जब हम कम्प्यूटर और मोबाइल में किसी Software या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो उसके पीछे से Programming Languages काम करती हैं। किसी भी Software को बनाने में Programming Languages का उपयोग होता है। पर क्या आप जानते हैं की “Programming क्या होती है?”
अगर नहीं तो आप यह पर इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं। चलिए जानते हैं की आख़िर “Programming Languages” क्या होती है और यह कैसे काम करती हैं।
Programming kya hoti hai?
Programming किसी भी कम्प्यूटर को निर्देश देने का तरीक़ा है, और कम्प्यूटर के कार्यों को करने के लिए programming language का उपयोग किया जाता है।
Programming Language kya hoti hai?
Programming language एक ऐसा सेट है जिसमें command, syntex और instructions इत्यादि होते हैं, जिनका उपयोग software program बनाने में होता है। जिन languages से software बनाए जाते हैं, उन्हें high level programming language कहते हैं।
Programming के प्रकार
Programming भाषा को मुख्य 3 भाग में बाटा गया है।
- मशीन Language / Low Level Language
- Assembly Language
- High-Level Language
Low Level Programming language को total 5 भागों में बाँटा गया है।
- Procedural Programming Language(PPL)
- Scripting Programming Language(SPL)
- Logic Programming Language(LPL)
- Functional Programming Language(FPL)
- Object-Oriented Programming Language(OOPL)
Coading Language की लिस्ट
- C++
- JavaScript
- Phython
- Java
- Ruby
- C#
- Rust
- Swift
- PHP
Code Editor List
- Notepad++
- Visual Studio
- Xcode
- Amacs
- Text Mate
- Visual Studio
- Blue Fish
- Brackets
- CodeShare
Coding और Programing में अंतर
- Coding: एक भाषा से दूसरी भाषा में कोड का अनुवाद लिखना कोडिंग कहलाता है।
- Programming: प्रोग्रामिक एक एग्जीक्यूटेबल प्रोग्राम बनाने की क्रिया होती है जिससे किसी भी मशीन के स्तर पर उसके आउटपुट को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है।
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे?
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए अलग-अलग माध्यम मौजूद हैं। किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने के लिए या तो आप क्लास ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन माध्यमों से इसे आसानी से सीख सकते हैं। बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म मौजूद है जहां पर आपको फ्री में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने का अवसर मिलता है।
आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है इसीलिए यदि आज के समय के साथ चलना है तो हमें भी इसका ज्ञान होना बहुत जरूरी है। वर्तमान समय में हम अपना काम कंप्यूटर या स्मार्टफोन की मदद से करते हैं। बहुत सारे ऐसे कार्य हैं जिनके लिए अब हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती बल्कि आसानी से हम अपने स्मार्टफोन का उपयोग कर उन कामों को कर लेते हैं।
भविष्य में टेक्नोलॉजी और अधिक तेजी से आगे बढ़ेगी जिससे हमारे काम और अधिक आसान होंगे। यदि आप इस फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं और कंप्यूटर या मोबाइल की दुनिया में कार्य करके अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
- W3Schools: W3Schools ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप फ्री में कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं जैसे HTML, CSS, Java, JavaScript, PHP, Python, C, C++, node, R, JS, SQL, MySQL, Mongo DB, XML, etc.यह वेबसाइट आपको फ्री में कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने का अवसर प्रदान करती है यदि इस प्रकार की लैंग्वेज और कोडिंग यदि आप सीखना चाहते हैं तो आप w3schools वेबसाइट पर जाकर यह आसानी से सीख सकते हैं। इस वेबसाइट पर इन सभी लैंग्वेज के बारे में पूरी जानकारी दी गई है और टुटोरिअल के साथ-साथ कोडिंग टेस्ट भी आप यहां पर ले सकते हैं और अपनी प्रतिभा को जान सकते हैं।
- Udemy: यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको अलग-अलग फील्ड के कोर्स प्राप्त होते हैं यदि आप ऑनलाइन कोर्स लेना चाहते हैं या वीडियो ट्यूटोरियल्स से सीखना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट से कोई भी कोर्स खरीद सकते हैं और वीडियोस के माध्यम से आसानी से सीख सकते हैं।इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन कोर्स मिलते हैं परंतु यह कोर्स लेने के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। बहुत सारे ऐसे कोर्स यहां पर मौजूद हैं जो आप फ्री में ले सकते हैं परंतु यदि आपको एक अच्छे शिक्षक से सीखना है तो आपको कोर्स खरीदना होगा।
- Youtube: यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको हर फील्ड से रिलेटेड सीखने को मिलता है। यदि आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब वीडियोस दोबारा ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं। यूट्यूब पर आपको बहुत सारे ऐसे शिक्षक मिल जाएंगे जो आपको अलग-अलग भाषाएं सिखाने में एक्सपर्ट हैं। आप किसी भी शिक्षक के चैनल को फॉलो कर सकते हैं और जिस भी लैंग्वेज को आप सीखना चाहते हैं आप यूट्यूब से आसानी से और फ्री में सीख सकते हैं।
- Offline: यदि आप किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को देखने के लिए ऑफलाइन माध्यम को चुनना चाहते हैं तो आप अपने आसपास किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट हो सर्च कर सकते हैं और वहां पर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोचिंग क्लास ले सकते हैं।
कंप्यूटर किस प्रकार से भाषाओं को समझता है?
कंप्यूटर हमारे द्वारा लिखी जाने वाली भाषा को नहीं समझता है। जब भी हम कंप्यूटर या मोबाइल में कुछ भी लिखते हैं तो वह प्रोसेसर में भेज दिया जाता है और कंपाइलर, असेंबलर और इंटरप्रेटर की मदद से उसे मशीनी भाषा में बदला जाता है जिससे कंप्यूटर समझता है। इसके पश्चात कंप्यूटर में उसके रिजल्ट दिखाता है।
और जिस भाषा को कंप्यूटर समझता है उसी भाषा को ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहा जाता है।
जरूर पढ़ें: