैं या फिर किसी website पर कोई भी कार्य करते हैं तो आपसे Captcha Solve करने के लिए पूछा जाता है। इन Captcha को Solve करने के पश्चात आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता परंतु Income Guru के साथ ऐसा नहीं है।
आपने देखा होगा कि अलग-अलग प्रकार के Captcha मौजूद होते हैं जिन्हें आप को Solve करना होता है। और उन Captcha में आप देखते हैं कि कई बार हमें ऐसा मिलता है कि हमें कार सेलेक्ट करनी होती है इसके साथ साथ अलग-अलग प्रकार से हमें Captcha सोल करना पड़ता है जैसे कई बार हमसे पूछा जाता है कि इसमें मौजूद बसें, पहाड़ी, सीडी, साइकिल इत्यादि को सेलेक्ट करें। लेकिन जब यह इमेज Captcha में दी जाती हैं तो कंप्यूटर को यह नहीं पता होता कि कौन सी इमेज किस चीज से संबंधित है।
ऐसा होने पर Income Guru जैसे Platform पर वह इन Captcha को Solve करने का task देते हैं और Income Guru Application दोबारा आप और हमारे जैसे लोगों को यह task दिया जाता है। जब भी आप Captcha को Solve कर लेते हैं तो यह डाटा एक सरवर में स्टोर हो जाता है और हजारों लाखों लोगों द्वारा जब इस तरह के Captcha को Solve किया जाता है तो इससे पता लग जाता है कि इस Captcha का सही उत्तर क्या है और कौन-कौन सी इमेज किस किस चीज से संबंधित है।
इस प्रकार से मदद करती है और उसका कुछ हिस्सा आप और हमें भी मिलता है।
4. दूसरी Application को Install कर के Income Guru से पैसे कमाए
इंटरनेट पर और Google PlayStore के साथ-साथ अलग-अलग App Store पर हजारों तरह की Application हर रोज आती हैं। परंतु लोगों को उनकी Application के बारे में पता ही नहीं होता। उदाहरण के तौर पर सैकड़ों तरह के गेम Application बनाई जाती हैं और Google PlayStore पर अपलोड होती हैं। परंतु बहुत सारे लोग उन Application के बारे में नहीं जानते और ना ही वह उस तरह के गेम खेलते हैं।
अब ऐसे हालात में Income Guru App जैसे Platform इन Application की मदद करते हैं और उनके Installेशन बढ़ाने में मदद करते हैं। इस तरह की Application और Income Guru App एक दूसरे से कांटेक्ट करते हैं और Income Guru ऐसी Application को अपने Platform पर दिखाने और उन्हें आपके और हमारे मोबाइल में Install करवाने के लिए पैसे लेते हैं।
जब भी कोई Application आफ Income Guru App से Install करते हैं तो उसके लिए Income Guru App की कमाई होती है और उसका हिस्सा हमें भी प्राप्त होता है।
5. Income Guru App Refer प्रोग्राम से पैसे कमाए
Income ग्रुप पर आप अपने दोस्तों को जोड़ सकते हैं और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों इत्यादि को Income guru App को Refer करके आप पैसे कमा सकते हैं। Income Guru App में मौजूद Refer and earn प्रोग्राम आपको दोस्तों को जोड़ने के लिए पैसे देता है चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों है, और इस प्रकार से कमाई कैसे होती है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए के Income ग्रुप पर हजार व्यक्ति मौजूद हैं और जिनमें से 600 से 700 व्यक्ति हर रोज Income ग्रुप पर आते हैं और कमाई करते हैं। अब Income Guru App भी यह चाहेगा कि 1000 व्यक्ति जो उनकी Application को उपयोग करते हैं उनकी संख्या बढ़कर 2000, 5000 या फिर 20000 तक पहुंचे। अब वह उन हजार व्यक्तियों को Refer and earn प्रोग्राम द्वारा कमाई करने का मौका देते हैं।
यदि एक व्यक्ति भी अपने साथ 4 से 5 व्यक्तियों को जोड़ लेता है तो आसानी से वह अपने यूजर की संख्या को 4 से 5 गुना बढ़ा पाते हैं। और जब यह संख्या चार से पांच गुना हो जाती है तो चार से पांच गुना व्यक्तियों को भी Refer and earn प्रोग्राम द्वारा अपने Platform पर लोगों को लाने के लिए पैसा दिया जाता है।
जितने ज्यादा व्यक्ति अपने दोस्तों को मां फूलों व रिश्तेदारों को Income Guru Application को Refer करेंगे उतने ही ज्यादा यूजर इस Application के बढ़ेंगे और इनकी कमाई भी कई गुना हो जाएगी। इसीलिए अपने यूजर को Refer and प्रोग्राम के तहत लोगों को जोड़ने के लिए पैसे देते हैं। अभी के समय Income Guru App आपको एक व्यक्ति को जोड़ने के लिए ₹25 देता है और यदि आप महीने में 100 लोगों को जोड़ते हैं, तो उससे आप ₹2500 अलग से कमा सकते हैं।
Income Guru App कैसे Download करें?
Income Guru App आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी हालांकि यह कुछ समय पहले Google PlayStore पर मौजूद थी। गूगल की पॉलिसी इस मामले में कुछ सख्त हो गई थी जिसके लिए गूगल ने अपने प्ले स्टोर से Income Guru App्प जैसे Platform को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया।
परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि आप Income Guru App को Download नहीं कर सकते आप आसानी से Income Guru APK को अपने मोबाइल में Download करके Install कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर Income Guru App APK Download लिखना होगा जिसके पश्चात आपको अलग-अलग website पर APK Download करने के लिए लिंक मिल जाएंगे जहां से आप इस Application को Download करके उपयोग कर सकते हैं।
Income guru ki website?
Income Guru एक Application है परंतु उनका कोई भी Official website अभी मौजूद नहीं है। यदि आप Income Guru की Application Download करना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग website पर और अलग-अलग Platform पर इसके लिंक मिल जाएंगे।
इसके अलावा और भी अन्य ऐसी Application मौजूद है, जो Income Guru App की तरह ही आपको पैसे कमाने का मौका देती है और उस Application का नाम है WINZO और इस App की मदद से आप गेम खेलकर Online पैसे कमा सकते हैं और इसमें भी अन्य अन्य तरीकों से task कंप्लीट करने और उनसे पैसे कमाने के विकल्प मौजूद हैं।
Income Guru App Review
Income Guru App को Google PlayStore ने हटा दिया है और वह इस प्रकार की किसी भी Application को अपने Platform पर नहीं रहना देना चाहती। इस तरह की अन्य बहुत सारी ऐसी Application है जिनकी मदद से लोगों के साथ रोड किया जाता है और उनके पैसे लुटे जाते हैं।
परंतु Income Guru App ऐसा Application था जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे Online पैसे कमा सकते थे और अब यह Google PlayStore पर मौजूद नहीं है हालांकि इस Application की APK फाइल अभी आपको अलग-अलग Platform पर मिल जाएगी और इस Application में अकाउंट बनाकर आप Online पैसे कमा सकते हैं।
Application Google PlayStore पर मौजूद थे हजारों लाखों लोग इस Application से जुड़े हुए थे और इसी दर से उनके यूजर भी लगातार बढ़ रहे थे परंतु जैसे ही Google PlayStore ने एक्शन लिया और इस तरह की Application को अपने प्ले स्टोर से हटाया उसके पश्चात काफी कम लोग ऐसे बचे हैं जो Income Guru का अभी हाल में उपयोग कर रहे हैं और उसे पैसे कमा रहे हैं।
यदि आप भी उस लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं और इस App की मदद से Online पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इंटरनेट पर इसकी APK ढूंढ सकते हैं और उसे अपने मोबाइल में Install करके पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर मौजूद Income Guru App APK पर भरोसा नहीं किया जा सकता और हो सकता है कि किसी अलग Platform पर इस तरह की फाइल को Download करने से आपकी प्राइवेसी और डाटा को खतरा हो सकता है। इसीलिए किसी अन ऑफिशियल website से इस तरह की फाइल को Download करके अपने मोबाइल में Install कर और उसे चलाने की सलाह नहीं दी जाती। परंतु यदि आपको किसी website पर इसकी फाइल मिल जाती है और आप उसे Install करके पैसा कमाना चाहते हैं तो वह आप कर सकते हैं।
Income Guru App को कैसे Download करें?
Income Guru App को Download करने के लिए आपको इंटरनेट पर ही सर्च करना होगा और वहीं से ही आपको इसकी फाइल को अपने फोन में Download करके Install करना होगा।
क्योंकि यह Application अब Google PlayStore पर मौजूद नहीं है तो आप Google PlayStore से Download नहीं कर सकते इसीलिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और Income Guru App को Download करें।
- गूगल पर जाएं और वहां पर Income Guru app apk mode download सर्च करें
- ऐसी बहुत सारी website आपको गूगल सर्च में दिखेंगे जहां पर APK Download करने का ऑप्शन मौजूद होगा
- APK फाइल को Download करें और उसे अपने फोन में Install करें
- Install करने से पहले आप Online मौजूद website से इस apk फ़ाइल को virus के लिए चेक कर सकते हैं जिसकी मदद से आपको यह पता लग जाएगा कि आपकी फाइल में कोई वायरस या malware मौजूद तो नहीं है।
- जैसे ही आप अपने मोबाइल में इस Application को Install करेंगे तो अगर आपके मोबाइल में थर्ड पार्टी Application को Install करने की Permission नहीं है तो आपको इसे Install करने की Permission देनी होगी। इसके लिए आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा जिसमें सेटिंग में जाकर आपको थर्ड पार्टी Installation Allow करना होगा।
- इसके पश्चात आप इस Application में साइन अप करके Online पैसे कमा सकते हैं।
Income Guru App में साइन अप कैसे करें?
- सबसे पहले आपको इस Application को अपने मोबाइल में Install करना होगा
- साइन अप करते समय आपको एक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के लिए पूछेगा जिसे आपको इसमें एंटर करना है
- इसके पश्चात जिस मोबाइल नंबर से आप Paytm चलाते हैं वह डिटेल आपको यहां पर डालनी होगी
- इसके पश्चात आपको एक OTP प्राप्त होगा जिसे verify करना आवश्यक है
- OTP वेरीफाई करने के पश्चात आपको एक Captcha Solve करना होगा इसके पश्चात आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा और उसका उपचार करने के लिए 10 पॉइंट आपको मिल जाएंगे।
Income Guru App Article का निष्कर्ष
इस Article (Income guru aap se paise kaise kamaye Incomeguru) में हमने जाना कि आप इनकम गुरु से कैसे पैसे कमा सकते हैं और क्या-क्या वह तरीके हैं जिनकी मदद से आप Online आसानी से Income कर सकते हैं। इसके साथ साथ हमने यह भी जाना कि इस Application को Google PlayStore से हटने के बाद कैसे Download करना है। और अपने मोबाइल में Install करते समय क्या क्या सावधानी बरतनी है।
आज के समय में ऐसे बहुत सारे Platform हैं जहां पर आप इस Income ग्रुप APK को Download करके अपने मोबाइल में Install कर सकते हैं और Online पैसे कमा सकते हैं। परंतु इस प्रकार किसी भी Platform से किसी फाइल को Download करके अपने मोबाइल में Install करना खतरे से कम नहीं है इसलिए Online ऐसी बहुत सारी website मौजूद है जहां से आप किसी भी फाइल में मौजूद वायरस का पता लगा सकते हैं।
सबसे पहले ऐसी App को चेक करें और उसके बाद अपने मोबाइल में Install करें और Online पैसे कमा कर आनंद उठाएं।
Income Guru App से जुड़े कुछ सवाल
-
Income Guru की website ?
इनकम गुरु एप्लीकेशन की कोई भी Official वेबसाइट मौजूद नहीं है इस एप्लीकेशन को पहले हम गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते थे परंतु गूगल प्ले स्टोर ने इस app को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है अब आप इसकी APK फाइल इंटरनेट पर मौजूद दूसरी वेबसाइट से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।
-
क्या इनकम गुरु एप से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हां इनकम ग्रुप पर कुछ ऐसे तरीके मौजूद हैं जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। परंतु अब यह वेबसाइट गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है और इसे गूगल द्वारा हटा दिया गया है। क्योंकि इस एप्लीकेशन की कोई भी Official वेबसाइट मौजूद नहीं है, इसीलिए किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से इस एप्लीकेशन की फाइल को डाउनलोड करके मोबाइल में इंस्टॉल करना आपके मोबाइल डाटा और प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है।
-
इनकम गुरु ऐप Alternative एप्लीकेशन कौन सी है?
क्योंकि इनकम ग्रुप अब प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इसीलिए किसी दूसरी वेबसाइट से इसकी फाइल को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना आपके डाटा और प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है। परंतु इस एप्लीकेशन की Alternative दूसरी एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और WINZO इसका एक अच्छा उदाहरण है।
Hello brother apne bahut achhe se bataya hai kya app is article me meri youtube video ko add kar sakte hai bahut hi achhe se bataya hai meneIncome guru app ke bare memene bahut hi achhe se bataya hai – income guru app ke bare me
Hello, I appreciate the comment. When you publish a new, improved video to your channel, I’ll add it to this article without a doubt. I watched your video and found it needed improvement. Thanks!