शादी के बाद हर महिला के मन में वैवाहिक जीवन से जुड़े बहुत सारे सवाल उठते हैं, जिनका जवाब जानने के लिए वो उत्सुक होती हैं। उन सब प्रश्नों में एक प्रश्न यह भी होता है की प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे किया जाए। वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनसे बिना मेडिकल चेक अप करवाए, घर बैठे बैठे ही प्रेगनेंसी को टेस्ट किया जा सकता है।
प्रेगनेंसी टेस्ट करने के सब तरीकों में से एक है कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट करना। जो महिलाएं घर पर बैठे बैठे ही अपनी प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहती हैं, उनको इस लेख के माध्यम से बताया जा रहा है की (Colgate se pregnancy test kaise karen) कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं।
प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण
हर महिला को इन लक्षणों की जानकारी होनी अति आवश्यक है, क्योंकि गर्भावस्था महिला के जीवन का एक नाजुक मोड होता है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही माँ और बच्चे के जीवन के लिए बहुत खतरनाक हो सकती है। शायद यह बात हर महिला को पता होगी की पीरियड्स समय पर नहीं आना प्रेग्नेंसी का पहले सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है, लेकिन कई बार किसी और कारणों से भी ऐसा हो सकता है। इसलिए आपको प्रेग्नेंसी के सब लक्षणों का पता होना जरूरी है।
हर महिला को प्रेग्नेंसी की किसी भी घरेलू तरीके से जांच करने के साथ – साथ, प्रेग्नेंसी के लक्षणों को महसूस होते ही डॉक्टर से अवश्य संपर्क करना चाहिए।
ज़रूर पढ़ें: नाईट फॉल कैसे रोके – फ़ायदे और नुक़सान
प्रेग्नेंसी के निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:-
- सिर में दर्द होना।
- थकान महसूस होना।
- उल्टी आना।
- योनि से रक्त का रिसाव।
- पेशाब का बार बार आना।
- स्वभाव में बदलाव।
- कुछ खट्टा खाने की तीव्र इच्छा होना।
- स्तन में संवेदनशीलता महसूस होना।
कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने की विधि
- हमें इस विधि से टेस्ट करने के लिए जरूरत पड़ेगी एक डिस्पोज़ेबल ग्लास, सुबह का पहला मूत्र (Urine) और कोलगेट सफ़ेद टूथपेस्ट की।
- डिस्पोज़ेबल ग्लास में अपना सुबह का पहला मूत्र डाल दें।
- अब इसमें एक चम्मच कोलगेट टूथपेस्ट को डालकर मिला दें।
- अब इस मिश्रण से निम्नलिखित दो तरह के संकेत अगर दिखें तो समझ जाएँ की आप प्रेग्नेंट हैं:-
-
- अगर मूत्र में कोलगेट टूथपेस्ट को मिलाने के बाद उसका रंग नीला हो जाता है।
- अगर बहुत सारे झाग एक साथ एकत्रित हो जाने पर।
- अगर ऊपर लिखे हुए कोई संकेत आपको ना दिखें या फिर मूत्र ओर कोलगेट टूथपेस्ट के मिश्रण में कोई बदलाव ना दिखें तो समझ जाएँ की आप प्रेग्नेंट नहीं हैं।
कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे काम करता है?
जब हम सुबह के पहले मूत्र में कोलगेट टूथपेस्ट मिलाते हैं तो यह मूत्र के साथ रियक्ट करता है। या तो इस मिश्रण में झाग बनते हैं या फिर इसका रंग नीला हो जाता है। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कैल्सियम कार्बोनेट और अमीनो एसिड आपस में रियक्ट करते हैं। जब महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसके मूत्र (Urine) में HCG (Human Chorionic Gonadotropin) नामक हारमोन भी आना शुरू हो जाता है।
क्योंकि जब महिला प्रेनेंट होती है तो इस स्थिति में ही HCG हॉरमोन महिला के शरीर में बनना शुरू हो जाता है, और सुबह के समय के पहले मूत्र में यह हॉरमोन सबसे ज्यादा आता है। HCG हॉरमोन के अंदर अमीनो एसिड मौजूद होता है, जो की कोलगेट टूथपेस्ट के अंदर मौजूद कैल्सियम कार्बोनेट के साथ रियक्ट करता है, जिससे हमें महिला की प्रेग्नेंसी का पता लग जाता है।
इस तरह कि गई प्रेग्नेंसी की जांच का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, ना ही ऐसा कोई शोध है जिससे यह प्रमाणित किया जा सके की इस तरह किया गया टेस्ट सही परिणाम देता है। इसलिए घर पर इस तरीके से टेस्ट करने के बाद डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।
जानें: वियाग्रा टेबलेट कैसे use करें? सभी जानकारी
ध्यान देने योग्य बातें
कॉलगेट से प्रेग्नेंसी टेस्ट करते समय निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें:-
- कॉलगेट से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए उपयोग में आने वाली हर सामग्री की साफ सफाई का ध्यान रखें, अगर वह पूरी तरह साफ नहीं होगी तो परिणाम उचित नहीं आ पाएगा।
- कॉलगेट से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने से पहले पानी नहीं पीना चाहिए, क्योंकि पानी ज्यादा पीने से मूत्र पतला हो जाता है। जिसके कारण स्टिक परिणाम प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
- इस टेस्ट के लिए सुबह के पहले मूत्र को ही सेंपल के रूप में उपयोग करें।
- टेस्ट करने से लगभग ढाई से तीन घंटे पहले तक का मूत्र रोक के रखें, इससे स्टिक परिणाम प्राप्त करने के अवसर बढ़ जाते हैं।
- अगर कॉलगेट से प्रेग्नेंसी टेस्ट का परिणाम नेगेटिव आता है तो दोबारा टेस्ट करने के लिए 72 घंटे का इंतजार करें, उसके बाद दोबारा टेस्ट करें।
- अगर पीरियड्स आने बंद हो जाएँ और यह टेस्ट करने के बाद परिणाम भी नेगेटिव आएँ तो तुरंत डॉक्टर से सलाह करें और गर्भधारण की पुष्टि करें।
- कॉलगेट से प्रेग्नेंसी टेस्ट का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, जरूरी नहीं है की टेस्ट का परिणाम HCG हॉरमोन के कारण ही पोसिटिव आया हो। इसलिए आपको यह सुझाव दिया जाता है की एक बार डॉक्टर के पास जाकर मेडिकल चेक अप अवश्य करवाएँ।
प्रेगनेंसी टेस्ट करने के अन्य घरेलु तरीके
- साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट करना।
- चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट करना।
- ब्लिच से प्रेगनेंसी टेस्ट करना।
- विनेगर से प्रेगनेंसी टेस्ट करना।
- डेटोल से प्रेगनेंसी टेस्ट करना।
- काँच के ग्लास से प्रेगनेंसी टेस्ट करना।
निष्कर्ष
इस तरह किए गए घरेलू तरीके से टेस्ट के कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं, और ना ही कोई ऐसा शोध उपलब्ध है जिससे यह प्रमाणित किया जा सकता हो की यह टेस्ट स्टिक, उचित और सही परिणाम देता है। इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि, गर्भधारण की पुष्टि करने के लिए डॉक्टर से परामर्श करें और मेडिकल जांच अवश्य करें।
कॉलगेट से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने से पोसिटिव परिणाम आने के बावजूद भी डॉक्टर से जांच करवाएँ क्योंकि इस तरह से किए गए टेस्ट का परिणाम बिना HCG हॉरमोन के साथ रिएक्शन से भी आ सकता है। मूत्र में यूरिक एसिड (Uric Acid) भी होता है, जिसके साथ कोलगेट टूथपेस्ट में मौजूद कैल्सियम कार्बोनेट रियक्ट कर सकता है।
इसलिए इस टेस्ट पर 100 प्रतिशत विश्वास के साथ यह नहीं कहा जा सकता की यह स्टिक परिणाम ही देगा, इसलिए आप डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।