शनिवार, सितम्बर 23, 2023

SSC kya hota hai? एसएससी की पूरी जानकारी सरल हिंदी में

- Advertisement -

आपने बहुत सारे बच्चों को SSC की तैयारी करते हुए देखा होगा या सुना होगा। यदि आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है या आप ग्रेजुएट हैं तो कई लोगों को यह कहते सुना होगा कि आप SSC की तैयारी कर ले ताकि आपको सरकारी जॉब प्राप्त हो सके। और ऐसा सुनकर आपने जरूर सोचा होगा कि आखिर “SSC kya hota hai?”

आज हम यहां पर SSC के बारे में बात करेंगे और यहां पर आप समझेंगे कि SSC क्या है और किस प्रकार से आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं और किन किन विभागों में SSC द्वारा सरकारी विभागों के लिए चयन किया जाता है। इन सभी के साथ और अलग जानकारी भी इससे संबंधित आपको यहां पर मिलेगी।

SSC kya hota hai?

SSC kya hota hai
SSC kya hota hai?

SSC भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जिस का फुल फॉर्म Staff Selection Commision है। इस संगठन द्वारा भारत सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट में अलग-अलग पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती की जाती है।

आसान शब्दों में आप यह समझ सकते हैं कि SSC एक ऐसा संगठन है जो अलग-अलग डिपार्टमेंट में पदों की भर्ती के लिए आवेदन निकालता है और उन पदों की भर्ती यह संगठन करता है। यह संगठन केवल भारतीय सरकार के डिपार्टमेंट और ऑफिस के लिए भर्तियां निकालता है। इसी प्रकार से अलग-अलग राज्यों में भी अपने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बनाए हुए हैं जिसके तहत राज्य सरकारें भी भर्तियां निकालती है और पदों की भर्तियां उन संगठनों द्वारा की जाती है।

- Advertisement -

SSC द्वारा कई प्रकार की भर्तियां निकाली जाती हैं जिनमें से कुछ नीचे दी गई है:

  • SSC CGL – SSC सीजीएल में आपका स्नातक स्तर तक पास होना जरूरी है और इसमें उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को आयकर, उत्पाद शुल्क, एनआईए, सीबीआई, डाक, नारकोटिक्स जैसे अलग-अलग केंद्रीय सरकार के विभागों में पद दिए जाते हैं।
  • SSC CHSL – SSC सीएचएसएल परीक्षा में कम से कम 12वीं कक्षा पास करना जरूरी है जिसमें उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को डाटा एंट्री, जूनियर सचिवालय सहायक, छटनी सहायक, न्यायालय लिपिक, लोअर डिवीजन क्लर्क जैसे पद प्राप्त होते हैं।
  • SSC STENO – SSC स्टेनो द्वारा सरकारी विभागों में ग्रुप डी और ग्रुप सी के लिए पदों का चयन किया जाता है जिसमें यदि परीक्षार्थी SSC स्टेनोग्राफर की परीक्षा पास करता है तो उसे स्टेनोग्राफर का कार्य विभिन्न विभागों में दिया जाता है और इस परीक्षा को देने के लिए आपका कम से कम बारहवीं कक्षा का पास होना जरूरी है।
  • SSC GD CONSTABLE – SSC जीडी परीक्षा द्वारा कर्मचारी चयन आयोग सिपाहियों की भर्ती करता है जिसमें आपको लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक मापदंडों को भी पूरा करना होता है। इसके तहत कुछ पदों के लिए दसवीं कक्षा पास होना और कुछ पदों के लिए कम से कम 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
  • SSC CPO – SSC सीपीओ द्वारा कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन में भर्ती निकाली जाती है जिसमें उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को दिल्ली पुलिस, सीएबी एप, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल इत्यादि में नौकरी दी जाती है। इस परीक्षा में आपको कम से कम स्नातक स्तर की शिक्षा पास होना जरूरी है और कुछ पोस्ट के लिए आपसे ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की की जाती है।
  • SSC JE – SSC जेई में जूनियर इंजीनियर के लिए सिलेक्शन किया जाता है और इसमें उत्तीर्ण होने के पश्चात आपको सीडब्ल्यूसी, सीडब्ल्यूपीआरएस, बी आर ओ, एम एस, सीपीडब्ल्यूडी, एनटीआरओ, आदि विभागों में नौकरियां दी जाती है और इसके लिए आपको कम से कम स्नातक पास करना जरूरी है और इसमें इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री की मांग की जाती है।
  • SSC JHT – SSC जे एच डी द्वारा जूनियर हिंदी अनुवादक का चयन किया जाता है जिसमें आपको परीक्षा देने के लिए कम से कम हिंदी माध्यम से पोस्टग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसमें उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को अलग-अलग विभागों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर या सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर या फिर हिंदी प्राध्यापक आदि के पदों पर चयन किया जाता है।
  • SSC MTS – SSC एमटीएस में आपको परीक्षा देने के लिए कम से कम दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है और इस द्वारा अलग-अलग सरकारी विभागों में आपको चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, सफाईवाला, ऑपरेटर इत्यादि पर मिलते हैं।

यह SSC द्वारा निकाली गई भर्तियों के कुछ उदाहरण हैं जिनके अंतर्गत अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर्ताओं को चुना जाता है और भर्तियां पूर्ण की जाती है।

एसएससी की परीक्षा कौन दे सकता है?

एसएससी की परीक्षा यानी एसएससी द्वारा निकाले गए पदों के लिए परीक्षा देने के लिए आपको कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। इस विभाग द्वारा भारत सरकार के अलग-अलग ऑफिस और डिपार्टमेंट के लिए पदों पर सिलेक्शन की जाती है जहां आप का कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है और यह अलग-अलग पद पर निर्भर करता है कि उसमें किसी भी आवेदन करता कि कम से कम एलिजिबिलिटी बारहवीं कक्षा है या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन है।

सबसे पहले एसएससी द्वारा किसी भी पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है जिसमें शैक्षणिक योग्यता की मांग की की जाती है। एसएससी द्वारा ज्यादातर पदों के लिए आपका ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है परंतु कुछ पद ऐसे भी निकाले जाते हैं जहां पर कम से कम ट्वेल्थ पास होना जरूरी होता है।

- Advertisement -

शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ कुछ अलग क्राइटेरिया भी एसएससी द्वारा निर्धारित किए जाते हैं, जिनकी जानकारी उस पद के अनुसार उस पद से संबंधित नोटिफिकेशन दी जाती है।

ज़रूर पढ़ें: समान नागरिक संहिता – Uniform Civil Code in Hindi

SSC Exam के लिए Age Limit कितनी है?

एसएससी परीक्षा के लिए कम से कम आपकी आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। परंतु कुछ पद ऐसे भी होते हैं जहां पर अधिकतम वर्ष बढ़ा दिए जाते हैं और यह उस विभाग और पोस्ट की जरूरत के हिसाब से नोटिफिकेशन में बता दिया जाता है।

सभी पोस्ट के लिए एक समान की जाति और उन पोस्टों के लिए अलग-अलग आयु की मांग की जाती है। यदि आप किसी विशेष पद के लिए Age Limit के बारे में जानना चाहते हैं तो आप उस पद के लिए निकाला गया नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं जहां पर आपको आयु से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

SSC की ऑफिशियल वेबसाइट : https://ssc.nic.in/

एसएससी में कितनी सैलरी होती है?

एसएससी द्वारा अलग-अलग पदों के लिए चयन किया जाता है जिसमें अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और उम्र के परीक्षार्थियों को चुना जाता है और इनकी सैलरी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग होती है।

यह इस बात पर निर्भर करता है कि एसएससी की परीक्षा में पास होने के बाद किस पद के लिए आपका सिलेक्शन हुआ है और जिस प्रकार का सरकारी विभाग आपको मिलता है उस विभाग और पद के अनुसार ही आपको आपकी सैलरी और वेतन भत्ता इत्यादि मिलता है।

एसएससी Exam का Syllabus

ग्रुप डी और सी के लिए बारहवीं कक्षा के स्तर तक का सिलेबस होता है परंतु यह कहना और बताना मुश्किल है कि SSC की परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पर किस स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। यदि किसी पद के लिए ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन मांगी गई है तो उसी के अनुसार एग्जाम का सिलेबस और स्तर भी चुना जाता है।

SSC द्वारा जिनकी पदों का चुनाव होता है उन पदों के एग्जाम में अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से सिलेबस अलग होता है। परंतु सभी परीक्षाओं में गणित, रिजनी, अंग्रेजी और कुछ विशेष पोस्ट के लिए हिंदी विषय अनिवार्य होता है। इसके साथ साथ सामान्य ज्ञान के सवाल सभी तरह की परीक्षा में पूछे जाते हैं।

एसएससी Exam के लिए योग्यता

  • एसएससी एग्जाम देने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • भिन्न-भिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता उस पद पर निर्भर करती है, और किसी विशेष पद के लिए मांगी गई शैक्षणिक योग्यता होने पर ही आप एसएससी एग्जाम दे सकते हैं।
  • पदों के हिसाब से आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होती है। परंतु यदि आप आरक्षित श्रेणियों में आते हैं तो इससे अधिक आपको छूट मिल सकती है। यदि एसएससी एग्जाम के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपका आयु सीमा की मां को पूरा करना अनिवार्य है।

एसएससी एग्जाम को पास करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

  • नियमित अखबार पढ़ें और सामान्य ज्ञान की किताबें पढ़ने के साथ-साथ अपने ज्ञान को भी बढ़ाएं।
  • निर्धारित समय में परीक्षा देने का अभ्यास करें ताकि SSC एग्जाम में जो समय निर्धारित किया गया है उसमें आप सभी सवालों का जवाब दे सके।
  • SSC द्वारा निकाले गए पुराने पदों के क्वेश्चन पेपर को हल करें, और समय-समय पर उसकी तैयारी करते रहे।
  • SSC एग्जाम में नकारात्मक अंकन भी किया जाता है इसीलिए सही उत्तर का चयन करें।
  • गणित के सवालों को हल करने के लिए ट्रिक्स और शॉर्टकट और मेमोरी मेथड का इस्तेमाल कर समय-समय पर इसकी तैयारी करें।
  • जिस भी पद के लिए आपने आवेदन किया है उससे संबंधित सब्जेक्ट और एग्जाम से जुड़ी किताबें पढ़नी चाहिए।
  • सामान्य ज्ञान के साथ तत्कालीन ज्ञान यानी करंट अफेयर्स से संबंधित जानकारी भी आपको होनी चाहिए।
  • प्रतिदिन SSC एग्जाम के लिए कम से कम 5 से 10 घंटे पढ़ना चाहिए।
  • अपनी दिनचर्या का टाइम टेबल बना लें और उसमें पढ़ने का समय निर्धारित कर अलग-अलग विषयों को समय देना चाहिए।
  • जिस विषय में आप कमजोर हैं उस विषय की पढ़ाई कर उसमें ज्ञान बढ़ाना चाहिए। परंतु यदि समय कम है तो आप जिस विषय में अच्छे हैं उस विषय को और अधिक पढ़ें ताकि उसमें नंबर कटने की संभावना ना हो।
  • ग्रुप स्टडी करने से और एक दूसरे से सवाल पूछने और बताने से ज्ञान बहुत तेजी से बढ़ता है इसलिए ग्रुप स्टडी आपको अधिक सहायता कर सकती है।
  • सप्ताह में कम से कम एक बार आपको खुद का टेस्ट जरूर लेना चाहिए।

एसएससी द्वारा किन किन पदों के लिए नियुक्ति की जाती है?

  • Income tax inspector
  • Assistant audit officer
  • Inspector
  • Central excise inspector
  • Preventive Officer inspector
  • Assistant section officer
  • Assistant
  • Assistant enforcement officer
  • Postal inspector
  • Junior Satish tickle officer
  • Divisional accountant
  • Auditor
  • Data entry operator
  • Tax Assistant
  • Accountant
  • Junior Accountant
  • Senior secretary eight assistant
  • Compiler
  • Postal Assistant
  • Lower division clerk
  • Junior secretary eight assistant
  • Court Clerk
  • Inspector
  • Constable
  • Sub-inspector
  • Mechanical junior engineer
  • Civil junior engineer
  • Naval quantity assurance mechanical junior engineer
  • Naval quantity assurance electrical junior engineer
  • Junior engineer electrical
  • Quality surveying and contract junior engineer
  • Stenographer
  • Junior Hindi translator
  • Senior Hindi translator
  • Peon
  • Daftary
  • Operator
  • Hindi Teacher

कि आपको एसएससी क्या है और एसएससी की परीक्षा कौन दे सकता है और उससे संबंधित सभी जानकारी मिल गई होंगी। यदि आप SSC से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। यदि आप किसी विशेष पद के बारे में पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप उस पद से संबंधित नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें यदि नहीं तो आप हमें लिख सकते हैं। आपके कमेंट का इंतजार रहेगा। धन्यवाद!


पढ़ें:

Rashvinder
Rashvinder
मैं Rashvinder Narwal टेक्निकल फील्ड में एक्सपर्ट हूं और कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ SEO में भी एक्सपर्टीज रखता हूं। मैं हमेशा जनरल नॉलेज और ज्ञानवर्धक टॉपिक्स के साथ ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी रिसर्च करता रहता हूं और उससे संबंधित लेख इस वेबसाइट पर पब्लिश करता हूं। मेरा मकसद हिंदी डाटा वेबसाइट पर सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है।
- Advertisement -

सम्बंधित जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ज़रूर पढ़ें

नवीनतम